India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया। भारत के द्वारा दिए गए लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने एक आसान जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1 – 0 से आगे हो गई है।
पांच विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य
टीम इंडिया के द्वारा इंग्लैंड की टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के बाद 371 रन का टारगेट दिया गया । इतिहास को देखते हुए भारतीय टीम के द्वारा दिए गए लक्ष्य को मजबूत माना जा रहा था लेकिन इंग्लैंड की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने के कारण टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। 371 रन के टारगेट को इंग्लैंड की टीम ने पांच विकेट होकर हासिल कर लिया। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 149 रन बनाने वाले बेन डकेत को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
वैश्विक तनाव के बीच आज से शुरू होगा नाटो का समिट
लंबे समय नहीं चल सका ईरान- इजरायल के बीच सीजफायर
अमेरिकी हमले के बाद ईरान रोक सकता है तेल गैस का रास्ता, ईरान ने भी तेज किये हमले
125 एयरक्राफ्ट से अमेरिका ने किया था ईरान पर हमला, ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर किए थे हमले
डकेट ने खोली शानदार शतकीय पारी
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती हुए भारतीय टीम के द्वारा पहली पारी में 471 रन बनाए गए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम के द्वारा 465 रन बनाए गए। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी में 6 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के द्वारा 364 रन बनाए गए। एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड के लिए भारत के द्वारा दिया गया लक्ष्य काफी मुश्किल होगा लेकिन इंग्लैंड की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेन डकेट ने सतकीय पारी खेली।
बेन डकेट के द्वारा दूसरी पारी में 149 रनों का योगदान दिया गया। बेन डकेट और सलामी बल्लेबाज जैक क्रोलि ने इंग्लैंड के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। उनके अलावा इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने भी अर्धशतक लगाया। बेन डकेट को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
खराब गेंदबाजी और फील्डिंग से हारी टीम इंडिया
भारत के द्वारा 371 रन बनाने के बाद ऐसा माना जा रहा था की टीम इंडिया अपने गेंदबाजों के दम पर यह मैच जीत लेगी लेकिन भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन चौथी पारी में खास नहीं रहा। इंग्लैंड के बल्लेबाज आसानी से भारत के गेंदबाजों की धुनाई करते दिखे। दूसरे पारी में भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्ण ने दो-दो विकेट प्राप्त की है जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट प्राप्त किया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत के गेंदबाज न सिर्फ विकेट प्राप्त नहीं कर पाए बल्कि उन्होंने रन भी खूब लुटाए। पहली पारी में शानदार 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को दूसरी पारी में एक भी विकेट प्राप्त नहीं हो सका।
इंग्लैंड के ओपनर ने दी शानदार शुरुआत
471 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्रोलि और बेन डकेट ने शानदार शुरुआत टीम को दी। दोनों बल्लेबाजों के द्वारा शानदार बल्लेबाजी की गई जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम का पहला विकेट 188 रन पर गिरा। मजबूत शुरुआत हो जाने का फायदा इंग्लैंड की टीम को मिला और इंग्लैंड की टीम ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।
पहले विकेट के लिए मजबूत साझेदारी इंग्लैंड की टीम के द्वारा किए जाने के बाद भारतीय गेंदबाज इस मुकाबले से लगभग बाहर ही नजर आए। हालांकि शार्दुल ठाकुर के द्वारा लगातार दो विकेट प्राप्त कर लिए जाने के बाद एक बार फिर उम्मीद जगी थी लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के द्वारा इसके बाद सतर्क होकर बल्लेबाजी की गई।

2 जुलाई से होगा दूसरा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के द्वारा 5 विकेट से भारत को हराया गया है। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच 2 जुलाई से शुरू होने वाले मुकाबले में इंग्लैंड की कोशिश एक और जीत दर्ज करते हुए सीरीज में भारत को मजबूत बनाना होगा। दूसरी तरफ टीम इंडिया जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी ताकि सीरीज में बराबरी की जा सके।
भारत ने गांव में कई मौके
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले मुकाबले में भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में केएल राहुल, ऋषभ पंत, कप्तान गिल और यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाए लेकिन इस मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग काफी खराब नजर आई। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए। लेकिन कुछ मौके बने तो टीम इंडिया की फील्डिंग काफी खराब रही। टीम इंडिया ने इस मैच में कई कैच छोड़े जिसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा है। आने वाले मुकाबले में टीम इंडिया अपनी इस कमी को दूर करते हुए सीरीज में बराबरी की कोशिश करेगी।