Trump Iran Talks : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर एक बार फिर महत्वपूर्ण बयान जारी किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच चली जंग में ईरान के द्वारा किए गए मुकाबले पर ईरान की बहादुरी की सराहना की है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच अगले हफ्ते बातचीत होगी। ईरान और इजरायल के बीच हाल ही में 12 दिन संघर्ष चलने के बाद संघर्ष विराम पर सहमति बनी है। अमेरिका के द्वारा भी ईरान के विभिन्न परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया था।
चाहूं तो रोक सकता हूं ईरान का तेल कारोबार- ट्रंप
नीदरलैंड के हेग में चल रहे नाटो सम्मिट के दौरान ईरान पर महत्वपूर्ण बयान देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान ने जंग को बहुत बहादुरी से लड़ा है। अब इस जंग में हुए नुकसान की भरपाई करने का अधिकार ईरान को है। इसलिए ईरान तेल का कारोबार कर सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं चाहूं तो ईरान के तेल कारोबार को ठप कर सकता हूं लेकिन ऐसा में नहीं करना चाहता क्योंकि उसे भरपाई करने का अधिकार है।
पहली बार सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ने स्वीकार किया प्रेम प्रसंग
परमाणु परीक्षण शुरू करने पर ईरान पर दोबारा करेंगे हमला-ट्रंप
दिलजीत की फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस होने से विवाद, ट्रेलर जारी के बाद लगातार जारी है विरोध
भारत नहीं बदलेगा अपनी योजना – गौतम गंभीर, पहले मैच में इंग्लैंड से हारा था भारत
आपको बता दे कि ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान ईरान के द्वारा महत्वपूर्ण ऑयल गैस के रास्ते को बंद करने का प्रस्ताव संसद के द्वारा पास कर दिया गया था। हालांकि अब ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष विराम हो जाने के कारण ऐसी स्थिति से गुजरना नहीं पड़ेगा। तेल गैस रास्ता बंद होने से इसका असर दुनिया के सभी देशों पर दिखाई देने की उम्मीद जताई जा रही थी।
ईरान पर जारी रहेंगे अमेरिका के प्रतिबंध
परमाणु परीक्षण को लेकर जारी हुआ तनाव पूरी तरह अभी भी समाप्त नहीं हो पाया है। ईरान के द्वारा परमाणु हथियार तैयार करने की आशंका को लेकर इसराइल और अमेरिका ईरान पर दबाव बना रहे थे। अमेरिका के द्वारा ईरान पर कई तरह के प्रतिबंध भी इस दौरान लगाए गए थे। व्हाइट हाउस से मिली जानकारी के अनुसार ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों में अभी किसी तरह की छूट नहीं दी गई है। ज
ब तक अमेरिका ईरान के परमाणु परीक्षण की प्रक्रिया से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो जाता तब तक ईरान पर लगाए गए अमेरिका के प्रतिबंध जारी रहेंगे। ऐसे में अगले हफ्ते होने वाली ईरान और अमेरिका की बातचीत पर सभी की निगाह टिकी हुई है। एक तरफ ईरान अपने परमाणु परीक्षण को लगातार आगे बढ़ाने की बात दोहरा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका का कहना है कि ईरान का परमाणु परीक्षण बहुत पीछे चला गया है।
ट्रंप बोले- उम्मीद के मुताबिक अमेरिका से तेल खरीदेगा चीन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा तेल कारोबार को लेकर बयान दिया गया। नाटो सम्मिट में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को लेकर दिए बयान में कहा कि चीन चाहे तो ईरान के साथ तेल का कारोबार कर सकता है। चीन ईरान से तेल खरीद सकता है लेकिन इसी के साथ-साथ हमको यह भी उम्मीद है कि चीन के द्वारा अमेरिका से भी तेल खरीदा जाएगा। इससे पहले ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष के कारण अमेरिका के द्वारा विभिन्न देशों से ईरान से तेल नहीं खरीदने की अपील की गई थी। चीन पहले ही ईरान के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर चुका है। चीन लगातार ईरान और इजरायल के संघर्ष में ईरान का समर्थन कर रहा था।

ईरान ने मनाया जीत का जश्न
ईरान और इजरायल के बीच कई दिनों तक भीषण युद्ध की स्थिति बनी रही थी। दोनों ही देश के द्वारा एक दूसरे पर वार पलटवार किए गए । 12 दिन बाद संघर्ष विराम हो जाने पर ईरान के द्वारा विक्ट्री सेलिब्रेशन मनाया गया। ईरान का मानना है कि उसने इसराइल और अमेरिका की सेना को करारा जवाब देते हुए इस युद्ध में जीत दर्ज की है। ईरान की राजधानी तेहरान में जीत का जशन आयोजित किया गया।
तेहरान के इंकलाब स्क्वायर पर भारी भीड़ जमा हुई। जीत का जश्न बनाने में ईरान की महिलाएं भी पीछे नजर नहीं आ रही थी। इस दौरान उन्होंने ईरान के सुप्रीम लीडर खमनोई के समर्थन में नारे लगाए। ईरान के द्वारा आयोजित की गई विक्ट्री सेलिब्रेशन में इस संघर्ष में मारे गए विभिन्न सैन्य अधिकारी तथा वैज्ञानिकों को लेकर भी संवेदना जताई गई।
दोनों देश मान रहे अपनी जीत
ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन संघर्ष चलने के बाद दोनों ही देश संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं। संघर्ष विराम हो जाने के बाद यह चर्चा लगातार जारी है कि इस युद्ध में किसका पलड़ा भारी रहा। ईरान और इसराइल दोनों ही इस संघर्ष में अपनी अपनी जीत बता रहे हैं। दूसरी तरफ अमेरिका का कहना है कि उसने ईरान के सभी परमाणु ठिकानों को नष्ट कर दिया है। जबकि ईरान ने इसे स्वीकार नहीं किया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के परमाणु ठिकानों को अमेरिका के द्वारा किए गए हमले में बड़ा नुकसान नहीं हो पाया है। ईरान का परमाणु प्रोग्राम कुछ महीने ही पीछे हुआ है। दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा इन रिपोर्ट्स को जानकारी दिया गया है।