Baloch Liberation Army को अमेरिका ने आतंकी संगठन घोषित कर मजीद ब्रिगेड पर भी बैन लगाया। पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों पर वैश्विक कार्रवाई तेज।

भारत जानबूझकर पैदा कर रहा तनाव -आसिम मुनीर

Pakistan Army Chief  : पाकिस्तान की आर्मी के प्रमुख असीम मुनीर के द्वारा एक बार फिर भारत को लेकर भड़काऊ बयान दिया गया है। पाक आर्मी प्रमुख असीम मुनीर ने कहा कि भारत के द्वारा दो बार बिना किसी उकसावे के पाकिस्तान पर हमला किया गया। पाकिस्तान सेना प्रमुख के द्वारा दिया गया यह बयान पाकिस्तान नौसेना अकादमी कराची में दिया।

पाकिस्तान ने दिखाया संयम -मुनीर

पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने भारत के साथ तनाव पर बयान देते हुए कहा कि भारत के द्वारा दो बार बिना किसी उकसावे के हमले किए जाने के बाद भी पाकिस्तान की तरफ से संयम बरता गया है। पाकिस्तान ने परिपक्वता का परिचय देते हुए भारत के द्वारा हमले किए जाने के बाद भी किसी तरह का हमला भारत पर नहीं किया। भारत के द्वारा पाकिस्तान पर हमले किए जाने के बाद भी शांति बनाए रखने वाले जिम्मेदार देश के रूप में अपनी क्षेत्रीय सुरक्षा के प्रति जवाब देही को पाकिस्तान के द्वारा दिखाया गया है।

हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत में होगा एशिया कप, भारत में नहीं खेलेगा पाकिस्तान

यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला

‘बॉर्डर -2’ का हिस्सा बने रहेंगे दिलजीत दोसांझ

उपविजेता आस्ट्रेलिया ने की जीत से नई चैम्पयनशिप की शुरुआत

‘पाकिस्तान आतंकवाद खत्म करने के करीब’

पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख असीम मुनीर की कथनी और करनी में कितना फर्क है वह उनके इस बयान से स्पष्ट तौर पर पता लगता है। पाकिस्तान की आर्मी के मुखिया ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को खत्म करने के करीब पहुंच गया था लेकिन भारत के द्वारा जानबूझकर दोनों देशों के बीच तनाव पैदा किया जा रहा है। उन्होंने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को उठाते हुए कहा की संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव और कश्मीरी लोगों के संकल्प के मुताबिक पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे का स्थाई समाधान चाहता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के भाइयों के द्वारा दिए गए बलिदान को पाकिस्तान के द्वारा हमेशा याद रखा जाएगा। भारत के द्वारा कश्मीर के भाग पर अवैध रूप से किए गए कब्जे के खिलाफ लोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

कश्मीर को गले की नस बता चुके पाक सेना प्रमुख

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुनीर के द्वारा भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया गया हो। इससे पहले भी कई मौकों पर पाकिस्तान की सेना के प्रमुख मुनीर के द्वारा भारत के खिलाफ उत्तेजना पूर्ण बयान दिए जा चुके हैं। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि कश्मीर इस्लामाबाद की गले की नस है। पाकिस्तान कश्मीर को कभी भी नहीं भूल पाएगा।

आपको बता दे कि इसके कुछ दिन बाद ही कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के द्वारा बड़ा हमला किया गया था जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई में पाकिस्तान में स्थित 9 बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था जिसमें 100 से भी अधिक आतंकी मारे जाने की खबर सामने आई थी। दोनों देशों के बीच इसके बाद कई दिनों तक तनाव बना रहा था। 7 मई  से पैदा हुए संघर्ष के हालात 10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनने के बाद खत्म हुए थे।

Pakistan Army Chief ने भारत पर दो बार हमला करने का आरोप लगाया, कश्मीर को लेकर दिया भड़काऊ बयान, आतंकी ठिकानों की मरम्मत में जुटे।
Pakistan Army Chief ने भारत पर दो बार हमला करने का आरोप लगाया, कश्मीर को लेकर दिया भड़काऊ बयान, आतंकी ठिकानों की मरम्मत में जुटे।
आतंकी ठिकानों की मरम्मत कर रहे पाक आर्मी प्रमुख

पहलगाम हमले के बाद भारत के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। आतंकी ठिकानों को बड़े स्तर पर नुकसान होने के बाद पाकिस्तान सरकार के द्वारा उनके पुनर्निर्माण तथा मरम्मत के लिए बड़े स्तर पर फंड जारी किया गया है। पाक आर्मी प्रमुख खुद इस कार्य की देखरेख कर रहे हैं। पाकिस्तान आर्मी प्रमुख के द्वारा पुनर्निर्माण तथा मरम्मत को लेकर डेडलाइन भी जारी की गई है। आसिम मुनीर चाहते हैं कि इन आतंकी ठिकानों की मरम्मत 1 जुलाई से पहले पूरी हो। 1 जुलाई से पाकिस्तान में मदरसे खुल जाएंगे। भारत के द्वारा आतंकी ठिकानों को नष्ट किए जाने के बाद पाकिस्तान अब आतंकी ठिकानों को हाईटेक बनाने जा रहा है।

पाकिस्तान की कोशिश है कि घने जंगल में आतंकी ठिकानों को इस तरह निर्मित किया जाए जिस पर आसानी से भारत की सेना के द्वारा हमला नहीं किया जा सके। रडार तथा सेटेलाइट से बचने की कोशिश भी पाकिस्तान के द्वारा की जा रही है। हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन में भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा पाकिस्तान के द्वारा आतंकवाद को शरण दिए जाने की बात उठाई गई थी। राजनाथ सिंह ने कहा था की सीमा के पार कुछ देशों के द्वारा आतंकवाद को शरण दी जा रही है। साथ ही साथ उन्होंने चेतावनी दी थी कि अब आतंकवाद के कोई भी ठिकाने सुरक्षित नहीं है। भारत आने वाले समय में आतंकवाद को करारा जवाब देगा।

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शंघाई सहयोग संगठन में साझा बयान पर भी हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था। इस साझा बयान में बलूचिस्तान की घटना का तो जिक्र था लेकिन पहलगाम हमले का जिक्र नहीं था। जिससे भारत के द्वारा नाराजगी जताई गई। साथ ही साथ पाकिस्तान से तनाव के कारण भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से भी मुलाकात नहीं की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव नई बात नहीं है। दोनों देशों के बीच लंबे समय से कश्मीर तथा अन्य मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष की स्थिति बनी रहती है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों में युद्ध के हालात पैदा हो गए थे लेकिन पाकिस्तान की गुजारिश पर भारत के द्वारा संघर्ष विराम पर सहमति दी गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *