Operation Sindoor Controversy : पाकिस्तान के द्वारा एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत पर बड़ा आरोप लगाया गया है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के समय भारत के छह लड़ाकू विमान पाकिस्तान के द्वारा गिरा दिए गए थे। भारत को इस बात को मानना चाहिए। इससे पहले भी पाकिस्तान ने कई मौके पर भारत के लड़ाकू विमान गिरने की बात कही थी। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कुछ समय पहले ऑपरेशन सिंदूर में भारत को किसी भी तरह के नुकसान होने से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि एक भी ऐसी फोटो नहीं है जिससे यह साबित हो सके कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत को किसी भी तरह का नुकसान हुआ हो।
भारत माने लड़ाकू विमान गंवाने की बात -पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने भारत से लड़ाकू विमान को लेकर बात स्वीकार करने की अपील की है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत को लड़ाकू विमान गंवाने की बात को मान लेना चाहिए। पाकिस्तान के द्वारा भारत के छह लड़ाकू विमान मार गिराए थे। भारत को काल्पनिक कहानियों के बजाय हकीकत में जीना चाहिए। पाकिस्तान की सेना के द्वारा भारत के 6 लड़ाकू विमान को गिराने के साथ-साथ दूसरे सैनिक ठिकानों को भी गंभीर स्तर पर नुकसान पहुंचाया गया था।
दोनों इंजन बंद होने से हुआ था अहमदाबाद विमान हादसा -रिपोर्ट
चुनाव के कारण बांग्लादेश प्रीमियर लीग किया गया स्थगित, बोर्ड चेयरमैन के द्वारा की गई घोषणा
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाये 387 रन, दूसरे दिन भारत का स्कोर 145 पर 3 विकेट
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, 25 जुलाई को होगी रिलीज
डोभाल के बयान को पाकिस्तान ने बताया अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के वक्त होने वाले नुकसान को लेकर दिए बयान पर पाकिस्तान की तरफ से इसे झूठा करार दिया गया है। उनका कहना है कि अजीत डोभाल के द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह से झूठी है। जनता को गुमराह किया जा रहा है। जनता को गुमराह करने के लिए ही जानबूझकर ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। साथ-साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत पर ऐसे आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है।

अजीत डोभाल ने किया था भारत को नुकसान से इनकार
इससे पहले भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बयान दिया था। अजीत डोभाल का कहना है कि पाकिस्तान के द्वारा लंबे समय से यह चलाया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत को बड़े स्तर पर नुकसान हुआ। लेकिन ऐसी कोई भी फोटो या सैटेलाइट इमेज नहीं है जिसमें यह पता चल रहा हो कि भारत को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने पाकिस्तान के द्वारा किए जा रहे दावे को गलत बताया था। इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष में भारत के लड़ाकू विमान को होने वाले नुकसान को लेकर खूब चर्चा चली थी लेकिन अभी तक इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पाकिस्तान के द्वारा समय-समय पर यह कहा जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुई है। संघर्ष के हालात में पाकिस्तान के द्वारा भारत के छह लड़ाकू विमान मार गिराए थे जिनमें से तीन राफेल थे।
पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आतंकवाद समर्थन का आरोप
यह दुनिया से छिपा हुआ नहीं है कि पाकिस्तान के द्वारा लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है लेकिन पाकिस्तान के द्वारा उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहावत को चरितार्थ किया जा रहा है। पाकिस्तान का आरोप है कि भारत के द्वारा पाकिस्तान में आतंकवाद को लगातार समर्थन देते हुए बढ़ाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के द्वारा उठाए जा रहे इस कदम के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है। पाकिस्तान में भारत के द्वारा फैलाई जा रहे आतंकवाद की विभिन्न घटनाएं सामने आई थी लेकिन अभी यह पूरे विश्व स्तर पर फैल गया है। इसी के साथ पाकिस्तानी प्रवक्ता के द्वारा यह भी दावा किया गया कि भारत के द्वारा अमेरिका कनाडा तथा दूसरे देशों में वैश्विक हत्या का अभियान चलाया गया था।
हमने आतंकी ठिकानों को किया नष्ट अजीत डोभाल
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे द्वारा स्वदेशी तकनीक का शानदार इस्तेमाल किया गया। हमें ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है। सीमा के पार पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों को सटीक रूप से नष्ट किया गया था। एक भी ठिकाना बॉर्डर के पास नहीं लगाया गया था। उन्होंने यह भी कहा था कि हमारे पूर्वजों ने बहुत कुछ सहन किया था। लंबे समय से हम ऐसी सभ्यता का हिस्सा रहे हैं जो संकटग्रस्त और लहूलुहान रही थी। भारत एक राष्ट्र के रूप में हजारों सालों से अस्तित्व में है। राष्ट्र और राज्य में काफी फर्क होता है।