Diljit Dosanjh University : दिलजीत दोसांझ इस समय चर्चा में बने हुए हैं। सरदार जी 3 फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने को लेकर लगातार उनका विरोध किया जा रहा है और लंबे समय से वह परेशानियों का कर रहे हैं। इसी बीच उनके लिए एक बड़ी खबर आ रही है। वह कनाडा की एक यूनिवर्सिटी में शामिल होने जा रहे हैं लेकिन यूनिवर्सिटी में वह किसी छात्र या प्रोफेसर के तौर पर नहीं बल्कि एक कोर्स से रूप में शामिल होंगे।
टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में होगा कोर्स
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के नाम कोर्स टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कनाडा की इस यूनिवर्सिटी के द्वारा पंजाबी सिंगर को लेकर उठाया गया यह कदम दिलजीत दोसांझ के लिए जिंदगी का अहम पल है। हाल ही में बिल बोर्ड समिति टोरंटो में इसकी घोषणा की गई थी। आपको बता दे कि इस समिट में मीडिया और संगीत इंडस्ट्री के बड़े लोगों को एक मंच पर लाने का कार्य किया जाता है।
इंग्लिश कप्तान को सताया ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का डर
विवाद के बाद न्यायालय ने थाईलैंड के पीएम को पद से हटाया, डिप्टी पीएम संभालेंगे कार्यभार
लंबे समय तक भारत को किया गया न्यूक्लियर ब्लैकमेल -एस जयशंकर
चेहरा ढकने वाले कपड़ों पर कजाकिस्तान ने सार्वजनिक जगह पर लगाई रोक
दी क्रिएटिव स्कूल में होगा दिलजीत पर कोर्स
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पर शुरू होने वाला यह कोर्स यूनिवर्सिटी के the क्रिएटिव स्कूल में होगा। कनाडा की टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में दिलजीत दोसांझ के प्रवासी महत्व संगीत और उनके काम का सांस्कृतिक महत्व पढ़ाया जाएगा। लगातार बढ़ रहे दिलजीत दोसांझ के ग्लोबल लेवल के प्रभाव को भी छात्रों को कोर्स के रूप में समझाने की कोशिश की जाएगी।
विभिन्न हस्तियों को मिल चुका सम्मान
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के नाम कोर्स शुरू होने से पहले कई विभिन्न दिग्गज हस्तियों को यह सम्मान प्राप्त हो चुका है। दिलजीत दोसांझ से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कहानी भी कक्षा 5 में पढ़ाई जा चुकी है। पर्यावरण अध्ययन की किताब में प्रियंका चोपड़ा पर आधारित एक अध्याय जोड़ा गया था। गायन और चैरिटी के लिए मशहूर पलक मुछल को भी सीबीएसई और महाराष्ट्र बोर्ड के द्वारा अपने पाठ्यक्रम में शामिल किया गया था। पलक के द्वारा बच्चों के ऑपरेशन के लिए फंड जुटाना तथा समाज सेवा के प्रति उनकी ललक की कहानी को छात्रों के लिए पेश किया जाता है।
कक्षा 6 में पढ़ाया जा रहा रजनीकांत स्टोरी
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत के जीवन की कहानी भी छात्रों को पढ़ाई जा रही है। सीबीएसई की कक्षा 6 में रजनीकांत की जीवन की संघर्ष कथा को ‘बस कंडक्टर से फिल्म स्टार तक’ के रूप में व्यक्त किया जा रहा है। रजनीकांत के द्वारा अपने जीवन में किए गए संघर्ष और प्राप्त की गई सफलता के मिश्रण को छात्रों के सामने पेश किया जा रहा है ताकि छात्र उनसे प्रेरित हो सके। छात्रों को पढ़ाया जा रहे इस अध्याय में बताया जाता है कि कैसे शिवाजी राव गायकवाड ने रजनीकांत बनाकर प्रसिद्धि प्राप्त कर ली थी।

फिल्म को लेकर चर्चा में दोसांझ
अपनी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने को लेकर दिलजीत दोसांझ वर्तमान में विरोध का सामना कर रहे हैं। इसी बीच उनका कई लोगों के द्वारा सपोर्ट भी किया जा रहा है। जावेद अख्तर ने दिलजीत दोसांज का सपोर्ट करते हुए सेंसर बोर्ड से अपील की है की उनकी इस फिल्म को चेतावनी देकर रिलीज कर दिया जाना चाहिए। जावेद अख्तर ने कहा कि जिस समय इस फिल्म का निर्माण हुआ उस समय ऐसे हालत नहीं थे। इसलिए चेतावनी देकर इस फिल्म को रिलीज किया जाना चाहिए।
‘पता होता तो दिलजीत नहीं करते साथ काम ‘
जावेद अख्तर ने कहा कि यदि दिलजीत को फिल्म के निर्माण शुरू करने के समय हालत बिगड़ने का अंदेशा होता तो उनके द्वारा पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ कभी भी काम नहीं किया जाता। पता नहीं कब यह फिल्म बनाई गई। वह बेचारा इसमें क्या करें। आगे क्या होगा इसका दिलजीत को कोई पता नहीं था। जावेद अख्तर ने कहा कि पैसा तो दिलजीत के द्वारा लगाया गया है दिलजीत भी एक हिंदुस्तानी है इसलिए इस फिल्म को रिलीज कर दिया जाना चाहिए क्योंकि पैसा हमारे आदमी का डूबेगा न की किसी पाकिस्तानी नागरिक का ।
सेंसर बोर्ड को दिखानी चाहिए दया -जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर सेंसर बोर्ड से अपील की है। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड को भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी देकर इस फिल्म को रिलीज कर देना चाहिए। दिलजीत को यह सब होने का पहले पता नहीं था। जावेद अख्तर ने कहा कि उस पागल को क्या पता कि भविष्य में क्या होने वाला है। यदि ऐसा होता तो वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कभी नहीं लेता। इस स्थिति को देखते हुए सेंसर बोर्ड को दया दिखानी चाहिए और सरकार भी दिलजीत पर गहराई से सोचते हुए निर्णय करें।