India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज में इंग्लैंड की टीम भारत से आगे निकल गई है। दोनों टीम के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 22 रनों से जीत दर्ज की। इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 193 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम 170 रन ही बना पाई। तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत को हराने के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट सीरीज में बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच अब दो मुकाबले शेष है। सीरीज का चौथा मुकाबला दोनों टीमों के बीच 23 जुलाई से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब बल्लेबाजी के कारण यह मैच गंवाया। टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ रविंद्र जडेजा ही इंग्लिश गेंदबाजों का सामना कर सके। रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 61 रनों पर नाबाद लौटे।
पांचवें दिन 135 रन बना पाई टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 58 रन पर चार विकेट था। ऐसे में टीम इंडिया को पांचवें दिन 135 रनों की आवश्यकता थी और उसके हाथ में छह विकेट शेष थे लेकिन टीम इंडिया पांचवें दिन सिर्फ 112 रन ही बना पाई और अपने सभी 6 विकेट गवा दिए। इस तरह इंग्लैंड की टीम को 22 रनों से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जीत मिली। पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले उम्मीद थी कि भारतीय बल्लेबाजों के द्वारा इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रविंद्र जडेजा के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बन सका।
आज पृथ्वी पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला; 18 दिन के बाद होगी शुभांशु की वापसी
इजराइल के प्रधानमंत्री का ईरान के विदेश मंत्री ने बनाया मजाक; बोले -किस चीज का करते हैं नशा
दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार आजादी खतरे में -फ्रांस
अंतरिक्ष से पृथ्वी के लिए रवाना हुए शुभांशु शुक्ला; 23 घंटे के सफर बाद पहुंचेंगे
नियमित अंतराल पर गिरे विकेट
193 रनों का लक्ष्य भारत के लिए बड़ा नहीं था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के द्वारा एक के बाद एक लगातार विकेट गंवा देने से टीम को हार का सामना करना पड़ा। रविंद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने रन नहीं बन सका। नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने से टीम इंडिया पर दबाव बन गया। रविंद्र जडेजा ने एक तरफ डटकर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए उम्मीद जगाई थी लेकिन अंतिम विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा निराश दिखे। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे जसप्रीत बुमराह ने रवींद्र जडेजा का अच्छा साथ निभाया लेकिन बाउंड्री लगाने के चक्कर में जसप्रीत बुमराह कैच दे बैठे। इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा और केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 15 रन का भी आंकड़ा नहीं छू सका ।

इंग्लैंड के कप्तान रहे मैन ऑफ द मैच
भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के कारण इंग्लैंड की टीम को जीत प्राप्त हुई। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बिना रुके लंबा स्पैल डालते हुए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। जोफ्रा आर्चर तथा बेन स्टॉक्स के द्वारा की गई कसी हुई गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम लक्ष्य के करीब पहुंचकर हार गई। रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज टीम का अंतिम विकेट गिरने के बाद काफी निराश नजर आए। रविंद्र जडेजा इस मुकाबले को कोशिश करने के बावजूद टीम इंडिया के पक्ष में नहीं कर सके।
रनों के लिहाज से भारत की चौथी छोटी हार
इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मिली यह हर काफी छोटी थी। अगर रनों के लिहाज से देखा जाए तो टीम इंडिया की रनों के लिहाज से यह चौथी सबसे छोटी हार थी। इससे पहले भारत 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर जीत से मात्र 12 रन से दूर रह गया था। यह भारत की रनों के लिहाज से सबसे छोटी हार थी। दूसरे नंबर पर 1977 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 16 रनों से हार मिली थी जबकि 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत टेस्ट मैच में 16 रनों से हारा था। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारत की टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह हार लंबे समय तक टीम इंडिया को परेशान करेगी। इंग्लैंड की दूसरी पारी को जल्दी खत्म करने पर यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि भारतीय बल्लेबाज अपनी फॉर्म के अनुसार प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले को भारत के पक्ष में करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इंग्लैंड की टीम ने भारत को तीसरे टेस्ट मुकाबले में हराते हुए सीरीज में बढ़त बना ली।
इंग्लैंड ने बनाई सीरीज में बढ़त
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला जीत कर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज में बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है जिसमें पहला मुकाबला इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट से जीता था। दूसरे टेस्ट मुकाबले में वापसी करते हुए भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराया था। इस तरह तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले सीरीज बराबरी पर थी लेकिन एक बार फिर इंग्लैंड की टीम ने भारत को 22 रनों से हराते हुए सीरीज में बढ़त बना ली। ऐसे में टीम इंडिया को 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में हर हाल में वापसी करनी होगी। यदि इंग्लैंड की टीम 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले को जीत जाती है तो सीरीज का अंतिम मुकाबला होने से पहले ही इंग्लैंड की टीम सीरीज अपने पक्ष में करने में सफल होगी।