US India Trade को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ जल्द बड़ी व्यापार डील करेगा, जिससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा।

ट्रंप का दावा अमेरिका का भारत से होगा बड़ा व्यापार समझौता

US India Trade: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि वह भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता करने जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर हुए एक समारोह में यह बात कही है। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका चीन के साथ डील साइन कर चुका है और अब आने वाले समय में भारत के साथ बड़ी डील होगी। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहे हैं कि अमेरिका और भारत के मध्य जल्द ही व्यापार को लेकर समझौता किया जाएगा।

टैरिफ लगाकर 90 दिनों के लिए टाला

अमेरिका के द्वारा इससे पहले दुनिया के विभिन्न देशों पर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा की गई थी। भारत पर भी अमेरिका के द्वारा 26% टैरिफ की घोषणा की गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा यह घोषणा 2 अप्रैल को की गई थी लेकिन बाद में भारत के ऊपर लगाए गए टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया गया था। अमेरिका का कहना था कि इस समय में भारत तथा दूसरे देशों के साथ वह विभिन्न व्यापार समझौते कर सकता है। ऐसे में अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा दिए गए बयान से यह लग रहा है कि जल्द ही भारत और अमेरिका के बीच विभिन्न व्यापार को लेकर समझौता हो सकता है।

स्टेट डिनर में मोदी को आमंत्रित करने से नाराज जिनपिंग नहीं होंगे ब्रिक्स समिट में शामिल

अमेरिका की वर्तमान सरकार ने किया लोकतंत्र को खोखला -बराक ओबामा

अजय देवगन से अलग है मेरी सोच और एनर्जी- काजोल

पूरी दुनिया के लिए खतरा बन सकता था ईरान- इजरायल

ट्रंप बोले सभी के साथ नहीं होगा समझौता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि अमेरिका दुनिया के सभी देशों के साथ ट्रेड डील नहीं करेगा बल्कि कुछ चुनिंदा देशों के द्वारा ही उसके द्वारा समझौता किया जाएगा। दुनिया के सभी देश डील में हिस्सा लेना चाहते हैं। हमारे पास इस समय बहुत ही अच्छी डील्स चल रही हैं। उन्होंने कहा कि चीन के साथ अमेरिका की डील हो चुकी है और आने वाले समय में एक शानदार डील भारत के साथ की जाएगी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कुछ देशों के साथ डील करने के बाद कुछ को हम सिर्फ टैरिफ की चिट्ठी भेजेंगे। सभी देशों से अमेरिका के द्वारा समझौता नहीं किया जाएगा बल्कि कुछ देशों के ऊपर 25, 35 या 45 % टैरिफ लगाया जाएगा।

फायदा होने की स्थिति में ही किया जाएगा समझौता भारत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत के साथ बड़ी डील होने को लेकर दिए गए बयान के बाद भारत की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि भारत को फायदा होने की स्थिति में ही अमेरिका के साथ समझौता किया जाएगा। कोई भी डील तभी फाइनल की जाएगी जिसमें भारत का फायदा दिख रहा हो। अमेरिकी विदेश मंत्री एस जयशंकर के द्वारा अमेरिका को लेकर यह बयान दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता तब तक कुछ भी तय नहीं है।

दूसरी तरफ भारत के केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाली डील दोनों ही देश की अर्थव्यवस्थाओं को फायदा पहुंचाने वाली होगी। भारत और अमेरिका के द्वारा बराबरी वाला और एक निष्पक्ष व्यापार समझौता किया जाएगा। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद दोनों ने द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने का फैसला किया था। उनका कहना है कि एक संतुलित निष्पक्ष अच्छा और बराबरी वाला समझौता करना भारत की प्राथमिकता रहेगी। जिससे कि कारोबार को बढ़ावा मिल सके। दोनों देशों के द्वारा किए जाने वाले समझौते के द्वारा अर्थव्यवस्था, कारोबारी लोग तथा आम लोग सभी को फायदा होगा।

US India Trade को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ जल्द बड़ी व्यापार डील करेगा, जिससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा।
US India Trade को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ जल्द बड़ी व्यापार डील करेगा, जिससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा।
भारत बरत रहा है डील में सावधानी

भारत और अमेरिका के बीच आने वाले समय में होने वाले समझौते को लेकर भारत के द्वारा फूंक कर कदम उठाए जा रहे हैं। भारत कृषि और ऑटो में मोबाइल सेक्टर जैसे क्षेत्रों में अमेरिका के साथ होने वाले व्यापार में घरेलू हितों को भी देख रहा है। भारत की कोशिश है कि अमेरिका के साथ होने वाले व्यापार में किसी भी तरह के घरेलू हितों को नुकसान नहीं हो। दोनों देशों के लिए यह डील संतुलित हो इसी कोशिश में भारत के द्वारा सावधानी बरती जा रही है।

अमेरिका अपना रहा संतुलित रणनीति

अमेरिका के द्वारा वर्तमान में सभी देशों को साधने की रणनीति पर कार्य किया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति में अमेरिका ने दोनों ही देश से बातचीत की। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा बार-बार दोनों देशों के संघर्ष विराम को रोकने की कोशिश को दोहराया जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख असीम मुनीर से लंच पर मुलाकात की थी जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा दोस्त करार दिया गया था। चीन के साथ बड़ा व्यापार समझौता करने के बाद अमेरिका भारत से भी व्यापार समझौते पर बात कर रहा है। अमेरिका की इस कार्य शैली से यह स्पष्ट हो रहा है कि वह भारत चीन और  पाकिस्तान सभी के साथ संतुलित संबंध बनाना चाहता है। पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख को भी अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्य क्रिप्टोकरंसी को लेकर सौंपा गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *