Andre Russell Retirement : वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि दो T20 मुकाबले खेलने के बाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चले जाएंगे। उनके अंतिम दोनों T20 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली T20 सीरीज में दो T20 मुकाबले उनके करियर के अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले होंगे। आंद्रे रसेल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से पहले ही संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। 2019 के बाद वह सिर्फ T20 फॉर्मेट ही खेल रहे थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज टीम की तरफ से दो वर्ल्ड कप विजेता टीम का सदस्य रह चुके हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑल राउंडर रसेल ने अपनी T20 करियर में कुल 84 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 61 विकेट प्राप्त किये जबकि अपने अंतरराष्ट्रीय T20 करियर में 1078 रन बनाए।
ऐसे में अब T20 फॉर्मेट से घोषणा कर देने के बाद आंद्रे रसेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बना लेंगे। वेस्टइंडीज के लिए T20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले आंद्रे रसेल 2012 और 2016 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पारी मात्र 27 रनों पर सिमट गई थी जिसके बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गजों ने टीम में बदलाव को लेकर चर्चा की थी। ऐसे में दिग्गज क्रिकेटरों के संन्यास लेने के बाद वेस्टइंडीज की टीम का पुन निर्माण किया जाएगा। एक समय क्रिकेट की दुनिया में एक छत्र राज करने वाली वेस्टइंडीज की टीम इस समय बुरे दौर से गुजर रही है।
पहलगाम हमले में आतंकियों की मदद करने में स्थानीय लोगों का हाथ!
राहुल गांधी ने की जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग; प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
पुराने हथियारों से नहीं हो सकता वर्तमान में युद्ध -सीडीएस चौहान; आत्मनिर्भर बनने पर दिया जोर
वेस्टइंडीज के लिए खेलना गौरव की बात -रसेल
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑल राउंडर ने अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के वक्त कहा कि वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि मैं बड़ा होकर वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलूंगा लेकिन क्रिकेट से मेरे प्यार ने मुझे और भी बेहतर बनाने की प्रेरणा दी। जिसकी बदौलत में यहां तक पहुंच सका। वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका मिलने के बाद में यह चाहता था कि इस जर्सी में अधिक से अधिक छाप छोड़ू ताकि दूसरों के लिए मैं प्रेरणा बन सकूं। आंद्रे रसेल ने कहा कि मैं अपने करियर का अंत एक बेहतरीन तरीके से करना चाहता हूं और आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल बनने की चाहत अपने दिल में रखता हूं। दोस्तों और अपने परिवार के सामने खेलने में मुझे सबसे ज्यादा आनंद आता था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे अंतिम मुकाबला
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि दो T20 मुकाबला खेलने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह दूर हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 21 जुलाई से 5 T20 मुकाबलों की सीरीज शुरू होगी। इसके पहले और दूसरे मुकाबले में आंद्रे रसेल खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों के बीच होने वाले पहले और दूसरे T20 मुकाबले सबीना पार्क पर खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आंद्रे रसेल को टीम में शामिल किया गया है लेकिन वह सिर्फ दो मुकाबले खेलने के बाद संन्यास ले लेंगे। इससे पहले निकोलस पूरन के द्वारा वेस्टइंडीज की टीम से संन्यास ले लिया गया था। ऐसे में दो दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास लेने से वेस्टइंडीज टीम को झटका लगा है।

T20 करियर में खेले कुल 84 मुकाबले
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑल राउंडर रसेल ने अपनी T20 करियर में कुल 84 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 61 विकेट प्राप्त किये जबकि अपने अंतरराष्ट्रीय T20 करियर में 1078 रन बनाए। आंद्रे रसेल की भूमिका वेस्टइंडीज की टीम में फिनिशर के रूप में होती थी। ऐसे कई मौके आए जब अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर आंद्रे रसेल ने मुकाबले का रुख दूसरी तरफ मोड़ दिया हो। इंडियन प्रीमियर लीग में आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। अपनी विस्फोटक बल्लबाजी के दम पर आंद्रे रसेल ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया था।
दो बार वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे रसेल
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज टीम की तरफ से दो वर्ल्ड कप विजेता टीम का सदस्य रह चुके हैं। 2012 में वेस्टइंडीज की टीम ने श्रीलंका को 36 रनों से हराकर वर्ल्ड कप जीता था जबकि 2016 में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब वेस्टइंडीज की टीम ने अपने नाम किया था। आंद्रे रसेल दोनों ही बार टीम का हिस्सा थे। 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप से लगभग 7 महीने पहले आंद्रे रसेल के द्वारा संन्यास की घोषणा की गई।
2026 में होने वाला T20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज टीम में आंद्रे रसेल 2019 के बाद सबसे ज्यादा 84 मुकाबले खेलने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज की टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पारी मात्र 27 रनों पर सिमट गई थी जिसके बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गजों ने टीम में बदलाव को लेकर चर्चा की थी। ऐसे में दिग्गज क्रिकेटरों के संन्यास लेने के बाद वेस्टइंडीज की टीम का पुन निर्माण किया जाएगा। एक समय क्रिकेट की दुनिया में एक छत्र राज करने वाली वेस्टइंडीज की टीम इस समय बुरे दौर से गुजर रही है।