Raja Raghuvanshi Murder : चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा के द्वारा पहली बार एक दूसरे से प्रेम संबंध होने की बात को स्वीकार किया गया है। मेघालय पुलिस के द्वारा लगातार राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल आरोपियों से गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से की जा रही पूछताछ के बाद एक के बाद एक इस मामले को लेकर कड़ी जुड़ती हुई नजर आ रही है।
राज कुशवाहा से थे सोनम के अवैध संबंध
राजा रघुवंशी की हत्या हो जाने के बाद लगातार यह आशंका जताई जा रही थी कि इस हत्या में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के अतिरिक्त अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं। राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी आपस में एक दूसरे को दूसरे लोगों के सामने भाई-बहन के रूप में प्रस्तुत करते थे लेकिन इन दोनों के बीच अवैध संबंध होने की बात सामने आ रही है। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पहली बार उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ने एक दूसरे से प्रेम प्रसंग होने की बात को स्वीकार किया है।
दिलजीत की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस होने से विवाद, ट्रेलर जारी के बाद लगातार जारी है विरोध
भारत नहीं बदलेगा अपनी योजना – गौतम गंभीर, पहले मैच में इंग्लैंड से हारा था भारत
अमेरिकी हमले के बावजूद सुरक्षित ईरान का परमाणु जखीरा, अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा
धाँधली के आरोपों पर राहुल गांधी को चुनाव आयोग का बुलावा
राज कुशवाहा सोनम रघुवंशी के पिता की दुकान पर नौकरी करता था। पिता की दुकान पर नौकरी करते हुए ही राज कुशवाहा की जानकारी सोनम रघुवंशी से हुई थी। इसके बाद लगातार दोनों एक दूसरे के करीब आते गए। दुनिया को राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी अपने ऊपर किसी भी तरह का शक नहीं होने देने के लिए भाई बहन की तरह व्यवहार करते थे। बताया जाता है कि सोनम रघुवंशी राज कुशवाहा को राखी भी बांधती थी।
एसआईटी ने बरामद की सोनम की अवैध पिस्तौल
राजा रघुवंशी की हत्या कर देने के बाद लगातार पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है। SIT के द्वारा सोनम रघुवंशी की अवैध पिस्तौल को जप्त कर लिया गया है। SIT के द्वारा जिस पिस्टल को बरामद किया गया है उस पिस्टल को एक नाली से बरामद किया गया है। इसी के साथ-साथ एक बिल्डिंग ठेकेदार के घर के बाहर खड़ी कार से भी ₹100000 बरामद किए गए हैं। पुलिस लगातार सोनम रघुवंशी के लैपटॉप की जांच कर रही है। पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि सोनम रघुवंशी के लैपटॉप में राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़े और भी सबूत सामने आ सकते हैं। इसी के साथ-साथ राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में किए गए विभिन्न लेनदेन का हिसाब भी सोनम रघुवंशी के लैपटॉप में मिल सकता है।
सोनम के भाई ने कि वकीलों से अपील
राजा रघुवंशी की हत्या कर देने के बाद से लगातार सोनम रघुवंशी के भाई के द्वारा अपनी बहन सोनम को लेकर बयान दिए जा रहे हैं। पहली बार सोनम रघुवंशी के उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिलने के बाद सोनम रघुवंशी के भाई ने कहा था कि मैं एक बार उनसे मिलकर उनका पक्ष जानना चाहता हूं। यदि सोनम रघुवंशी इस मामले में आरोपी है तो उसे फांसी की सजा दे देनी चाहिए।

मैं उसकी इसके बाद शक्ल तक नहीं देखूंगा। एक बार फिर सोनम रघुवंशी के भाई ने राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपी अपनी बहन सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, आकाश, आनंद और विशाल को लेकर वकीलों से अपील करते हुए कहा गया है कि यह सभी आरोपी हत्याकांड में शामिल थे। इनके द्वारा किया गया अपराध बहुत बड़ा है। इसलिए कोई भी वकील इन आरोपियों की तरफ से पैरवी नहीं करें। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले को लेकर सोनम रघुवंशी के भाई ने शिलांग हाई कोर्ट के वकीलों के साथ-साथ इंदौर के वकीलों से भी आरोपियों की पैरवी नहीं करने की बात कही है।
11 में को हुई थी सोनम और राजा की शादी
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी सोनम रघुवंशी से 11 मई को हुई थी। बताया जाता है कि सोनम रघुवंशी राजा से शादी करने को तैयार नहीं थी । लेकिन सोनम रघुवंशी के पिता के द्वारा दबाव बनाए जाने के बाद वह राजा रघुवंशी से शादी करने को लेकर तैयार हुई थी।
11 मई को राजा रघुवंशी से शादी करने के बाद हनीमून मनाने गए राजा और सोनम की परिवार से बातचीत बंद हो गई थी। इसके बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव पहाड़ियों में मिला था। राजा रघुवंशी की हत्या हो जाने के बाद कई दिनों तक उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी लापता रही थी। सोनम रघुवंशी के गिरफ्तार किए जाने के बाद से लगातार पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब तक सोनम रघुवंशी के अलावा उनके बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस पूछताछ में अब तक यह सामने आ चुका है कि राजा रघुवंशी की हत्या में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा की भूमिका सबसे अहम थी। उनके द्वारा साजिश रचे जाने के बाद हनीमून की यात्रा पर विशाल नाम के आरोपी ने राजा रघुवंशी पर पहले प्रहार किया था। राजा रघुवंशी के घायल हो जाने पर आरोपियों ने उनको गहरी खाई में फेंक दिया। जिसके बाद राजा रघुवंशी का मृत शरीर पुलिस को कई दिनों बाद मिल पाया था।