Jofra Archer Return : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने बड़ा बदलाव किया है। इंग्लैंड की टीम के द्वारा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले में शामिल किया गया है। आपको बता दे जोफ्रा ने लंबे समय से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला 4 साल पहले खेला था। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से शुरू होने वाला है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल करने की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा दी गई है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा भारत के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा जोफ्रा आर्चर इस बैक। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी इसे लेकर संकेत दे चुके थे।
भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई सीरीज से पहले उन्होंने कहा था कि आर्चर एक बार फिर टेस्ट फॉर्मेट में आने के लिए बेताब है। जोफ्रा आर्चर की फिटनेस लंबे समय से ठीक नहीं थी। इसी कारण उनकी फिटनेस टेस्ट करने के लिए काउंटी मैच खेलने के लिए चुना गया। काउंटी मैच में जोफ्रा आर्चर के द्वारा 18 ओवर गेंदबाजी की गई। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले के लिए चुन लिया।
हार्दिक पांड्या के साथ रिश्ता डेटिंग तक नहीं पहुंचा -ईशा गुप्ता
आतंकवाद पर डबल स्टैंडर्ड के लिए नहीं होनी चाहिए कोई जगह- राजनाथ सिंह
तेज गेंदबाजों की चोट से परेशान इंग्लैंड
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस समय खिलाड़ियों की चोट की परेशानी से जूझ रहा है। खासकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज चोट की वजह से टीम में योगदान नहीं दे पा रहे हैं। जिनमें मार्क वुड, स्टोन और एटकिंसन शामिल है। तेज गेंदबाजों के चोटिल होने के कारण जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड टीम में शामिल होने का मौका मिला है। लंबे समय बाद वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 42 विकेट प्राप्त किए हैं। भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले के लिए शामिल किए गए जोफ्रा आर्चर के लिए अपने आप को स्थापित करने का यह शानदार मौका होगा।
2021 में खेला अंतिम टेस्ट मुकाबला
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपना अंतिम मुकाबला 2021 में खेला था। दरअसल जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से परेशान नजर आते हैं। जोफ्रे आर्चर के क्रिकेट करियर में इंजरी से परेशान होने के कारण टेस्ट करियर को ज्यादा अच्छा नहीं बना पाए। 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बावजूद जोफ्रा आर्चर चोट के कारण अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला फरवरी 2021 में खेल पाए थे। इसके बाद वह लगातार टेस्ट फॉरमैट से दूर थे। इंग्लैंड के मैनेजमेंट और कप्तान के द्वारा अब यह जानकारी दे दी गई है कि भारत के खिलाफ 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे मुकाबले में जोफ्रा आर्चर शामिल होंगे।
सीरीज में भारत से आगे इंग्लैंड
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में इस समय इंग्लैंड की टीम भारत से आगे है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही इस सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड टीम के द्वारा 5 विकेट से जीत लिया गया था। पहले टेस्ट मुकाबले में जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में बढ़त प्राप्त कर ली है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम अपनी इस बढ़त को और मजबूत बनाना चाहेगी। दूसरी तरफ भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को हराते हुए सीरीज में बराबरी की कोशिश करेगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से 6 जुलाई तक बर्मिंघम में मैदान पर खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से 14 जुलाई तक ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर होगा। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला चौथा मुकाबला 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर जबकि अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच चल रही सीरीज के पहले मुकाबले से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया साइकल भी शुरू हो गया है। इसलिए दोनों ही टीमों के लिए पांच टेस्ट मैचों की यह सीरीज बहुत अहम हो गई है। भारतीय टीम के द्वारा अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनल मुकाबले खेले गए हैं लेकिन टीम इंडिया को दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा है जबकि इंग्लैंड की टीम के द्वारा एक बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया है।
ऐसी परिस्थितियों में इंग्लैंड की टीम पूरी कोशिश करेगी कि इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकिल में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट फॉर्मेट में अपना रुतबा जमाये जबकि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दो बार पहुंचने के बावजूद चैंपियनशिप नहीं जीत पाने की कमी को दूर करने की भरपूर कोशिश करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया के पांच बल्लेबाजों ने शतक जमाए थे। इसके बावजूद टीम इंडिया को जीत प्राप्त नहीं हुई थी। चार दिन तक भारत इस मुकाबले में बना हुआ था लेकिन मुकाबले के अंतिम दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के द्वारा की गई शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड यह मैच जीतने में सफल रही।। चौथी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों के द्वारा साधारण प्रदर्शन किया गया जिससे 371 रनों का विशाल लक्ष्य भी इंग्लैंड आसानी से प्राप्त कर सका।