Trump Tariff Impact : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगातार दुनिया के विभिन्न देशों के ऊपर टैरिफ लगाने की घोषणा की जा रही है। इसी बीच यह आंकना शुरू कर दिया गया है कि अमेरिका के द्वारा लगातार की जा रही टैरिफ की घोषणा से भारत को लाभ होगा अथवा नुकसान। इसी बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत को अमेरिका के द्वारा लग जा रहे टैरिफ से फायदा होता हुआ नजर आ रहा है। अमेरिका के द्वारा दुनिया के विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने के कारण भारत में भविष्य में निवेश बढ़ सकता है।
यह भी संभावना जताई जा रही है कि दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में अमेरिका के द्वारा भारत पर कम टैरिफ लगाया जाएगा। अब यह आने वाले समय में देखने लायक होगा कि अमेरिका भारत पर कितने प्रतिशत टैरिफ की घोषणा करता है। ट्रंप के द्वारा लगातार इंडो पेसिफिक देश पर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाया जा रहा है। ब्रिक्स देशो के ऊपर भी ट्रंप ने 10% अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की थी। भारत भी ब्रिक्स संगठन का सदस्य देश है। ऐसे में भारत पर भी इसका असर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
ब्राज़ील पर ट्रंप ने लगाया 50% टैरिफ, पूर्व राष्ट्रपति पर मुकदमे की ट्रम्प ने करी निंदा
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला आज से, दोनों ही टीम बनाना चाहेंगी बढ़त
यूक्रेन को हथियार सप्लाई रोकने पर ट्रंप ने जताई नाराजगी; ट्रंप को बिना बताए रोकी थी सप्लाई
नामीबिया ने किया अपने सर्वोच्च सम्मान से मोदी को सम्मानित, मोदी ने नामीबिया की संसद को किया संबोधित
मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और निवेश को मिलेगी मजबूती
अमेरिका के द्वारा लगातार इंडो पेसिफिक देश पर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह भारत के लिए एक अवसर है। अमेरिका के द्वारा लगातार बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाए जाने के कारण भारत में विदेशी निवेश के अवसर बढ़ सकते हैं। मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में भी इजाफा देखने को मिलेगा। एशिया के दूसरे देशों से तुलना करने पर भारत की स्थिति अमेरिका के द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ में काफी सूदृढ़ नजर आ रही है। ऐसे में इस ट्रेड युद्ध में भारत को विदेशी निवेश आकर्षित करने तथा अपने आप को मजबूत करने का बेहतरीन मौका है।
भारत पर भी लगेगा टैरिफ -ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा ब्रिक्स देशो पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की गई थी। भारत के बारे में पूछे जाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा था कि भारत भी ब्रिक्स संगठन का सदस्य देश है। ऐसे में भारत को छूट नहीं मिल सकती। भारत पर भी टैरिफ लगाया जाएगा। ऐसे में यह स्पष्ट हो रहा है कि अमेरिका के द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ का प्रभाव भारत पर भी दिखाई देगा। हालांकि ट्रंप बार-बार यह दोहरा रहे हैं कि आने वाले समय में भारत के साथ अमेरिका की बड़ी डील होगी। आने वाले कुछ समय में ही यह समझौता भारत और अमेरिका के बीच हो सकता है। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता हो जाने के बाद ट्रंप के द्वारा यह बात कही गई थी। ट्रंप ने यह भी कहा था कि भारत के साथ होने वाली यह डील स्पेशल होगी और दोनों देशों के बीच बड़े स्तर पर समझौता होगा।
भारत को लेकर अभी स्पष्ट नहीं ट्रंप
ट्रंप के द्वारा दुनिया के दूसरे देशों पर टैरिफ की घोषणा करने के साथ-साथ उनको टैरिफ के मुताबिक लेटर भी भेजे गए हैं। अन्य देशो के नेताओं को टैरिफ की जानकारी देने के लिए ट्रंप की तरफ से लेटर भेजे गए हैं लेकिन भारत को लेकर अभी अमेरिका की तरफ से कोई स्पष्ट सूचना नहीं है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि अमेरिका के द्वारा दूसरे देशों की तुलना में भारत पर कम टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप के द्वारा जापान अमेरिका वियतनाम जैसे देशों को लेकर स्पष्ट बयान देते हुए टैरिफ की मात्रा का निर्धारण कर दिया गया है। इन देशों के नेताओं को टैरिफ का लेटर भी भेज दिया गया है लेकिन भारत के साथ अभी तक ऐसा नहीं है।

ब्राज़ील पर ट्रंप ने लगाया 50% टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दुनिया के विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर रहे हैं। उनके द्वारा कुछ दिनों पहले 14 देशो पर टैरिफ लगाने की घोषणा की गई थी। ब्रिक्स संगठन में शामिल देशों पर भी 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा ट्रंप के द्वारा की गई थी। अब एक बार फिर ट्रंप ने ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। इसी के साथ उन्होंने ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति पर चल रहे मुकदमे की भी निंदा की है। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोस्त रहे हैं।
ब्राज़ील पर 1 अगस्त से लागू होगा टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा ब्राज़ील पर टैरिफ की घोषणा कर दी गई है। ब्राजील पर अमेरिका के द्वारा लगाए जाने वाला यह टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप का आरोप है कि ब्राजील में फ्री इलेक्शन योजना पर हमला किया जा रहा है। ब्राजील के लोगों की अभिव्यक्ति को नियंत्रण में किया जा रहा है। इसी वजह से ब्राजील पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा ब्राज़ील पर टैरिफ लगाने से पहले विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की जा चुकी है।
ट्रंप ने किया ब्रिक्स देशों पर 10% टैरिफ का ऐलान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा टैरिफ को लेकर बड़ी घोषणा की गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स संगठन में शामिल सभी देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की तिथि 1 अगस्त को बताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि डॉलर राजा है और इसे चुनौती देने वालों को इसके बदले में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ट्रंप का आरोप है कि ब्रिक्स देशो के द्वारा लगातार अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। इसी के कारण ब्रिक्स देशो पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने जा रहे हैं।