Australia West Indies Test: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया, अंतिम टेस्ट में वेस्टइंडीज 27 रन पर सिमटी, स्टार्क बने हीरो।

27 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज की टीम, ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप

Australia West Indies Test : वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन टेस्ट मैच की सीरीज खत्म हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज को तीनो टेस्ट मुकाबले में हराते हुए सीरीज अपने नाम की। दोनों टीमों के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम मात्र 27 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम मात्र 27 रन हीं बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यह मुकाबला 176 रनों से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के द्वारा बनाया गया यह इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर था। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सीरीज के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में मात्र 9 देकर 6 विकेट प्राप्त किये। मिचेल स्टार्क के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई इस सीरीज में कुल 15 विकेट प्राप्त किए गए। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी मिला।

ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 204 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की टीम को 204 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम मात्र 27 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 225 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम के द्वारा 143 रन बनाए गए थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में 121 रन और बनाते हुए वेस्टइंडीज को 204 रनों का लक्ष्य दिया था। वेस्टइंडीज टीम के लिए यह लक्ष्य भी पहाड़ जैसा साबित हुआ। तीसरे टेस्ट मुकाबले में हार प्राप्त करने के कारण वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यह सीरीज 3-0से अपने नाम की।

चीन के राष्ट्रपति से भारतीय विदेश मंत्री की हुई मुलाकात; भारत-चीन के रिश्तों को लेकर हुई चर्चा

यूक्रेन को जल्द मिल सकता है नया प्रधानमंत्री; राष्ट्रपति ने की यूलिया के नाम की सिफारिश

50 दिन में युद्ध खत्म नहीं तो रूस पर 100% टैरिफ -ट्रंप

लक्ष्य से 22 रन दूर रह गई टीम इंडिया; इंग्लैंड ने बनाई सीरीज में बढ़त

सात बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की हालत काफी बदतर दिखाई दिए। वेस्टइंडीज की टीम के 7 बल्लेबाज दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से की गई गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बेबस नजर आए। वेस्टइंडीज की तरफ से एकमात्र जस्टिन ने 11 रन बनाए। 11 रन का स्कोर वेस्टइंडीज की तरफ से किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पोलैंड ने इस मुकाबले में हैट्रिक प्राप्त की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक 6 विकेट तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने प्राप्त किये। जबकि पोलैंड को तीन विकेट प्राप्त हुए।

वेस्टइंडीज का एक विकेट जोश हेजलवुड के खाते में गया। टेस्ट करियर में मिचेल स्टार्क ने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। मिचेल स्टार्क टेस्ट करियर में 400 विकेट प्राप्त करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने हैं। मिचेल स्टार्क से पहले टेस्ट करियर में 400 विकेट प्राप्त करने की उपलब्धि शेन वार्न, ग्लेन मैक्ग्रा और नाथन लियोन प्राप्त कर चुके हैं। मिचेल स्टार्क वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में उतरने के साथ ही 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अपने 100 वे मुकाबले को 6 विकेट लेकर मिचेल स्टार्क ने शानदार बना दिया।

Australia West Indies Test: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया, अंतिम टेस्ट में वेस्टइंडीज 27 रन पर सिमटी, स्टार्क बने हीरो।
Australia West Indies Test: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया, अंतिम टेस्ट में वेस्टइंडीज 27 रन पर सिमटी, स्टार्क बने हीरो।
इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर

वेस्टइंडीज की टीम के द्वारा बनाया गया यह स्कोर इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 1995 में न्यूजीलैंड के द्वारा मात्र 26 रन बनाए गए थे। नूज़ीलैण्ड की टीम 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 26 रन पर सिमट गई थी। इसके अतिरिक्त साउथ अफ्रीका की टीम दो बार मात्र 30 रन पर पारी ढेर हुई थी। टेस्ट की किसी एक पारी में सबसे कम रन का रिकॉर्ड तो न्यूजीलैंड के नाम है लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन बार काफी छोटे स्कोर पर सिमट चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके। जिसकी बदौलत आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को मात्र 27 रन पर समेट दिया।

स्टार्क रहे मैन ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सीरीज के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में मात्र 9 देकर 6 विकेट प्राप्त किये। मिचेल स्टार्क के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई इस सीरीज में कुल 15 विकेट प्राप्त किए गए। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी मिला। इसी के साथ स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

अपने टेस्ट करियर में मिचेल स्टार्क ने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। मिचेल स्टार्क टेस्ट करियर में 400 विकेट प्राप्त करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने हैं। मिचेल स्टार्क से पहले टेस्ट करियर में 400 विकेट प्राप्त करने की उपलब्धि शेन वार्न, ग्लेन मैक्ग्रा और नाथन लियोन प्राप्त कर चुके हैं। मिचेल स्टार्क वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में उतरने के साथ ही 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अपने 100 वे मुकाबले को 6 विकेट लेकर मिचेल स्टार्क ने शानदार बना दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *