Raja Raghuvanshi Murder: पत्नी सोनम और प्रेमी पर हत्या की साजिश का आरोप

सोनम के भाई का दावा राज कुशवाहा को राखी बांधती थी सोनम,राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपी 8 दिन की रिमांड पर,

Raja Raghuvanshi Murder : राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर पुलिस के द्वारा रिमांड की मांग किए जाने पर कोर्ट के द्वारा सभी आरोपियों को 8 दिन के रिमांड के लिए पुलिस को सोपा गया है। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए राज कुशवाहा, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी, आकाश राजपूत, आनंद कर्मी और विशाल चौहान को कोर्ट के द्वारा 8 दिन के पुलिस रिमांड पर ले जाने की मांग को अनुमति दी गई है।

हत्या के को लेकर इन सभी से पुलिस पूछताछ करेगी। यह भी संभावना जताई जा रही है कि पुलिस घटना के बारे में जानकारी को लेकर आरोपियों को आमने-सामने कर सकती है।

घटना का सीन रीक्रिएट करायेगी पुलिस

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को कोर्ट के द्वारा रिमांड पर सौंप देने के बाद मेघालय पुलिस इन आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर सीन रीक्रिएट करायेगी। पुलिस के द्वारा राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर लगातार इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मेघालय के शिलांग की पहाड़ियों में हुई राजा रघुवंशी की हत्या का सीन रीक्रिएट किए जाने पर घटना को लेकर खुलासा होने की उम्मीद है।

भाई ने बहन के लिए मांगी मौत की सजा

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून यात्रा के दौरान मेघालय के शिलांग में हत्या हो जाने के बाद से लगातार चर्चा में आई सोनम रघुवंशी के भाई ने राजा रघुवंशी की मां से मुलाकात करने के बाद कहा कि उसकी बहन इस मामले में दोषी है और उसे मौत की सजा मिलनी चाहिए। सोनम रघुवंशी के भाई ने राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी से मुलाकात करते हुए यह बात कही। इससे पहले भी सोनम रघुवंशी के भाई ने कहा था कि वह सोनम से एक बार मुलाकात करते हुए उसका पक्ष जानना चाहता है। अगर वह इस मामले में दोषी साबित हो तो उसे फांसी की सजा दे देना चाहिए वह इसके बाद कभी भी सोनम की शक्ल नहीं देखना चाहेगा।

सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने यह भी दावा किया है कि जिस राज कुशवाहा को सोनम रघुवंशी का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है उसे राज कुशवाहा को सोनम रघुवंशी राखी बांधती थी। सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा के बीच किसी तरह का अफेयर नहीं था। सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने यह भी कहा कि राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। गोविंद रघुवंशी राजा रघुवंशी की मां से मिलने के बाद भावुक नजर आया और वह राजा की मां से गले लगा कर रोता रहा।

नए कप्तान के साथ नए युग की शुरुआत आज से, भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला आज से

Sonam Raghuvanshi की गिरफ्तारी से राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा मोड़, भाई  ने फांसी की मांग की, हत्या के राज़ से उठ सकता है पर्दा।

सोनम नहीं राज कुशवाहा था राजा की हत्या का मास्टरमाइंड, मेघालय पुलिस ने पूछताछ के बाद किया खुलासा

SCO बैठक में हिस्सा लेने चीन जाएंगे भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

2 जून को मिला था राजा का शव

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या हो जाने के बाद 2 जून को उसका सब मेघालय के शिलांग की पहाड़ियों में मिला था। राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने मेघालय गया था। सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की शादी 11 MAY को संपन्न हुई थी इसके बाद दंपति 21 MAY को हनीमून मनाने शिलांग पहुंचे थे। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मिल जाने के बाद उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का कोई सुराग नहीं लगा था। राजा की हत्या के लगभग 17 दिन बाद उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक होटल पर अचेत अवस्था में मिली थी।

Raja Raghuvanshi Murder: पत्नी सोनम और प्रेमी पर हत्या की साजिश का आरोप
Raja Raghuvanshi Murder: पत्नी सोनम और प्रेमी पर हत्या की साजिश का आरोप
राजा की हत्या में सोनम का प्रमुख रोल

मीडिया में लगातार चर्चा का विषय बना राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का रोल अहम माना जा रहा है। यह बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करने की साजिश रची थी। राजा की पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। इन दोनों के अलावा इस घटना में तीन अन्य व्यक्ति भी शामिल थे। मेघालय में सोनम रघुवंशी लगातार प्लान के मुताबिक अपनी लोकेशन दूसरे व्यक्तियों को देती रही थी।

सेल्फी के बहाने धक्का देकर मारने की थी साजिश

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले को लेकर लगातार पूछताछ कर रही मेघालय पुलिस के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि पूछताछ में यह सामने आया है सोनम रघुवंशी प्लान के मुताबिक राजा रघुवंशी को सेल्फी लेने के बहाने दुर्गम क्षेत्र में लेकर जाएगी और धक्का देकर राजा की हत्या कर दी जाएगी। हालांकि किसी कारण से यह प्लान सफल नहीं हो पाया और बाद में उन्होंने दूसरे प्लान के तहत राजा रघुवंशी की हत्या की। अपने पति की हत्या करने के बाद सोनम रघुवंशी अपने साथियों के साथ वहां से निकालकर दूसरे स्थान के लिए रवाना हो गई। इसके बाद राजा रघुवंशी की पत्नी लगभग 17 दिन बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी।

अपने पति की साथियों के साथ मिलकर हत्या कर देने के बाद सोनम रघुवंशी ट्रेन के द्वारा इंदौर पहुंची थी। इंदौर पहुंचने के बाद सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची थी। उसने वहां से अपने भाई को फोन पर घटना के बारे में जानकारी दी। सोनम रघुवंशी के परिवार के द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस ने सोनम रघुवंशी को होटल से गिरफ्तार किया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि सोनम रघुवंशी पुलिस को होटल के बाहर अचेत अवस्था में मिली थी। गिरफ्तार किए जाने के बाद मेघालय पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों को शिलांग लेकर पहुंची।

सोनम के पिता की दुकान पर नौकरी करता था राज कुशवाह

राजा रघुवंशी की हत्या में अहम भूमिका निभाने वाला सोनम रघुवंशी का बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा सनम के पिता की दुकान पर ही नौकरी करता था। इसी के माध्यम से सोनम और राज की जानकारी हुई थी। राजा रघुवंशी की हत्या हो जाने के बाद राज कुशवाहा उसके अंतिम संस्कार में भाग लेने भी पहुंचा था। सोनम रघुवंशी के परिवार को अभी भी यह विश्वास नहीं हो पा रहा है कि राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था। परिवार के लोगों का कहना है कि दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं था और राज कुशवाहा सोनम को बहन की तरह मानता था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *