Iran Israel Ceasefire : ईरान और इजरायल के बीच कई दिनों तक युद्ध की स्थिति बने रहने के बाद दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं। ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष में अमेरिका भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ था। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ईरान के द्वारा परमाणु परीक्षण को दोबारा शुरू किया गया तो उस पर हमला करेंगे। अमेरिका के द्वारा दी गई इस प्रतिक्रिया को मीडिया जगत में काफी अहम माना जा रहा है।
ईरान के परमाणु जखीरे को किया खत्म- ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना के द्वारा ईरान के सभी परमाणु हथियारों को नष्ट कर दिया गया है। यदि ईरान के परमाणु हथियारों को नष्ट नहीं किया गया होता तो ईरान और इजरायल के बीच चल रहा संघर्ष अभी भी जारी रहता। उन्होंने कहा कि जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए हमले का उदाहरण वह नहीं देना चाहते लेकिन यदि ईरान के परमाणु हथियारों को नष्ट नहीं किया जाता तो मूल रूप से यह वही चीज हो सकती थी। इसी के साथ एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ईरान ने अपना परमाणु परीक्षण पुनः प्रारंभ किया तो अमेरिकी सेना के द्वारा ईरान पर दोबारा हमला किया जाएगा।
पहली बार सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ने स्वीकार किया प्रेम प्रसंग
दिलजीत की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस होने से विवाद, ट्रेलर जारी के बाद लगातार जारी है विरोध
भारत नहीं बदलेगा अपनी योजना – गौतम गंभीर, पहले मैच में इंग्लैंड से हारा था भारत
आखिरकार अंतरिक्ष पहुंचे शुभांशु शुक्ला, मिशन की सफल लॉन्चिंग
अमेरिकी हमले से हुए नुकसान पर इजरायल ने भी जताया अंदेशा
एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका के द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है जबकि अमेरिका के कई मीडिया संस्थानों ने अमेरिका के द्वारा किए गए हमले से ईरान को थोड़ा ही नुकसान होना बताया है। इसी बीच आंतरिक सूत्रों से यह खबर सामने आ रही है कि इजरायल के द्वारा भी अमेरिका की सेना के द्वारा किए गए हमले में ईरान को हुए नुकसान को लेकर अंदेशा जताया जा रहा है। इजराइल का मानना है कि अमेरिका के द्वारा जिस तरह के हमले की उम्मीद हम कर रहे थे उस तरह का हमला ईरान पर अमेरिका के द्वारा नहीं किया गया। इसी कारण ईरान के परमाणु ठिकाने सुरक्षित रह पाए।
ईरान का दावा परमाणु ठिकाने सुरक्षित
अमेरिका के द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद ईरान की परमाणु एजेंसी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि अमेरिका के द्वारा विभिन्न ठिकानों पर हमले किए जाने के बाद भी ईरान के परमाणु ठिकानों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। ईरान के सभी परमाणु संयंत्र और उससे जुड़े महत्वपूर्ण पदार्थ सुरक्षित हैं। इसी के साथ ईरान यह भी स्पष्ट कर चुका है कि आने वाले समय में ईरान के द्वारा परमाणु परीक्षण को आगे बढ़ाया जाएगा।
फिर बढ़ सकता है तनाव
ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन संघर्ष चलने के बाद दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं लेकिन आने वाले समय में उनके बीच एक बार फिर तनाव उत्पन्न हो सकता है क्योंकि ईरान के द्वारा यह स्पष्ट किया जा चुका है कि वह अपने परमाणु परीक्षण को लगातार जारी रखेगा। तो वहीं दूसरी तरफ इसराइल और अमेरिका के द्वारा ईरान को बार-बार परमाणु परीक्षण नहीं किए जाने को लेकर चेतावनी दी जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ईरान को परमाणु परीक्षण नहीं करने को लेकर चेतावनी दी है। ऐसे में यदि ईरान एक बार फिर अपने परमाणु परीक्षण कार्यक्रम को आगे बढ़ाता है तो ईरान इजरायल और अमेरिका के मध्य तनाव पैदा हो सकता है।

सीजफायर को लेकर ट्रंप ने कि इजरायल की तारीफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बन जाने के बाद इजरायल की प्रशंसा की गई है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की सहमति के बाद मेरी अपील के बाद इजरायल ने ईरान पर हमला करने के लिए गए विमान को वापस बुला लिया। ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है।
ईरान ने जताया भारत का आभार
ईरान और इजरायल के बीच चले संघर्ष में दुनिया के विभिन्न देश ईरान और इजरायल के पक्ष में खड़े नजर आए। कई देश ईरान का समर्थन कर रहे थे तो वहीं कुछ इसराइल को सपोर्ट करते हुए दिखे। ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम हो जाने के बाद ईरान के दूतावास के द्वारा जारी किए गए बयान में ईरान के द्वारा भारत का आभार जताया गया है।
ईरान और इजरायल के मध्य युद्ध में भारत के द्वारा दिए गए समर्थन को लेकर ईरान ने भारत का आभार जताया है। ईरान के दूतावास की तरफ से जारी किए बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय कानून के समर्थन, शांति और न्याय के लिए मिले समर्थन की यह मिसाल है। ईरान हमेशा शांति की बात करता रहा है। भारत और ईरान के मानवीय और सांस्कृतिक रिश्ते हमेशा से मजबूत रहे हैं। अपने बयान के अंत में ईरान ने भारत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लिखा- जय ईरान जय हिंद।