Olympics 2028 Cricket में छह पुरुष और छह महिला टीमें लेंगी हिस्सा, क्वालिफिकेशन की प्रक्रिया को लेकर वर्किंग ग्रुप बनाए जाने की घोषणा।

12 जुलाई से शुरू होंगे 2028 ओलंपिक में क्रिकेट के मुकाबले; शेड्यूल किया गया जारी

Olympic Cricket 2028 : लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक गेम्स में लंबे समय बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। 2028 में होने वाले इस ओलंपिक में क्रिकेट के मुकाबले 12 जुलाई से शुरू होंगे। ओलंपिक में क्रिकेट मुकाबले का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 12 जुलाई से शुरू होने वाले क्रिकेट के मुकाबले खत्म होने के बाद 20 और 29 जुलाई को मेडल वाले मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट को शामिल किए जाने के बाद लॉस एंजेल्स ओलंपिक की वेबसाइट पर क्रिकेट के शेड्यूल को अपलोड कर दिया गया है। जिसे लेकर अब दर्शको में उत्साह नजर आ रहा है। लंबे समय बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी हुई है।

वैसे तो क्रिकेट का रोमांस दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोलता है लेकिन मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट से क्रिकेट को अधिकतर दूर रखने की कोशिश की जाती है। ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी लगभग 128 साल बाद देखने को मिलेगी। अंतिम बार ओलंपिक में क्रिकेट को 1900 में शामिल किया गया था। 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक में कुल 6 क्रिकेट टीम हिस्सा लेंगी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शामिल होने वाली यह टीम कौन-कौन सी होगी। इसके लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया अभी तय नहीं की गई है। 2023 में हुए एशियाई गेम्स में भारतीय महिला और पुरुष दोनों टीमों ने भाग लिया था। भारतीय महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने एशियाई गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीते थे।

जीतने के बाद मंत्री बनने की थी उम्मीद -कंगना; बोली-सांसद बनकर नहीं आ रहा मजा

फिल्म डायरेक्शन में हाथ आजमाएंगे सिंगर अरिजीत सिंह, खुद लिखी फिल्म की कहानी

पृथ्वी पर लौटे भारतीय अंतरिक्ष यात्री सुभांशु शुक्ला; 18 दिन अंतरिक्ष में रहे शुभांशु

अमेरिका से हथियार मिलने पर मास्को पर हमला कर सकता है यूक्रेन

T20 फॉर्मेट में होंगे मुकाबले

ओलंपिक में लंबे समय बाद क्रिकेट को शामिल किया गया है। ओलंपिक में होने वाले सभी क्रिकेट मुकाबले T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। क्रिकेट का आयोजन करने के लिए लॉस एंजेलिस से 50 किलोमीटर दूर पोमोना शहर के फेयर ग्राउंड्स स्टेडियम को चुना गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर क्रिकेट के मुकाबले आयोजित किए जाने के लिए अस्थाई तौर पर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा जिसकी तैयारी चल रही है। लॉस एंजिल्स ओलंपिक का आयोजन 14 जुलाई से 30 जुलाई के बीच 2028 में होगा।

कुल 6 टीम लेंगी हिस्सा

2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक में कुल 6 क्रिकेट टीम हिस्सा लेंगी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शामिल होने वाली यह टीम कौन-कौन सी होगी। इसके लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया अभी तय नहीं की गई है। ओलंपिक में होने वाले क्रिकेट के अधिकतर मैच डबल हैडर होंगे अर्थात एक ही दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला रात 9:30 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला सुबह 7:00 से होगा। ओलंपिक में होने वाले क्रिकेट मुकाबले 14 और 21 जुलाई को नहीं खेले जाएंगे। इस दिन किसी भी तरह का कोई मैच नहीं होगा। टूर्नामेंट में महिला और पुरुष दोनों की छ- छ टीमें हिस्सा लेंगी। कुल 180 खिलाड़ी ओलंपिक में क्रिकेट फॉर्मेट में भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि हर टीम में 15 खिलाड़ी चुनने की इजाजत होगी।

Olympic Cricket 2028 में क्रिकेट की 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी हो रही है। 12 जुलाई से मुकाबले शुरू होंगे और कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी।
Olympic Cricket 2028  में क्रिकेट की 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी हो रही है। 12 जुलाई से मुकाबले शुरू होंगे और कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी।
ओलंपिक के लिए करना होगा क्वालीफाई

2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए अभी टीमों का निर्धारण नहीं हो पाया है लेकिन यह बताया जा रहा है कि मेजबान यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका का खेलना इस ओलंपिक में तय है। मेजबान होने के कारण उस को यह मौका मिलेगा। उस के अतिरिक्त दूसरी पांच टीमों को ओलंपिक के लिए क्वालीफाई प्रक्रिया अपनाई जानी होगी। इससे पहले यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के द्वारा T20 वर्ल्ड कप की भी मेजबानी की गई थी। भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबले भी न्यूयॉर्क के मैदान पर ही खेला गया था।

1900 के बाद पहली बार ओलंपिक में शामिल क्रिकेट

लंबे समय से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की मांग की जा रही थी लेकिन दर्शकों को बार-बार निराशा हाथ लगी थी लेकिन 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। महिला और पुरुष दोनों ही टीमों को क्रिकेट में खेलने का मौका मिलेगा। ओलंपिक में अंतिम बार 1900 में इस खेल को शामिल किया गया था लेकिन इसके बाद लंबे समय तक क्रिकेट को ओलंपिक से दूर रखा गया। लगभग 128 साल बाद ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट की वापसी हो रही है। ऐसे में दर्शक इसे लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। दुनिया की सभी टीमें लगातार ओलंपिक में क्वालीफाई करने को लेकर विचार कर रही है। अब यह देखना रोचक होगा कि इसमें क्वालीफाई करने के लिए कौन से मापदंड तय किए जाते हैं।

 

मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट से दूर क्रिकेट

वैसे तो क्रिकेट का रोमांस दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोलता है लेकिन मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट से क्रिकेट को अधिकतर दूर रखने की कोशिश की जाती है। ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी लगभग 128 साल बाद देखने को मिलेगी। अंतिम बार ओलंपिक में क्रिकेट को 1900 में शामिल किया गया था। दूसरी तरफ कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को अब तक के इतिहास में सिर्फ दो बार शामिल किया गया है। 1998 और 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट शामिल था जबकि एशियाई गेम्स में तीन बार क्रिकेट को शामिल किया गया है। एशियन गेम्स में 2010 2014 और 2023 में क्रिकेट टीम खेलती हुई नजर आई थी। 2023 में हुए एशियाई गेम्स में भारतीय महिला और पुरुष दोनों टीमों ने भाग लिया था। भारतीय महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने एशियाई गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीते थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *