India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 251 रन बनाया लिए हैं। खेल खत्म होने के समय जो रूट 99 तथा बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद है। रूट के अलावा इंग्लैंड की तरफ से पोप ने 44 बेन डकेत ने 23 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सर्वाधिक दो विकेट नीतीश कुमार रेड्डी ने प्राप्त किए। रविंद्र जडेजा को भी एक विकेट प्राप्त हुआ। दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को तीसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन कोई विकेट प्राप्त नहीं हुआ।
दोनों टीमों के बीच चल रही इस सीरीज में अब तक दोनों टीमों के द्वारा ही एक-एक मुकाबला जीता गया है। सीरीज बराबरी पर होने के कारण इस मुकाबले की अहमियत दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा है। इंग्लैंड के द्वारा भारतीय टीम को पहले टेस्ट मुकाबले में पांच विकेट से हराया गया था जिसके बाद वापसी करते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को दूसरे मुकाबले में 336 रनों से हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमों के द्वारा एक-एक जीत दर्ज कर ली गई है। तीसरे टेस्ट मुकाबले को जीतकर भारत और इंग्लैंड की टीम सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी।
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफ़े पर फायरिंग, 7 जुलाई को हुआ था उद्घाटन
रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, 18 मिसाइल और 400 ड्रोन दागे
ट्रंप की सुरक्षा में चूक को लेकर सीक्रेट सर्विस के छह एजेंट सस्पेंड
भारत ने इंग्लैंड को घर में हरायी T20 सीरीज, चौथे T20 मुकाबले में 6 विकेट से हराया
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी बल्लेबाजी
भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुए तीसरे मुकाबले में टॉस इंग्लैंड की टीम के द्वारा जीता गया। टॉस जीत कर इंग्लैंड की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया । हालांकि इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड ने अपने शुरुआती दो विकेट जल्दी गवा दिए थे। 44 रन पर दो विकेट होने के बाद रूट और oli पोप ने इंग्लैंड की पारी को संभाला दोनों ने इंग्लैंड की टीम को आगे बढ़ाते हुए मजबूती प्रदान की। इसके बाद रूट और कप्तान स्टोक्स ने मिलकर 79 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाज अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं। इंग्लैंड की टीम को दोनों बल्लेबाजों से दूसरे दिन भी उम्मीद रहेगी।
शतक से एक रन दूर रूट
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट शतक से मात्र एक रन दूर है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वह नॉट आउट लौटे। दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर रुट के द्वारा पहली कोशिश अपना शतक पूरा करने को लेकर होगी। रूट अगर दूसरे दिन शतक जमाने में सफल होते हैं ते यह उनका 37 वा टेस्ट शतक होगा। रूट के अलावा इंग्लैंड की तरफ से पोप ने 44 बेन डकेत ने 23 रन का योगदान दिया।

रेड्डी को मिले दो विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए वापसी की। हालाकी पहले दिन जसप्रीत बुमराह को सिर्फ एक विकेट ही प्राप्त हुआ। भारत की तरफ से सर्वाधिक दो विकेट नीतीश कुमार रेड्डी ने प्राप्त किए। रविंद्र जडेजा को भी एक विकेट प्राप्त हुआ। दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को तीसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन कोई विकेट प्राप्त नहीं हुआ। दूसरे टेस्ट मुकाबले में आकाशदीप और सिराज की गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया जीत दर्ज कर पाने में सफल हुई थी।
भारत के खिलाफ रूट के 3000 रन पूरे
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन जो रूट 99 रन बनाकर खेल रहे हैं। जो रूट अपने शतक से मात्र एक रन दूर है जबकि उन्होंने इस दौरान एक खास उपलब्धि भी हासिल की। रुट भारत के खिलाफ 3000 रन टेस्ट फॉर्मेट में पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट के द्वारा 45 रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली गई। दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए टेस्ट फॉर्मेट में रूट ने 7000 टेस्ट रन का आंकड़ा छू लिया है। पहले दिन के अंतिम ओवर में जो रूट के द्वारा 7000 के आंकड़ों को छुआ गया।
बराबरी पर है सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज वर्तमान में बराबरी पर है। इंग्लैंड के द्वारा भारतीय टीम को पहले टेस्ट मुकाबले में पांच विकेट से हराया गया था। जिसके बाद वापसी करते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को दूसरे मुकाबले में 336 रनों से हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमों के द्वारा एक-एक जीत दर्ज कर ली गई है। तीसरे टेस्ट मुकाबले को जीतकर भारत और इंग्लैंड की टीम सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी।