Lawrence Bishnoi gang: कपिल शर्मा के कैफ़े पर हमले के बाद कनाडा सरकार इसे आतंकी संगठन घोषित करने की जांच कर रही है, मंत्रियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की।

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफ़े पर फायरिंग, 7 जुलाई को हुआ था उद्घाटन

Kapil Sharma Cafe : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित कैफे पर बुधवार रात को अंधाधुंध फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा के जिस कैफे पर फायरिंग की गई है उस कैफे का उद्घाटन 7 जुलाई को ही किया गया था। इस कैफे के उद्घाटन होने के तीन दिन बाद ही बदमाशों के द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई। कपिल शर्मा के इस कैफे का नाम कैप्स कैफ़े रखा गया था। कॉमेडियन कपिल शर्मा का यह कैफ़े कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित है। कनाडा में लगातार खालिस्तानी आतंकवादियों को बढ़ावा दिया जा रहा ।है 2023 में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो जाने के बाद भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव पैदा हो गया था। कनाडा के प्रधानमंत्री के द्वारा इस हत्या में भारतीय एजेंट के शामिल होने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री के इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था।

हरजीत सिंह लाडी ने ली हमले की जिम्मेदारी

कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी के द्वारा ली गई है। खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी के द्वारा इस हमले की जिम्मेदारी लेने की बात सामने आ रही है। आपको बता दे की हरजीत सिंह लाडी नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है। हरजीत सिंह लाडी लंबे समय से बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़कर यह कार्य कर रहा है। लगातार NIA के द्वारा हरजीत सिंह लाडी को लेकर तलाश की जा रही है।

रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, 18 मिसाइल और 400 ड्रोन दागे

ट्रंप की सुरक्षा में चूक को लेकर सीक्रेट सर्विस के छह एजेंट सस्पेंड

भारत ने इंग्लैंड को घर में हरायी T20 सीरीज, चौथे T20 मुकाबले में 6 विकेट से हराया

शेख हसीना ने दिया था प्रदर्शनकारियो को देखते ही गोली मारने का आदेश

फायरिंग का हमलावर ने बनाया वीडियो

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में कैफे पर हुई फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि जिस हमलावर के द्वारा कैफ़े पर फायरिंग की गई थी उसी के द्वारा इस फायरिंग का वीडियो बनाया गया है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति गाड़ी के अंदर से लगातार कैफ़े पर फायरिंग करते हुए दिख रहा है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है की दहशत पैदा करने के लिए यह हमला किया गया था। कपिल शर्मा के कैफ़े पर फायरिंग होने के मामले में अभी तक किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।

Kapil Sharma Cafe पर कनाडा में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी लाडी ने ली। निहंग सिखों पर टिप्पणी से नाराज था हमला करने वाला।
Kapil Sharma Cafe पर कनाडा में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी लाडी ने ली। निहंग सिखों पर टिप्पणी से नाराज था हमला करने वाला।
निहंग सिखों पर कपिल की टिप्पणी से नाराजगी

बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा की कैफे पर यह हमला उनके द्वारा किसी शो में निहंग सिखों के ऊपर की गई टिप्पणी से नाराज होकर किया गया है। फायरिंग होने के बाद लगातार फॉरेंसिक टीम और पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है लेकिन तूफान सिंह और हरजीत  सिंह लाडी नाम के व्यक्ति के द्वारा एक वीडियो में कपिल शर्मा को चेतावनी दी जा रही है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कपिल शर्मा ने माफी नहीं मांगी तो मामला और ज्यादा बिगड़ सकता है। कपिल शर्मा के मैनेजर से कई बार इस मामले में बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसीलिए कपिल शर्मा का ध्यान खींचने के लिए उनके कैफ़े पर हमला किया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कपिल शर्मा के द्वारा निहंग सिखों को लेकर क्या टिप्पणी की गई थी।

हत्या के मामले में फरार चल रहा लाडी

कपिल शर्मा के कैफे पर हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी के द्वारा ली गई है। हरजीत सिंह लाडी की तलाश नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के द्वारा भी की जा रही है। हरजीत के द्वारा विश्व हिंदू परिषद के नेता विकास प्रभाकर की हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप के बाद वह लगातार फरार है। अप्रैल 2024 में विश्व हिंदू परिषद के नेता की पंजाब के रूपनगर में गोली मारकर हत्या की गई थी। हरजीत सिंह लाडी पर इसके अतिरिक्त हत्या वसूली जैसे कई मामले भारत और कनाडा दोनों जगह दर्ज हैं।

 

निज्जर की हत्या के बाद बिगड़े थे भारत- कनाडा संबंध

कनाडा में लगातार खालिस्तानी आतंकवादियों को बढ़ावा दिया जा रहा ।है 2023 में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो जाने के बाद भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव पैदा हो गया था। कनाडा के प्रधानमंत्री के द्वारा इस हत्या में भारतीय एजेंट के शामिल होने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री के इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था। हालांकि अब कनाडा का प्रधानमंत्री बदल जाने के बाद भारत और कनाडा के संबंधों में फिर तालमेल बैठाने की उम्मीद जताई जा रही है। कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन टुडो के समय भारत और कनाडा के संबंध बहुत तनाव पूर्ण हो गए थे लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री के द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री को शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री और कनाडा के प्रधानमंत्री के बीच मुलाकात भी हुई थी। इस तरह से भारत और कनाडा के संबंधों में जमी बर्फ को पिघलने के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *