Modi China Visit: पीएम मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन दौरे पर रहेंगे, शंघाई सहयोग संगठन समिट में शामिल होंगे और राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।

G7 सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए आभारी – मोदी, कनाडा के प्रधानमंत्री से मोदी की मुलाकात

Modi Canada Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कनाडा दौरे के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री से मुलाकात की है| भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा जी सेवन सम्मेलन में शामिल होने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय मुलाकात की| इस दौरान भारत और कनाडा के बीच संबंधों को लेकर दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने बातचीत की है | इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री के द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जी7 सम्मेलन में शामिल होने पर उनका स्वागत किया|

सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए आभारी – मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G7 सम्मेलन के लिए आमंत्रित करने को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया है| उन्होंने कहा कि भारत को G7 सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए मैं उनका आभारी हूं| उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे 2015 के बाद एक बार फिर कनाडा आने का मौका मिला है| कनाडा के लोगों से जुड़ने का अवसर मुझे एक बार फिर प्राप्त हुआ है।

Modi Canada Visit के दौरान PM मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बातचीत, G7 सम्मेलन में आतंकवाद व सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा।
Modi Canada Visit के दौरान PM मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बातचीत, G7 सम्मेलन में आतंकवाद व सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा।

आपको बता दे की G7 सम्मेलन में शामिल होने को लेकर कुछ दिनों पहले कई तरह की अटकले लगाई जा रही थी| सम्मेलन के कुछ दिन पहले तक भारत को निमंत्रण नहीं मिलने की चर्चा चली थी| इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री के द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन पर आमंत्रित किया गया था। खालिस्तान समर्थकों के विरोध के कारण भारत को निमंत्रण देने में देरी होना बताया जा रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री से हुई द्विपक्षीय मुलाकात के बाद मोदी ने भारत और कनाडा के संबंधों को महत्वपूर्ण बताया है।

मोदी ने की वर्ल्ड लीडर्स से मुलाकात

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा G7 सम्मेलन में शामिल होने के साथ-साथ इस सम्मेलन में शामिल होने आए दूसरे देशों के वर्ल्ड लीडर्स से मुलाकात की गई| नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के साथ-साथ जर्मन चांसलर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैंग्रो, मेक्सिको की राष्ट्रपति, ऑस्ट्रेलिया के पीएम, दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति, और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से मुलाकात की|

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले जी7 सम्मेलन की बैठक को बीच में छोड़कर ही अमेरिका के लिए रवाना हो गए थे| ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष के कारण डोनाल्ड ट्रंप जी  सेवन सम्मेलन से जल्दी चले गए। G7 सम्मेलन के बाद हुए फोटो सेशन में भी भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा हिस्सा लिया गया।

ट्रंप के बाद अब कनाडा से जल्दी निकलेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेन्स्की  

कनाडा में चल रहे G7 सम्मेलन में शामिल होने आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा कनाडा से जल्दी ही वापस अमेरिका लौट जाने के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है| बताया जा रहा है कि कनाडा यात्रा पर आए यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जैलेन्स्की  भी कनाडा से जल्दी ही निकलने वाले हैं|

यूक्रेन के राष्ट्रपति के पहले कुछ अलग कार्यक्रम तय किए गए थे लेकिन अब वह इन कार्यक्रमों को छोड़कर स्वदेश के लिए निकल रहे हैं| आपको बता दे रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है| कई सालों से जारी रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर G7 सम्मेलन में भी चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है|

आतंकवाद को लेकर एकजुट है भारत और कनाडा

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा के प्रधानमंत्री से मुलाकात होने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री ने बयान देते हुए कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत और कनाडा एकजुट है| दोनों देश इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे उन्होंने यह भी कहा भारत और कनाडा दोनों मिलकर सुरक्षा ऊर्जा आदि मुद्दों को हल करने की कोशिश करेंगे

G7 सम्मेलन में शामिल होने आए विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाकात करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की| इटली की प्रधानमंत्री ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत और इटली के बीच गहरी दोस्ती है| इसके जवाब में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए लिखा कि मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं|

उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लोगों के और फायदे के लिए भारत और इटली की दोस्ती मजबूत होती जाएगी| कनाडा की यात्रा पर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री के साथ भी विचार विमर्श करते हुए नजर आए| सोशल मीडिया पोस्ट पर नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत और जापान लंबे समय से अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्षीय संबंध को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है|

चार दिन की विदेश यात्रा पर नरेंद्र मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन की विदेश यात्रा पर गए हुए हैं| नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा की शुरुआत में साइप्रस पहुंचे थे जहां पर उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर चर्चा की| साइप्रस के द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से पुरस्कृत किया गया था| साइप्रस यात्रा के बाद मोदी जी सेवन सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंचे|

एक बार फिर हमले तेज करेगा इजरायल, इसराइल के प्रधानमंत्री ने कि अमेरिकी राष्ट्रपति से बात

इजराइल के खिलाफ ईरान ने किया जंग का ऐलान, लगातार 6 दिन से जारी है संघर्ष

मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान

लंबे ट्रेड वॉर के बाद अमेरिका चीन ने किया ट्रेड डील का ऐलान

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कनाडा के प्रधानमंत्री के द्वारा फोन पर G7 सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया था जिसके लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा पहुंचने पर कनाडा के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया| लंबे समय से भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव चल रहा था| खालिस्तान समर्थक की हत्या के मामले में कनाडा सरकार के द्वारा भारत पर लगाए गए आरोप  के बाद दोनों देशों के बीच दूरी पैदा हो गई थी| दोनों देशों के प्रधानमंत्री की मुलाकात के बाद इस दूरी के काम होने की उम्मीद जताई जा रही है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *