ICC New Rules: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के द्वारा समय-समय पर ऐसे नियमों का निर्धारण किया जाता है जिससे कि क्रिकेट प्रेमियों को रोचक निष्पक्ष और तेज क्रिकेट देखने को मिले। इसी दिशा में कदम उठाते हुए इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा एक बार फिर 6 नियमों में बदलाव किया गया है। आईसीसी के द्वारा किए गए नए नियमों का निर्धारण हो चुका है। यह सभी नियम 2 जुलाई 2025 से लागू हो जाएंगे। आपको बता दे की टेस्ट क्रिकेट में इन नियमों को लागू किया जा चुका है जबकि 2 जुलाई 2025 से वनडे और T20 फॉर्मेट में यह नियम लागू हो जाएंगे।
ओवर शुरू करने में देरी तो काटे जाएंगे पांच रन
आईसीसी के द्वारा फील्डिंग टीम के द्वारा एक ओवर के बाद दूसरे ओवर को शुरू करने में लिए जाने वाले समय को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। टेस्ट क्रिकेट में आईसीसी के द्वारा स्टॉप क्लॉक नियम लागू कर दिया गया है जिसके तहत बिल्डिंग कर रही टीम के द्वारा एक ओवर के खत्म होने के बाद दूसरे ओवर को शुरू करने में यदि 60 सेकंड से अधिक का समय लिया गया तो फील्डिंग वाली टीम को दो बार चेतावनी दी जाएगी। इसके बावजूद यदि टीम ने इस नियम का उल्लंघन किया तो उस टीम पर पांच रनों की पेनल्टी लगा दी जाएगी। आपको बता दी कि यह नियम टेस्ट क्रिकेट में अब लागू होने जा रहा है जबकि वनडे और T20 फॉर्मेट में यह नियम पहले ही लागू हो चुका है।
SCO में भारतीय रक्षा मंत्री ने की चीन के रक्षा मंत्री से मुलाकात
मौका मिलता तो खमनोई को कर देते खत्म- इजरायल
स्टेट डिनर में मोदी को आमंत्रित करने से नाराज जिनपिंग नहीं होंगे ब्रिक्स समिट में शामिल
ट्रंप का दावा अमेरिका का भारत से होगा बड़ा व्यापार समझौता
आईसीसी के द्वारा किए गए नए नियमों के निर्धारण में शॉर्ट रन को लेकर भी उल्लेख किया गया है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक किसी भी बल्लेबाज के द्वारा जानबूझकर शॉर्ट रन लेने पर पांच रन का जुर्माना लगाया जाता था लेकिन नए नियमों के तहत शॉर्ट रन के मामले में पांच रनों की पेनल्टी भी लगेगी और साथ ही साथ फील्डिंग वाली टीम से पूछ कर स्ट्राइक वाले बल्लेबाज का निर्धारण किया जाएगा।
गेंद बदलने को लेकर निर्णय अंपायर लेंगे
आईसीसी के द्वारा कोरोना काल में गेंद पर लार लगाने पर पाबंदी लगा दी गई थी। वर्तमान में भी गेंद पर लार लगाने को लेकर पाबंदी जारी रहेगी। गलती से गेंद पर लार लगाने की स्थिति में अंपायर के द्वारा गेंद बदलने या नहीं बदलने को लेकर निर्णय किया जाएगा। गेंद यदि एक्स्ट्रा चमकीली या बहुत गीली होगी तो ही बदली जाएगी। आईसीसी के द्वारा बनाया गया यह नियम टेस्ट वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट में लागू होगा।
रिव्यू को लेकर भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने नियमों में बदलाव किया है। यदि किसी बल्लेबाज के कैच आउट का रिव्यू लिया जाता है और रिव्यू में बल्लेबाज के बल्ले से गेंद नहीं लगती है तो ऐसे में बल्लेबाज के एलबीडब्ल्यू को लेकर भी जांच की जाएगी। कैच का रिव्यू होने के बावजूद यदि बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू पाया जाता है तो उसे आउट करार दिया जाएगा।

पावर प्ले को लेकर भी आईसीसी ने जारी किए नए नियम
क्रिकेट के जुनून में पावर प्ले का नियम एक और ताकत भर देता है। जब तक बल्लेबाजी टीम पावर प्ले में बल्लेबाजी करती है तो खूब चौके छक्के लगाते हैं क्योंकि पावर प्ले के दौरान केवल दो फील्डर ही 30 गज के दायरे से बाहर होते हैं जबकि अन्य सभी फील्डर 30 गज के दायरे के भीतर रहते हैं जिससे बल्लेबाज खुलकर शॉट लगा पाते हैं। आईसीसी के द्वारा T20 फॉर्मेट में पावर प्ले को लेकर नए नियमों का उल्लेख किया गया है।
यदि किसी कारणवश मैच पूरे 20 ओवर का नहीं हो पाता है तो उस स्थिति में पावर प्ले कितने ओवर का होगा इसका निर्धारण आईसीसी के द्वारा कर दिया गया है। आईसीसी के द्वारा जारी किए गए नियमों के तहत यह स्पष्ट लग रहा है कि मैच में जितने ओवर की कटौती होगी पावरप्ले में भी उसी के साथ-साथ कटौती की जाएगी। आईसीसी के द्वारा इससे कुछ समय पहले भी नियमों को लेकर बदलाव किया गया था। बाउंड्री पर गेंद उछालते हुए कैच लेने को लेकर आईसीसी ने नियमों का निर्धारण किया था जिसके तहत अब फील्डर बाउंड्री पर गेंद को सिर्फ एक बार ही उछाल सकता है। उससे ज्यादा गेंद उछाल कर कैच लेने पर आउट नहीं माना जाएगा।
जबकि वनडे क्रिकेट में नई गेंद के इस्तेमाल को लेकर भी आईसीसी के द्वारा नया नियम जारी किया गया था। क्रिकेट में गेंदबाज और बल्लेबाजों के बीच बराबरी बनी रहे इसे लेकर आईसीसी के द्वारा समय-समय पर ऐसे कदम उठाए जाते हैं। क्रिकेट की रोचकता और निष्पक्ष निर्णय को लेकर भी आईसीसी के द्वारा कार्य किया जाता रहा है। अब यह देखना रोचक होगा कि आईसीसी के द्वारा जारी किए गए नए नियमों के पालन होने के बाद क्रिकेट में कितना बदलाव होता है।