PM Modi Ghana Visit : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय विदेश दौरे पर हैं। अपने विदेशी दौरे की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा घाना से की जा चुकी है। पहले दिन मोदी के घाना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया तो वहीं अब घाना के द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश का सर्वोच्च पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। घाना के द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री को ‘the ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया है। यह इस देश का सबसे बड़ा पुरस्कार है।
मोदी बोले- मेरे लिए गौरव की बात
घाना के द्वारा अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घाना से सम्मानित होना मेरे लिए बड़े गौरव की बात है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना के राष्ट्रपति के साथ एक साझा बयान भी जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी को इससे पहले अपनी विदेशी यात्रा के दौरान साइप्रस के द्वारा भी सर्वोच्च सम्मान से पुरस्कृत किया जा चुका है। घाना के द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री को ‘the ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया है। यह इस देश का सबसे बड़ा पुरस्कार है।
आईसीसी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचे ऋषभ पंत
भारत से समझौते को लेकर ट्रंप ने दी 9 जुलाई की डेडलाइन
आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगी भारत की जीरो टॉलरेंस नीति -एस जयशंकर
अमेरिका देगा इजराइल को b-2 विमान और बंकर बस्टर बम
गाना पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी को मिली 21 तोपों की सलामी
भारतीय प्रधानमंत्री अपने विदेशी दौरे पर हैं। नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की विदेशी यात्रा के पहले पड़ाव में सर्वप्रथम घाना पहुंच गए हैं। भारतीय प्रधानमंत्री के घाना पहुंचने पर मोदी को 21 तोपों की सलामी से सम्मान दिया गया। घाना के राष्ट्रपति के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। भारतीय प्रधानमंत्री के घाना पहुंचने के बाद घाना के राष्ट्रपति के द्वारा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव किया गया। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया गया। लंबे समय बाद भारतीय प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर मेजबान देश उत्साहित नजर आया है। आपको बता दे कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार घाना की यात्रा पर पहुंचे हैं।
आतंकवाद पर मिलकर काम करेंगे भारत और घाना
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाना दौरे पर घाना के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कहा की आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। भारत और घाना आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। भारत की लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति रही है। अमेरिका में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस बात को स्पष्ट किया था तो वहीं दूसरी तरफ भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन मैं आयोजित हुए शंघाई सहयोग संगठन में भी आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को घेरा था। राजनाथ सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया था कि आने वाले समय में आतंकवादी घटनाओं का मजबूती से जवाब दिया जाएगा। उन्होंने सीमा पार आतंकवाद को शरण देने वाले दूसरे देशों को भी कटघरे में खड़ा किया था।

बातचीत के जरिए होना चाहिए समाधान -मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की किसी भी समस्या का समाधान युद्ध से नहीं बल्कि बातचीत और डिप्लोमेसी के जरिए किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत और घाना संयुक्त राष्ट्र में सुधारो पर एक राय हैं। पश्चिमी एशिया और यूरोप में चल रहे विभिन्न देशों के बीच संघर्षों पर दोनों ही देश के द्वारा चिंता व्यक्त की गई है। मोदी ने घाना के साथ किए जाने वाले विभिन्न व्यापार समझौते को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि दोनों देशों का व्यापार 25000 करोड रुपए से भी अधिक का हो चुका है और आने वाले 5 वर्ष में इसे दो गुणा करने का लक्ष्य रखा गया है। भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने इसी दौरान घाना के राष्ट्रपति को भारत आने का न्योता भी दिया।
दोनों देशों के बीच हुए महत्वपूर्ण समझौते
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की घाना यात्रा के दौरान राष्ट्रपति से मुलाकात में विभिन्न मुद्दों पर सहमति जताई है। घाना के युवाओं को आगे बढ़ाने में सपोर्ट करते हुए भारत के द्वारा स्कॉलरशिप को दोगुना किया जाएगा। डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने के लिए भारत के द्वारा घाना का यूपीआई में सहयोग किया जाएगा। साइबर सिक्योरिटी आर्मी की ट्रेनिंग, समुद्री सुरक्षा और रक्षा सप्लाई में भी दोनों देशों के द्वारा एक दूसरे का सहयोग किया जाएगा। घाना के नागरिकों को सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए भारत मदद करेगा। वैक्सीन का निर्माण करने के लिए भी भारत के द्वारा घाना से सहयोग का वादा किया गया है।
2 जुलाई से प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों की विदेशी यात्रा पर
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विदेशी दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह विदेशी यात्रा 2 जुलाई से शुरू हो चुकी है। 2 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा अपनी विदेश यात्रा के दौरान कुल पांच देशों का दौरा किया जाएगा। अपनी विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पहली बार भी कई देशों का दौरा करते हुए नजर आएंगे। अपनी विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। 2 जुलाई से शुरू होने वाली भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की विदेशी यात्रा की शुरुआत घाना से हुई। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा नामीबिया घाना त्रि निनाद और टोबेगो देश की पहली बार यात्रा की जाएगी। सर्वप्रथम घाना पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबेगो फिर अर्जेंटीना और ब्राजील पहुंचेंगे। ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी विदेशी यात्रा के तहत नामीबिया पहुंचेंगे।