Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में मौत का शिकार हुए सैकड़ो लोगों की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है| विमान हादसे में मारे गए लोगों के शरीर पूरी तरह से जल चुके थे| उनकी पहचान करने के लिए लगातार डीएनए जांच की जा रही है| अभी तक सिर्फ तीन लोगों की पहचान होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को दिया जा सका है जबकि अन्य सभी को लेकर डीएनए जांच जारी है|

शवों के लिए बनाए जा रहे ताबूत
विमान हादसे में मृतकों की संख्या अधिक होने के कारण ताबूतों की संख्या कम पड़ गई| इसे देखते हुए लगभग 170 ताबूत बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं| अन्य स्थानों से भी ताबूत अहमदाबाद मंगाई जा रहे हैं| अहमदाबाद विमान हादसे में विमान में यात्रा कर रहे 242 यात्रियों में से सिर्फ एक यात्री ही जिंदा बचा है जबकि 241 यात्री मौत का शिकार हो चुके हैं| इनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल है| विमान हादसे में यात्रियों के शव पूरी तरह जल जाने के कारण उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है और लगातार डीएनए जांच के माध्यम से शवों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है|
‘भाई के जाने से बदल गया सब कुछ’, फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह की पुण्यतिथि पर भावुक हुई बहन
नहीं थम रहा ईरान और इजराइल का संघर्ष, 48 घंटे से जारी है दोनों देशों में हमले
अमेरिका में आज आयोजित होगी मिलट्री परेड, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जन्मदिन भी आज
अमेरिका का पाकिस्तान को लेकर रवैया ठीक नहीं- कांग्रेस, कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग
एयर इंडिया कर रहा विमान की जांच
अहमदाबाद में भीषण हादसा हो जाने के बाद डीजीसीए के द्वारा जारी किए गए आदेशों की पालना में एयर इंडिया अपनी फ्लीट में शामिल विमानों की लगातार जांच कर रहा है| एयर इंडिया के द्वारा बोइंग ड्रीमलाइनर 787 विमान की विभिन्न जांच की जा रही है| कुछ विमान की जांच पूरी की जा चुकी है जबकि लगभग 25 विमान की जांच होना अभी भी बाकी बताया जा रहा है| हादसा होने के बाद डीजीसीए ने यह निर्देश जारी किए थे कि किसी भी उड़ान से पहले विमान की विभिन्न जांच पूरी की जाएगी| जांच नहीं हो पाने की स्थिति में वह विमान उड़ान नहीं भर पाएगा| एयर इंडिया एयरलाइन की बात की जाए तो उसके पास वर्तमान में साथ बोइंग 787- 9 और 26 बोइंग 787- 8 विमान मौजूद हैं|
हादसे में 275 लोगों की हो चुकी है मौत
अहमदाबाद में हुए भीषण हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है जबकि सैकड़ो लोग घायल बताए जा रहे हैं| हादसे में मौत का शिकार हुए लोगों में 241 वह लोग शामिल है जो विमान में यात्रा कर रहे थे| विमान में यात्रा कर रहे कल 242 लोगों में से सिर्फ एक यात्री रमेश विश्वास कुमार ही जीवित बचे थे| यात्रियों के अलावा विमान के चालक दल के 10 सदस्य और दो पायलट भी इस हादसे में जान गँवा चुके हैं| अहमदाबाद में विमान जिस बिल्डिंग से टकराया था वह सिविल अस्पताल के डॉक्टर का हॉस्टल था| जिस वक्त विमान इमारत से टकराया उस वक्त इमारत में डॉक्टर लंच कर रहे थे| इमारत में रह रहे लोगों में भी 35 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में मारे गए मृतकों में पांच डॉक्टर और अन्य स्टाफ शामिल है।
हादसे के कारणों की लगातार हो रही जांच
विमान हादसे के कारण जानने की कोशिश लगातार विभिन्न एजेंटीयों के द्वारा की जा रही है| अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर कई एजेंसी अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं| इमारत की बिल्डिंग पर ब्लैक बॉक्स के मिल जाने के बाद विमान हादसे के प्रमुख कारण जानने में सहायता मिलेगी| ब्लैक बॉक्स ऑरेंज कलर का एक उपकरण होता है जो तेज आग और पानी में भी नष्ट नहीं हो पाता है| इसकी माध्यम से विभिन्न विमान हादसों के कारणों का पता लगाया जाता है| अपनी विशेषताओं के कारण ब्लैक बॉक्स लंबे समय तक पानी में गिरे रहने के बाद भी नष्ट नहीं होता है और पानी में यह विशेष तरंग छोड़ता है जिससे इसका पता लगाना आसान हो जाता है| ब्लैक बॉक्स में पायलट तथा अन्य चालक दलों के द्वारा आपस में की गई बातचीत की रिकॉर्डिंग हो जाती है जिससे विमान हादसे के कारण सामने आ पाते हैं|
विमान कंपनी ने की थी मृतकों की सहायता की घोषणा
अहमदाबाद में विमान हद से में जान गंवाने वाले लोगों को विमान कंपनी की तरफ से आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी| कंपनी विमान हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिवार को एक-एक करोड़ सहायता राशि प्रदान करेगी जबकि जिस इमारत से टकराकर विमान क्षतिग्रस्त हुआ था उस इमारत की मरम्मत भी कंपनी के द्वारा कराई जाएगी| डीजीसीए के निर्देश मिल जाने के बाद कंपनी भविष्य में ऐसे हादसों से मुक्ति पाने के लिए विमान की बनावट तथा अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर कार्य कर रही है|
उड़ान के कुछ समय बाद ही क्रैश हो गया था विमान
अहमदाबाद में यह विमान हादसा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ दिनों बाद ही हो गया था| अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान लड़खड़ा गया और वह इमारत से जा टकराया जिसमें विमान में यात्रा कर रहे 241 लोगों की मौत हो गई थी| हादसे का शिकार हुआ विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था| विमान हादसे में गुजरात के दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का भी निधन हो गया था| वह अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे|
हादसे में मृतकों की संख्या ज्यादा होने के कारण प्रशासन की तरफ से सैकड़ो एंबुलेंस वाहनों को स्टैंड बाय रखा गया है| स्टैंड बाय रखी गई वाहनों में एंबुलेंस के साथ-साथ अन्य वाहन भी शामिल हैं| डीएनए जांच के द्वारा जैसे-जैसे मृतकों की पहचान की जा रही है उसी के साथ संबंधित परिजनों को पार्थिव शरीर सौंपा जा रहा है| मृत व्यक्तियों को प्रशासन की तरफ से डेथ सर्टिफिकेट भी जारी किया जा रहा है|