India England Test : इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ में पहुंच गया है। पहली पारी में भारत और इंग्लैंड की टीम का स्कोर बराबर रहने के बाद इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में भारत को 193 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 58 रन जोड़ने में टीम इंडिया ने चार बल्लेबाजों को खो दिया है। ऐसे में अंतिम दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है।
रोमांचक स्थिति में पहुंचे तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन भारतीय टीम की कोशिश 135 रन और बनाने की होगी जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद है। ऐसे में टीम इंडिया को एक बार फिर KL राहुल से उम्मीद होगी। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही सीरीज अभी तक बराबरी पर है। इस मुकाबले को जीत कर भारत और इंग्लैंड की टीम बढ़त बनाने की कोशिश करेगी।
शांति बनाए रखने के लिए है पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम – पाक पीएम
अंतिम मुकाबला हारने के बावजूद भारत ने जीती टी20 सीरीज
चीन पर हमले को लेकर अमेरिका ने मांगा जापान और ऑस्ट्रेलिया से समर्थन
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री की रिहाई को लेकर फिर होंगे विरोध प्रदर्शन
सुंदर को मिले 4 विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच पहली पारी मैं स्कोर बराबर रह जाने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम के द्वारा 192 रन बनाए गए। टीम के द्वारा इस तरह भारत को जीत के लिए 193 रनों का चुनौती पूर्ण लक्ष्य दिया गया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी जो रूट ने खेली। उनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक चार विकेट वाशिंगटन सुंदर ने प्राप्त किये। उनके अतिरिक्त जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट प्राप्त हुए जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और आकाशदीप को एक-एक विकेट मिले। वाशिंगटन ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के चार महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड की दूसरी पारी 200 से ऊपर नहीं जा सकी और टीम इंडिया को इस तरह जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला।
अच्छी नहीं रही भारत की शुरुआत
इंग्लैंड के द्वारा 193 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया गया। टीम इंडिया के द्वारा पहले दो टेस्ट मैच में किए गए प्रदर्शन के आधार पर यह माना जा रहा था कि वह इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगी लेकिन भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते रहे। भारतीय टीम का स्कोर चौथा दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 58 रन था। टीम को जीत प्राप्त करने के लिए अभी भी 135 रनों की आवश्यकता है जबकि टीम इंडिया के 6 विकेट बचे हुए हैं।

भारतीय सलामी बल्लेबाजी यशस्वी जयसवाल बिना खाता खोले पेवेलियन लौटे जबकि करुण नायर ने 14 रन बनाए। पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान गिल भी दूसरी पारी में जल्दी ही आउट हो गए। गिल मात्र 6 रन बना सके। नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे आकाशदीप एक रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में सर्वाधिक 33 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं। इंग्लैंड की तरफ से कार्स ने दो विकेट प्राप्त किये जबकि जोफ्रा आर्चर और स्टोक्स को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
बराबरी पर दोनों टीमें
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक दोनों टीम में एक बार फिर बराबरी पर आ खड़ी हुई है। इंग्लैंड के द्वारा 193 रनों का लक्ष्य दिए जाने के बाद भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 58 रन बनाने में टीम इंडिया ने चार विकेट गँवा दिए। ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में वापसी करने की होगी। इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है दूसरी तरफ टीम इंडिया को 135 रन बनाने हैं। अब यह देखना रोचक होगा की ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीम इस मैच में अंतिम दिन किस तरह का प्रदर्शन करती हैं। भारत और इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी क्योंकि जिस टीम के द्वारा यह मुकाबला जीत लिया जाएगा वह सीरीज में आगे निकल जाएगी जबकि हारने वाली टीम सीरीज में पिछड़ जाएगी।
राहुल और पंत से रहेगी उम्मीद
दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट जल्दी गँवा देने वाली टीम इंडिया की उम्मीद अभी भी जिंदा है। केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी बल्लेबाजी करना शेष है। ऐसे में भारत को अंतिम दिन लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषभ पंत और राहुल से काफी उम्मीद रहेगी। इन दोनों बल्लेबाजों के द्वारा यदि महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को लक्ष्य के करीब ले जाया जाता है तो यह मुकाबला भारत के पक्ष में आ सकता है। रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए थे। ऐसे में टीम इंडिया अभी भी इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेगी। रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। एक बार फिर टीम इंडिया को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।