Abhinandan Varthaman Capture : भारतीय वायु सेवा के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने वाला पाकिस्तान सेना का अधिकारी एक आतंकी हमले में मौत का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के द्वारा किए गए हमले में पाकिस्तान सेना के दो अधिकारी मारे गए हैं। जिसमे में मोइज अब्बास भी शामिल है। जिसके द्वारा अभिनंदन को बालाकोट स्ट्राइक के बाद पकड़ा गया था।
दक्षिणी वजीरिस्तान में हुआ आतंकी हमला
पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में आतंकियों ने अचानक हमला बोल दिया। आतंकियों के द्वारा किए गए इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान आतंकी संगठन ने ली है। अचानक किए गए इस हमले में पाकिस्तान आर्मी के दो अधिकारी मारे जा चुके हैं। पाकिस्तानी कमांडर मोइज अब्बास के साथ-साथ एक अन्य सैन्य अधिकारी मौत का शिकार हुए हैं।बालाकोट स्ट्राइक के बाद भारतीय वायु सेवा के द्वारा चलाए गए अभियान में पाकिस्तान की सीमा में गिर जाने के बाद भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी कमांडर मोइज अब्बास के द्वारा पकड़ लिया गया था।
बिल्डिंग मलिक, ब्रोकर कॉन्ट्रैक्टर और सिक्योरिटी गार्ड ने मिलकर नष्ट किए थे राजा मर्डर केस के सबूत
शानदार प्रदर्शन से अपनी बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे ऋषभ पंत
माता-पिता के तलाक से टूट गए थे अर्जुन कपूर, अर्जुन कपूर आज मनाएंगे 40 व जन्मदिन
ट्रम्प ने की ईरान की बहादुरी की प्रशंसा, अगले हफ्ते होगी अमेरिका और ईरान की बातचीत -ट्रंप
पाकिस्तान के द्वारा लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।उसी का नतीजा है कि आज खुद पाकिस्तान पर आतंकी हमला हुआ है। भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने वाला पाकिस्तान सेना का अधिकारी एक आतंकी हमले में मौत का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के द्वारा किए गए हमले में पाकिस्तान सेना के दो अधिकारी मारे गए हैं। उन्ही में मोइज अब्बास भी शामिल है जिसके द्वारा अभिनंदन को बालाकोट स्ट्राइक के बाद पकड़ा गया था।
पाकिस्तान की सीमा में गिरा था अभिनंदन का विमान
पाकिस्तान लंबे समय से अपनी सर जमीन पर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। पुलवामा में आतंकियों के द्वारा किए गए हमले के बाद भारतीय सेना के द्वारा एयर स्ट्राइक की गई। एयर स्ट्राइक में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। भारतीय सेना के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की वायु सेवा ने भी भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की। जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन चलाया था। भारतीय वायु सेना के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को मार गिराया था।
हालांकि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को मार गिराने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का विमान पाकिस्तान की सीमा में ही गिर गया था। पाकिस्तान की सीमा में गिरने के बाद पाकिस्तान की आर्मी के द्वारा अभिनंदन को कैद कर लिया गया था। लंबे समय तक भारतीय विंग कमांडर को पाकिस्तान में रखा गया था। भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने में पाकिस्तान के कमांडर मोइज अब्बास की भूमिका को सबसे अहम बताया गया था।
14 फरवरी 2019 को हुआ था पुलवामा हमला
पाकिस्तान से आए आतंकियों के द्वारा 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था। आतंकियों के द्वारा सीआरपीएफ की बस पर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों के द्वारा किए गए इस हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के लिए बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था। भारतीय सेना ने 12 मिराज विमान के द्वारा पाकिस्तान की सीमा में अंदर तक घुसते हुए आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था।
भारतीय वायु सेना के द्वारा आतंकी ठिकानों को नष्ट कर देने के बाद पाकिस्तान की वायु सेना के द्वारा भी भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की गई थी। पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को खदेड़ते हुए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के f-16 फाइटर जेट्स को गिरा दिया था। हालांकि इसके बाद विंग कमांडर अभिनंदन का विमान भी पाकिस्तान सीमा में क्रैश हो गया। जिसके बाद विंग कमांडर पैराशूट से विमान से कूद गए थे। पाकिस्तान सीमा में उतरने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान सेना के द्वारा पकड़ लिया गया था।

वीर चक्र से सम्मानित हुए थे अभिनंदन
पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को गिराने वाले भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को 15 अगस्त 2019 को भारत सरकार के द्वारा वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। पाकिस्तान की सीमा में गिरने के बाद लंबे समय तक पाकिस्तान की कैद में रहने के बावजूद अभिनंदन टूटे नहीं थे और उन्होंने भारत से जुड़े हुए किसी भी तरह की जानकारी पाकिस्तान को नहीं दी थी। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विंग कमांडर अभिनंदन की तारीफ की थी।
भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान सरकार ने लगभग 58 घंटे तक हिरासत में रखा था। इसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अभिनंदन की घटना को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया गया था। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान के द्वारा भारतीय विंग कमांडर को नहीं छोड़ने पर भारत के द्वारा मिसाइल तैनात कर दी गई थी। यदि पाकिस्तान और लंबे समय तक विंग कमांडर को रिहा नहीं करता तो भारत-पाकिस्तान पर हमला कर सकता था।