Bangladesh Election Impact : बांग्लादेश में आने वाले समय में चुनाव होने वाले हैं। इसी कारण इसका प्रभाव खेल पर भी दिखाई दे रहा है। बांग्लादेश में होने वाले बांग्लादेश प्रीमियर लीग को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के अध्यक्ष के द्वारा यह जानकारी दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि स्थगित किये जा रहे टूर्नामेंट को दिसंबर जनवरी की जगह मई में करने की संभावना है। बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट हो जाने के बाद अंतरिम सरकार कार्य कर रही है। ऐसे में जल्द ही चुनाव के द्वारा बांग्लादेश को स्थाई सरकार मिलने जा रही है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर वर्तमान में बांग्लादेश में विभिन्न मुकदमे चलाए जा रहे हैं। इन मुकदमों में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री के साथ-साथ बांग्लादेश के पूर्व पुलिस मुखिया तथा पूर्व गृहमंत्री पर भी आरोप लगाए गए हैं। इन सभी पर चल रहे मामलों की सुनवाई 3 अगस्त से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
बोर्ड की आपात बैठक के बाद निर्णय
बांग्लादेश प्रीमियर लीग को स्थगित करने का निर्णय बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा बैठक करने के बाद लिया गया। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के अध्यक्ष महबूब ने बताया कि बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की आपात बैठक शेर बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की गई थी। इस बैठक के बाद प्रीमियर लीग को स्थगित करने का फैसला लिया गया। उन्होंने इसका कारण बांग्लादेश में होने वाले आम चुनाव को बताया। उन्होंने यह भी कहा कि स्थगित किये जा रहे टूर्नामेंट को दिसंबर जनवरी की जगह मई में करने की संभावना है।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाये 387 रन, दूसरे दिन भारत का स्कोर 145 पर 3 विकेट
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 25 जुलाई को होगी रिलीज
कनाडा पर ट्रंप ने लगाया 35% टैरिफ, टैरिफ बढ़ाने की कनाडा को दी चेतावनी
नाटो देगा यूक्रेन को होने वाले हथियार सप्लाई का पूरा खर्च
2026 शुरुआत में होंगे आम चुनाव
बांग्लादेश में आम चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। चीफ एडवाइजर के द्वारा कुछ समय पहले ही दिसंबर तक चुनाव की तैयारी पूरे करने के निर्देश जारी किए गए थे। दिसंबर में 2026 की शुरुआत में आम चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। इसी कारण बांग्लादेश प्रीमियर लीग को स्थगित किया गया है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के अध्यक्ष का कहना है कि सरकार के द्वारा फैसला कर देने के बाद ही बांग्लादेश प्रीमियर लीग को लेकर अगला कदम उठाया जाएगा।
बांग्लादेश चुनाव से दूर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी
बांग्लादेश में होने वाले चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों के द्वारा अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग प्रयास किया जा रहे हैं। इसी बीच यह सामने आ रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश में होने वाले चुनाव से लगभग गायब नजर आ रही है। दूसरी तरफ जिन छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण शेख हसीना को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी। उन छात्रों की पार्टी लगातार चुनाव में सक्रिय नजर आ रही है। बांग्लादेश की सेना के द्वारा कट्टरपंथी पार्टियों को समर्थन किया जा रहा है। अलग-अलग कट्टरपंथी संगठन गठबंधन के रूप में कार्य करते हुए एक बड़ी पार्टी की भांति कार्य कर रहे हैं। सेना का समर्थन मिलने के बाद इनका हौसला और भी बुलंद है।

आंतरिक चुनौतियों से जूझ रही मुख्य विपक्षी पार्टी
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद उनकी पार्टी तो चुनाव से दूर है ही लेकिन बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी भी विभिन्न चुनौतियों से जूझ रही है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश नेशनल लिस्ट पार्टी अपनी आंतरिक चुनौतियों के कारण चुनाव में संतुलन नहीं बना पा रही है। हर सीट पर पार्टी के कई उम्मीदवार होने के कारण आंतरिक विरोध चरम पर हैं। आंतरिक विरोध के बीच पार्टी नेता तारीख रहमान की होने वाली वापसी को पार्टी अंतिम उम्मीद मानकर चल रही है।
जबरदस्त सक्रिय छात्रों की पार्टी
बांग्लादेश में लंबे समय तक राज करने वाली शेख हसीना को छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अपने पद से इस्तीफा देने के साथ-साथ वह बांग्लादेश छोड़ने पर मजबूर हो गई थी। उन छात्र संगठनों के द्वारा बनाई गई नेशनल सिटीजन पार्टी बांग्लादेश में होने वाले चुनाव में जबरदस्त सक्रिय नजर आ रही है। नेशनल सिटीजन पार्टी के संगठन के द्वारा जोर- शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अब यह आने वाले समय में देखने लायक होगा कि छात्रों की नेशनल सिटीजन पार्टी चुनाव में कैसा प्रदर्शन कर पाती है। शेख हसीना जैसी दिग्गज प्रधानमंत्री को भी इन छात्र संगठनों के विरोध के कारण अपनी सत्ता गंवानी पड़ी थी।
पूर्व प्रधानमंत्री पर चल रहे आपराधिक मामले
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर वर्तमान में बांग्लादेश में विभिन्न मुकदमे चलाए जा रहे हैं। इन मुकदमों में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री के साथ-साथ बांग्लादेश के पूर्व पुलिस मुखिया तथा पूर्व गृहमंत्री पर भी आरोप लगाए गए हैं। इन सभी पर चल रहे मामलों की सुनवाई 3 अगस्त से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। 2024 में हुए छात्र आंदोलन को दबाने के लिए शेख हसीना के द्वारा किए गए अत्याचार तथा अन्य मामलों को लेकर सुनवाई होगी।