Israel Hamas Ceasefire : लंबे समय से गाजा में चल रहे संघर्ष को रोकने के लिए इसराइल और हमास के द्वारा सहमति दे दिए जाने के बाद आज कतर में इसे लेकर चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि सीज फायर पर आज कतर में होने वाली चर्चा के लिए इसराइल अपना प्रतिनिधि भेजेगा। दूसरी तरफ हमास के द्वारा भी इस पर बातचीत करने के लिए मंजूरी दे दी गई थी। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि लंबे समय से गाजा में चल रही संघर्ष की स्थिति दोनों ही देश के द्वारा बातचीत पर सहमति बन जाने के बाद खत्म हो सकती है।
ट्रंप से मुलाकात करेंगे इजरायल के प्रधानमंत्री
गाजा में इजरायल और हमास के बीच सीज फायर होने से पहले इसराइल के प्रधानमंत्री के द्वारा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की जाएगी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार गाजा में संघर्ष की स्थिति पर निगाह लगाए हुए हैं। ट्रंप कोशिश कर रहे हैं कि इसराइल और हमास पर दबाव बनाते हुए इस संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म किया जाए। इसी के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति ने इजरायल के द्वारा बातचीत पर सहमति दे दिए जाने के बाद हमास को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि यदि हमास के द्वारा इस सौदे को स्वीकार नहीं किया गया तो उसके हालात और खराब हो जाएंगे।
13 जून के बाद पहली बार दिखे ईरान के सुप्रीम लीडर, ईरान और इजराइल में चला था लंबा संघर्ष
जीत से 7 विकेट दूर टीम इंडिया, भारत ने दिया इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य
भारतीय प्रधानमंत्री को मिला एक और देश का सर्वोच्च सम्मान
इजराइल के बाद संघर्ष विराम पर बातचीत करने के लिए तैयार हुआ हमास
घर में हो रहा इजरायल के प्रधानमंत्री का विरोध
एक तरफ इजरायल के प्रधानमंत्री पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा दुनिया के दूसरे देश लगातार गाजा में हमास के साथ चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए दबाव बना रहे हैं और इसी कारण इसराइल हमास के साथ बातचीत करने के लिए भी तैयार हो गया लेकिन दूसरी तरफ इजरायल के प्रधानमंत्री अपने घर में ही दबाव महसूस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इजरायल की सरकार में शामिल गठबंधन के दूसरे सदस्य दल इस कदम से नाराज हैं। इसे स्वीकार करने की स्थिति में उनके द्वारा सरकार को गिराने तक की धमकी दी जा रही है। ऐसे में इजरायल के प्रधानमंत्री के सामने दोहरा संकट खड़ा हो गया है कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिश में साथ निभाए या फिर गठबंधन दलों के द्वारा उठाए जा रहे हैं मुद्दों को तरजीह दे।
इसराइल के बाद संघर्ष विराम पर बातचीत करने के लिए हमास हुआ तैयार
गाजा में लंबे समय से चल रहे संघर्ष को रोकने के लिए इसराइल और हमास दोनों ही बातचीत के प्रस्ताव पर तैयार हो गए हैं। 60 दिन के संघर्ष विराम के प्रस्ताव पर इजरायल के द्वारा पहले ही सहमति दे दिए जाने के बाद अब हमास ने भी इस पर बातचीत करने के लिए सहमति दे दी है। अब आने वाले समय में दोनों देशों के द्वारा सहमति दे दिए जाने के बाद संघर्ष विराम की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकते हैं। कतर के द्वारा हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को संघर्ष विराम में बदलने को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया था। इससे पहले भी कई मौके आए हैं जब इसराइल और हमास संघर्ष विराम पर बातचीत करने पर सहमत हो गए थे लेकिन एन वक्त पर बात नहीं बन पाई थी।

60 दिन संघर्ष विराम का प्रस्ताव
कतर के द्वारा इजराइल और हमास के बीच लंबे समय से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव दिया गया था। कतर के द्वारा दिए गए इस प्रस्ताव के मुताबिक दोनों के बीच 60 दिनों के लिए संघर्ष विराम के लिए बातचीत की जाएगी। यदि दोनों पक्ष संघर्ष विराम पर सहमत हो जाते हैं तो गाजा में लंबे समय से चल रहा युद्ध खत्म हो सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी लगातार हमास और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इजरायल के द्वारा पहले ही संघर्ष विराम पर बातचीत को लेकर मंजूरी दे दी गई थी। इसके बाद हमास से स्वीकृति मिलने के बाद संघर्ष विराम को लेकर सकारात्मक उम्मीद जग गई है।
ट्रंप ने दी हमास को चेतावनी
इसराइल के द्वारा संघर्ष विराम पर सहमति दे दिए जाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि जल्द ही हमास के द्वारा संघर्ष विराम के प्रस्ताव पर सहमति देनी होगी। यदि हमास ने ऐसा नहीं किया तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमास हमारे इस सौदे को स्वीकार करेगा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में गाजा में हालात बहुत खराब हो जाएंगे। आपको बता दे कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष को संघर्ष विराम में बदलने का संकेत पहले भी दे चुके थे।
2023 से जारी है जंग
इजराइल और हमास के बीच गाजा में लंबे समय से संघर्ष चल रहा है दोनों के बीच 7 अक्टूबर 2023 के बाद युद्ध के हालात बने हुए हैं। 21 महीने से चल रही जंग में अब तक हजारों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस संघर्ष में फिलीस्तीन के 56000 नागरिक मौत का शिकार हो चुके हैं जबकि इसराइल के 1200 नागरिकों के मारे जाने की खबर आ रही है। हमास के द्वारा इजराइल पर गाजा की नाकेबंदी इसराइल के द्वारा किए गए कब्जे तथा हजारों फिलिस्तीन लोगों की रिहाई के लिए 7 अक्टूबर 2023 को इसराइल पर हमला किया गया था। लगातार गाजा में संघर्ष तथा तनाव की स्थिति बने रहने के कारण भुखमरी व अकाल जैसी स्थिति बनी हुई है। गाजा में पैदा हुए वर्तमान स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र के द्वारा पेश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक यदि इजरायल के द्वारा समय रहते लगाए गए प्रतिबंध नहीं हटाए गए तो हर पांच व्यक्ति में से एक व्यक्ति भुखमरी का शिकार हो सकता है।