Russia Ukraine Talks : यूक्रेन के द्वारा हाल ही में रूस की कमांड पोस्ट पर बड़ा हमला करने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों देशों ने लंबे समय से चल रहे रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत की। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार रूस और यूक्रेन के मध्य इस युद्ध को संघर्ष विराम में बदलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन रूस के द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति से बातचीत में यूक्रेन को नाटो में शामिल नहीं करने की शर्त की बात सामने आ रही है। इससे पहले भी कई मौकों पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन एक दूसरे से बातचीत कर चुके हैं।
बातचीत के लिए यूक्रेन को छोड़नी होगी जिद -रूस
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत में कहा की वह यूक्रेन के साथ बातचीत करने को लेकर तैयार है लेकिन यूक्रेन को नाटो में शामिल होने की जिद को छोड़ना पड़ेगा। यूक्रेन के द्वारा यह शर्त मान लेने के बाद ही रूस के द्वारा यूक्रेन से बातचीत की जाएगी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच जनवरी के बाद छठी बार बातचीत होना बताया जा रहा है। दोनों देश के नेताओं के बीच अमेरिका रूस संबंध, यूक्रेन और रूस युद्ध तथा ईरान से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान रूस के राष्ट्रपति ने साफ कर दिया कि यूक्रेन से चल रहे युद्ध की असली वजह को खत्म करने के बाद ही रूस के द्वारा बातचीत का कदम उठाया जाएगा।
अमेरिकी संसद में पारित हुआ ट्रंप का ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’, इसी बिल पर मस्क से हुआ था ट्रंप का विवाद
कप्तान गिल के दोहरे शतक से टीम इंडिया मजबूत, इंग्लैंड की खराब शुरुआत
दूसरे दिन ही बदल गया थाईलैंड में प्रधानमंत्री, कोर्ट ने हटाया था थाईलैंड के प्रधानमंत्री को पद से
बातचीत में नहीं हुआ बड़ा डेवलपमेंट -ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा रूस के राष्ट्रपति से बातचीत करने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। बताया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति के द्वारा यूक्रेन से बातचीत को लेकर शर्त रखने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाराज नजर आ रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने बातचीत के बाद कहा कि आज पुतिन के साथ हुई बातचीत से वह खुश नहीं है। पुतिन के साथ हुई बातचीत में आज किसी भी तरह का कोई बड़ा डेवलपमेंट नहीं हुआ। हमने विभिन्न मुद्दों को लेकर पुतिन के साथ बातचीत की जिसमें ईरान तथा रूस यूक्रेन युद्ध के मुद्दे भी शामिल थे। पुतिन के साथ लंबी बातचीत हुई लेकिन इस बातचीत से आज मई खुश नहीं हूं।
यूक्रेन ने अमेरिका को चेताया
यूक्रेन के द्वारा अमेरिका को रूस के साथ चल रहे युद्ध को लेकर चेतावनी दी गई है। यूक्रेन का कहना है कि अमेरिका के द्वारा यदि यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने में देरी की गई तो उसका सीधा फायदा रूस को मिलेगा। यूक्रेन के द्वारा इसी मुद्दे को लेकर अमेरिका के कार्यवाहक राजदूत को अपनी राजधानी कीव में बुलाकर हथियार सप्लाई को लेकर मुद्दा उठाया गया था। आपको बता दे कि अमेरिका के द्वारा लंबे समय से यूक्रेन को सहयोग किया जा रहा था लेकिन कुछ समय पहले यूक्रेन को जरूरी सामान हथियारों की डिलीवरी रोक दी गई थी। इसके बाद लगातार यूक्रेन हथियारों को लेकर मांग कर रहा है।

अमेरिका बोला भंडार हो रहे कम
यूक्रेन के द्वारा लगातार अमेरिका से की जा रही हथियारों की मांग के बीच अमेरिका का कहना है कि उसके हथियार भंडार लगातार कम हो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद यूक्रेन के लिए मजबूत विकल्प अमेरिका के द्वारा तैयार रखे हुए हैं। यूक्रेन लंबे समय से अमेरिका से पैट्रिक एयर डिफेंस मिसाइल और दूसरी मजबूत तोप जैसे हथियारों की मांग करता रहा है। यूक्रेन का मानना है कि यदि अमेरिका के द्वारा हथियार सप्लाई में देरी की गई तो रूस यूक्रेन के काफी अंदर तक घुस जाएगा। ऐसे में रूस पर काबू पाना काफी मुश्किल हो जाएगा।
2023 से चल रहा रूस -यूक्रेन युद्ध
रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहा युद्ध कई वर्षों से निरंतर जारी है। दोनों देशों के बीच पैदा हुआ तनाव 2023 में संघर्ष में बदल गया था। रूस की सेना के द्वारा यूक्रेन में घुसपैठ करने के बाद दोनों ही देशो ने एक दूसरे पर हमले करना शुरू कर दिया था। लगातार एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक रूस और यूक्रेन के मध्य सुरक्षा तथा सीमा संबंधी मुद्दों को लेकर विवाद उलझा हुआ है। आने वाले समय में यह देखना रोचक होगा कि रूस और यूक्रेन का युद्ध किस दिशा में जाता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के द्वारा रूस के साथ संघर्ष विराम को लेकर बार-बार सुरक्षा की गारंटी का मुद्दा उठाया जाता रहा है जबकि दूसरी तरफ यूक्रेन रूस के द्वारा कब्जा किए गए क्षेत्र से भी मुक्ति की कोशिश में है।
युद्ध विराम की कोशिश कर रहे ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लम्बे समय से चल रहे रूस और यूक्रेन को खत्म करने को लेकर गंभीर बताये जा रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा इस मुद्दे को लेकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन तथा यूक्रेन के राष्ट्रपति जालेंस्की से भी अलग-अलग बातचीत की गई थी जिसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि जल्द ही रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध समाप्त हो सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस पर आरोप लगाया था कि रूस इस युद्ध को समाप्त करने के मूड में नहीं है। रूस लगातार यूक्रेन की सीमा में घुसते हुए कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।