Modi China Visit: पीएम मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन दौरे पर रहेंगे, शंघाई सहयोग संगठन समिट में शामिल होंगे और राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।

आज घाना से शुरू होगी प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा

Modi Foreign Visit :भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विदेशी यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। पांच देशों की विदेशी यात्रा पर गए प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले घाना पहुंचेंगे। आपको बता दे कि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की घाना में यह पिछले तीन दशक में पहली यात्रा होगी। उनसे पहले इस देश की यात्रा भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर अंतिम बार पीएम नरसिम्हा राव के द्वारा 1995 में की गई थी। उनसे पहले 1957 में पंडित जवाहरलाल नेहरू की घाना पहुंचे थे।

राष्ट्रपति से करेंगे मोदी द्विपक्षीय मुलाकात

अपनी विदेश यात्रा के दौरान घाना पहुंचने पर भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा घाना के राष्ट्रपति से मुलाकात की जाएगी। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस वार्ता में दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाने तथा व्यापार में सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी। यह भी बताया जा रहा है कि भारत और घाना के बीच वैक्सीन हब विकसित करने, ऊर्जा, डिजिटल तकनीक तथा खेती को लेकर भी कई समझौते किए जाएंगे। डिजिटल पेमेंट सिस्टम को घाना में गति प्रदान करने के लिए भी लगातार भारत कोशिश कर रहा है। दोनों देशों में लेनदेन को आसान बनाने की दिशा में यह कदम उठाए जा रहे है। भारतीय प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान घाना में भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करते नजर आएंगे।

जीत का सूखा खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया, एजबेस्टन में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई भारत

वनडे में बादशाहत के बाद T20 में भी टॉप 3 में पहुंची स्मृति मंधाना

सब्सिडी बंद करने पर एलन मस्क की दुकान हो जाएगी बंद -डोनाल्ड ट्रंप, ट्रंप बोले- मस्क को लौटना पड़ेगा अफ्रीका

पाकिस्तान से सीजफायर में व्यापार का कोई लेना-देना नहीं -विदेश मंत्री

स्टेट डिनर में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार घाना पहुंच रहे हैं। उनके सम्मान में मेजबान देश के द्वारा स्टेट डिनर का आयोजन रखा गया है। स्टेट डिनर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। लंबे समय बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे से उत्साहित घाना के द्वारा यह सम्मान पूर्वक डिनर का आयोजन किया गया है। आपको बता दे भारत की घाना से दूरी लगभग 866 किलोमीटर है। दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर सहयोग बढ़ाने तथा व्यापार समझौते को लागू करने के उद्देश्य से यह यात्रा की जा रही है।

घाना से होगी विदेश यात्रा की शुरुआत

2 जुलाई से शुरू होने वाली भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की विदेशी यात्रा की शुरुआत घाना से होगी। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा नामीबिया, घाना त्रि निनाद और टोबेगो देश की पहली बार यात्रा की जाएगी। सर्वप्रथम घाना पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबेगो फिर अर्जेंटीना और ब्राजील पहुंचेंगे। ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी विदेशी यात्रा के तहत नामीबिया पहुंचेंगे।

भारत करेगा वैक्सीन हब बनाने में मदद

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अपनी विदेश यात्रा की शुरुआत घाना से की जाएगी। बताया जा रहा है कि भारत के द्वारा घाना में वैक्सीन हब बनाने में सहायता की जाएगी जिससे कि घाना का स्वास्थ्य ढांचा मजबूत हो सके। वर्तमान समय में घाना लगातार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। आईएमएफ की शर्तों का पालन करते हुए वह लगातार इस संकट में सुधार लाने की कोशिश कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी घाना यात्रा के दौरान भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे। दोनों देशों के बीच लगभग 24000 करोड रुपए का व्यापार होता है। भारत के द्वारा भी बड़े स्तर पर घाना में निवेश किया गया है।

Modi Foreign Visit प्रधानमंत्री मोदी 2 से 10 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा करेंगे, ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे और द्विपक्षीय वार्ताएं करेंगे।
Modi Foreign Visit प्रधानमंत्री मोदी 2 से 10 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा करेंगे, ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे और द्विपक्षीय वार्ताएं करेंगे।
पहली बार त्रि निनाद और नामीबिया पहुंचेंगे मोदी

विदेश यात्रा के तहत तक घाना पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा त्रि निनाद और टोबेगो जाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी कि इस देश में यह पहली यात्रा होगी। इससे पहले 1999 में भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा त्रि  निनाद की यात्रा की गई थी। मोदी अपनी यात्रा के दौरान द्वीपक्षीय मुलाकात करेंगे। इसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राज़ील पहुंचेंगे। अपनी ब्राज़ील यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।

5 से 8 जुलाई तक ब्रिक्स सम्मेलन में रहेंगे मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान 5 जुलाई से 8 जुलाई तक ब्राजील में रहेंगे। ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ब्रिक्स देश के द्वारा आपसी सहयोग को बढ़ाने और अन्य दूसरे मुद्दों पर चर्चा होगी। ऐसे में विकासशील देशों की इस मुलाकात पर सभी की निगाह टिकी हुई है।

नामीबिया डर से होगी डर की समाप्ति

प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा सबसे अंत में नामीबिया जाया जाएगा। नामीबिया प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का अंतिम चरण होगा। 27 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री के द्वारा नामीबिया का दौरा किया जा रहा है। अपनी नामीबिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वहां के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि मोदी नामीबिया की संसद को भी संबोधित कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस को लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण चर्चा होगी। खनिजों की दृष्टि से समृद्ध नामीबिया के दौरे पर मोदी के द्वारा भारत से संबंध मजबूत बनाने की कोशिश की जाएगी। दोनों देशों के बीच निवेश तथा खनिजों के व्यापार को लेकर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *