India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच चल रहे दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय कप्तान गिल ने शानदार पारी खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन दोहरा शतक जमाते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहले मैच में शतक जमाने वाले गिल ने दूसरे मैच में भी अपना जलवा जारी रखते हुए 269 रन की पारी खेली। कप्तान गिल की कप्तानी पारी की बदौलत टीम इंडिया पहली पारी में 587 रन बनाने में सफल रही। दूसरी तरफ इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने अपने तीन विकेट जल्दी ही गवा दिए।
भारत ने बनाया रनों का पहाड़
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित की गई भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के इस निर्णय को गलत साबित कर दिया। पहले दिन के स्कोर से आगे खेलते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। भारतीय कप्तान गिल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। रविंद्र जडेजा ने 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जबकि कप्तान गिल ने रिकॉर्ड तोड़ 269 रनों की पारी खेली।
दूसरे दिन ही बदल गया थाईलैंड में प्रधानमंत्री, कोर्ट ने हटाया था थाईलैंड के प्रधानमंत्री को पद से
अफ्रीका के लिए प्रेरणा का केंद्र है घाना -नरेंद्र मोदी
यूक्रेन का रूस पर बड़ा हमला, नौसेना के डिप्टी चीफ सहित 10 रूसी सैनिकों की मौत
प्रधानमंत्री मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च सम्मान, दोनों देशों के बीच हुए विभिन्न समझौते
दूसरे टेस्ट मुकाबले में मौका मिलने पर वाशिंगटन सुंदर ने भी बल्लेबाजी से अपना योगदान दिया। वाशिंगटन सुंदर ने 42 रनों का योगदान दिया। वहीं पहले दिन यशस्वी जायसवाल के द्वारा 87 रनों का योगदान दिया गया था। कप्तान गिल और रविंद्र जडेजा के बीच हुई लंबी साझेदारी के बदौलत टीम इंडिया रनों का पहाड़ खड़ा करने में सफल रही। भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में 587 रन बनाकर इंग्लैंड को चुनौती पेश कर दी है।
गिल ने जमाया दोहरा शतक
भारतीय कप्तान गिल ने पहले टेस्ट मुकाबले में शतक जमाने के बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले में उससे भी बेहतर प्रदर्शन किया। भारतीय टेस्ट कप्तान गिल ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जमाया। हालांकि वह तिहरे शतक से चूक गए। 269 रनों के स्कोर पर गिल आउट हुए लेकिन इससे पहले वह टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पंहुचा चुके थे। गिल के द्वारा जमाए गए इस दोहरे शतक से उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम की है। कप्तान के तौर पर किसी भी भारतीय खिलाड़ी का यह सर्वोच्च स्कोर है।
इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के द्वारा 254 रनों की पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में खेली गई थी। गिल ने 269 रनों की पारी खेलते हुए विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। इसी के साथ-साथ गिल ने इंग्लैंड में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले दिग्गज सुनील गावस्कर के नाम यह रिकॉर्ड था जिन्होंने 221 रन इंग्लैंड में बनाए थे। गावस्कर के द्वारा यह परी 1979 में खेली गई थी।

इंग्लैंड को लगे शुरुआती झटके
भारत के द्वारा 587 रनों का विशाल स्कोर पहली पारी में बनाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे टेस्ट मुकाबले में शामिल किए गए तेज गेंदबाज आकाशदीप ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। लगातार गेंद पर आकाशदीप ने इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। दूसरी तरफ सिराज ने भी कसी हुई गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज को भी एक सफलता प्राप्त हुई। तीन विकेट जल्दी गँवा देने के बाद इंग्लैंड की टीम को रूट और हैर्री ब्रुक ने संभालने की कोशिश की। दोनों ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया था। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड का स्कोर 77 रन पर तीन विकेट था।
सीरीज में पीछे टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच हुए पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को हराया था। पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत पर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। शुरुआत के चार दिन मैच बराबरी पर रहने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों के द्वारा अंतिम दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को टीम इंडिया से छीन लिया था। ऐसे में टीम की कोशिश रहेगी की 2 जुलाई से शुरू हो रहा है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की जाये क्योंकि सीरीज में पहला मैच गँवा देने के कारण टीम इंडिया इंग्लैंड से पीछे चल रही है। ऐसे में युवा ब्रिगेड शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीत कर अपनी बढ़त को और मजबूत बनाना चाहेगी।
1967 से नहीं जीती टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाला दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच लगभग 58 साल से इस मैदान पर मुकाबले होते रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया के द्वारा एक बार भी टेस्ट मैच में जीत दर्ज नहीं की गई है। दोनों टीमों के बीच यहां पहला मुकाबला 1967 में खेला गया था। तब से लेकर आज तक भारतीय टीम के द्वारा एक भी जीत इस मैदान पर दर्ज नहीं हुई। दोनों भारतीय क्रिकेट टीम अब तक बर्मिंघम के मैदान पर कुल 8 मुकाबला खेल चुकी है। टीम इंडिया के द्वारा इस मैदान पर खेले गए आठ मुकाबले में से सात मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। अंतिम बार भारतीय टीम के द्वारा इस मैदान पर ड्रा मुकाबला 1986 में खेला गया था।