India Russia Trade को लेकर अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माने का ऐलान किया। ट्रंप ने रूस से व्यापार को लेकर भारत को चेतावनी दी।

ट्रंप ने किया ब्रिक्स देशों पर 10% टैरिफ का ऐलान

US Tariff Announcement : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा तर्रीफ़ को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स संगठन में शामिल सभी देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की तिथि 1 अगस्त को बताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि डॉलर राजा है और इसे चुनौती देने वालों को इसके बदले में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप का आरोप है कि ब्रिक्स देशो के द्वारा लगातार अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। इसी के कारण ब्रिक्स देश पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने जा रहे हैं।

ब्रिक्स का उद्देश्य हमें कमजोर करना -ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स संगठन का उद्देश्य डॉलर को कमजोर करना तथा हमें नुकसान पहुंचाना है। इसलिए जो भी देश ब्रिक्स संगठन का सदस्य हैं उन्हें 10% अतिरिक्त टैरिफ देना होगा। अमेरिकी डॉलर को चुनौती देने वाले देशों को बड़ी कीमत चुकानी होगी तथा अमेरिकी डॉलर राजा है। इसकी ताकत पहले की तरह हमेशा बनी रहेगी। डॉलर राजा है हम इसे ऐसे ही रखेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई डॉलर को चुनौती देना चाहता है तो ऐसा वह कर सकते हैं लेकिन इसके बदले में उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी और मुझे यह नहीं लगता की चुनौती देने वाले देशों में कोई भी इसकी कीमत चुकाने को तैयार होगा।

विदेश यात्रा के अंतिम दौर में मोदी पहुंचें नामीबिया, 27 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री का नामीबिया दौरा

जैकलिन को सुकेश ने बताया अपनी सबसे बड़ी ताकत, पहले भी लिख चुके सुकेश कई लेटर

ऑनलाइन खरीदा गया था पुलवामा अटैक के लिए विस्फोटक -रिपोर्ट

एक बार फिर यूक्रेन को हथियार सप्लाई करेगा अमेरिका, राष्ट्रपति ने किया ऐलान

भारत को भी नहीं मिलेगी छूट -ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा ब्रिक्स देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाए जाने की घोषणा करने के बाद जब उनसे भारत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत भी ब्रिक्स देशों का हिस्सा है ऐसे में भारत को भी 10% टैरिफ देना होगा। भारत को टैरिफ से छूट नहीं दी जा सकती। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगातार दुनिया के दूसरे देशों पर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा की जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा पहले इस डेडलाइन को बढ़ाकर 9 जुलाई कर दिया गया था। एक बार फिर इसमें बढ़ोतरी करते हुए टैरिफ बढ़ाने की डेडलाइन को 1 अगस्त तक कर दिया गया है। इसी के साथ अमेरिका के द्वारा जापान तथा बांग्लादेश समेत दुसरे 14 देशो पर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है। म्यांमार और लाओस पर अमेरिका के द्वारा सबसे ज्यादा 40% टैक्स लगाया गया है।

लेटर भेज कर दी निर्णय की जानकारी

अमेरिका के द्वारा दुनिया के विभिन्न देशों पर लगाए गए टैरिफ की जानकारी औपचारिक रूप से दे दी गई है। अमेरिका सरकार के द्वारा टैरिफ बढ़ाने से प्रभावित हुए देशो को लेटर भेज कर इसकी जानकारी दी गई है। जापान बांग्लादेश समेत 14 ऐसे देश हैं जिनके ऊपर अमेरिका के द्वारा टेर्रिफ बढ़ाने की घोषणा की गई है। कुछ देशों पर अमेरिका के द्वारा 40% तक का टैरिफ लगाया गया है जबकि कुछ देशों पर 25% टैक्स भी लगाया गया है। अमेरिका के द्वारा जापान तथा दक्षिणी कोरिया के नेताओं को सबसे पहले लेटर भेजा गया है जिसमें यह बताया गया है कि उनके देश से आने वाले सामान पर अमेरिका में 25% टैरिफ लगाया जाएगा।

 

सिर्फ दो देशों से हुआ अमेरिका का ट्रेड समझौता

अमेरिका के द्वारा दुनिया के सभी देशों के साथ ट्रेड डील की कोशिश की जा रही है लेकिन अब तक सिर्फ दो देशों के साथ ही अमेरिका ट्रेड डील कर सका है। अमेरिका के साथ अब तक ट्रेड डील करने वाले देशों में ब्रिटेन और वियतनाम शामिल हैं। इनके साथ अमेरिका के द्वारा किए गए समझौते को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। दोनों देशों के बीच किन-किन बातों को लेकर सहमति बनी है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दूसरी तरफ जापान और दक्षिणी कोरिया की तरफ से अमेरिका के साथ अब तक कोई ट्रेड डील नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों ही देश में चुनाव होने वाले हैं। इसी कारण अब तक अमेरिका के साथ ट्रेड डील संभव नहीं हो पाई। ट्रेड डील संभव नहीं होने के कारण अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा इन देशों पर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा करने की तैयारी है।

S Tariff Announcement के तहत ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर 10% अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की, भारत को भी नहीं मिलेगी छूट।
US Tariff Announcement   के तहत ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर 10% अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की, भारत को भी नहीं मिलेगी छूट।
संतुलन बनाने के लिए लगाया टैक्स अमेरिका

अमेरिका के द्वारा दुनिया के विभिन्न देशों पर लगाए गए टैरिफ की जानकारी देने के लिए लेटर भेजे गए हैं। इन लेटर में यह बताया गया है कि अमेरिका के द्वारा जिन देशों पर टैरिफ लगाया गया है। उन देशों के बीच व्यापार में काफी संतुलन था। उस संतुलन को सुधारने की दृष्टि से ही टैरिफ लगाया गया है। इसलिए यह टेक्स जरूरी था। अमेरिका के द्वारा जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, कंबोडिया, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, ट्यूनीशिया, सर्बिया, लाओस, म्यांमार जैसे देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी गई है।

अमेरिका ने दिया था डील का मौका

अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा दुनिया के विभिन्न देशों पर व्यापार करने को लेकर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की गई थी लेकिन इसे कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा 9 जुलाई की डेडलाइन देते हुए दुनिया के विभिन्न देशों को अमेरिका के साथ समझौते करने का मौका दिया था। एक बार फिर इस बढ़ाते हुए डेडलाइन को 1 अगस्त कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा टैरिफ बढ़ाने की घोषणा करने के साथ ही दुनिया के शेयर बाजार तथा अन्य व्यापारिक क्षेत्र में हलचल मच गई थी।

भारत अमेरिका में हो सकती है बड़ी डील

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा कुछ समय पहले यह घोषणा की गई थी कि चीन के साथ अमेरिका की डील संपन्न हो गई है। जबकि आने वाले समय में भारत के साथ एक बड़ी डील होने वाली है। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत के साथ होने वाली यह डील काफी अलग होगी। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में भारत और अमेरिका के बीच एक बड़े स्तर पर व्यापार समझौता हो सकता है। भारत के अलावा अमेरिका लगातार पाकिस्तान, स्विट्जरलैंड, ताइवान तथा यूरोपीय यूनियन के साथ भी ट्रेड डील करने को लेकर कोशिश कर रहा है। अब आने वाले समय में यह देखना रोचक होगा कि भारत अमेरिका के साथ अपने व्यापार संतुलन को बनाने के लिए किस तरह समझौते करता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *