India US Trade : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अमेरिका की इंडोनेशिया के साथ ट्रेड डील हुई है। ठीक उसी तरह से भारत के साथ भी आने वाले समय में ट्रेड डील होगी। अमेरिका के सामान पर भारत में किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगाया जाएगा। अमेरिकी उत्पाद को जल्द ही भारत के बाजारों में पहुंच मिलेगी। इसकी कोशिश हमारे द्वारा लगातार की जा रही है। इसी के साथ उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत में अमेरिका के उत्पादों पर 0% टैरिफ लगेगा।
इंडोनेशिया पर लगाया था अमेरिका ने 19% टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत के साथ समझौते को लेकर दिए गए बयान से कुछ दिन पहले ही इंडोनेशिया पर अमेरिका के द्वारा 19% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। एक अगस्त से इंडोनेशिया पर लगाए जाने वाला टैरिफ लागू हो जाएगा। इंडोनेशिया के साथ हुए अमेरिका के समझौते के मुताबिक इंडोनेशिया पर अमेरिका 19% टैरिफ लगाएगा जबकि इंडोनेशिया अमेरिका के सामानों पर कोई टैरिफ नहीं लगाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे बेहतरीन बताया था। उन्होंने कहा था कि लंबे समय से इंडोनेशिया के बाजार में अमेरिका के सामान की पहुंच नहीं थी लेकिन अब अमेरिका की कंपनी इंडोनेशिया में भी अपने सामान पहुंचा पाएंगी। इंडोनेशिया और अमेरिका के बीच हुए समझौते को अमेरिका की तरफ से शानदार बताया जा रहा था लेकिन इंडोनेशिया की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री बनी यूलिया; यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की थी सिफारिश
16 साल की उम्र में कर सकेंगे ब्रिटेन में मतदान; सरकार ने किया नियमों में बदलाव
आंद्रे रसेल ने की संन्यास की घोषणा; दो T20 मुकाबले के बाद क्रिकेट को कहेंगे अलविदा
पहलगाम हमले में आतंकियों की मदद करने में स्थानीय लोगों का हाथ!
जल्द होने वाला है एक और समझौता -ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंडोनेशिया से ट्रेड समझौता करने के बाद कहा कि हम जल्द ही एक और बाद समझौता करने वाले हैं। ट्रंप का कहना था कि उनका होने वाला समझौता शायद भारत के साथ होगा। हम लगातार भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं लेकिन मुझे नहीं पता यह कब तक हो पाएगा। भारत को लेटर भेजा जाएगा और इसी के साथ समझौता हो जाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति लगातार दुनिया के विभिन्न देशों को टैरिफ लगाने को लेकर लेटर भेज रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा भेजे जा रहे लेटर में दूसरे देशों पर टैरिफ लगाए जाने की घोषणा की जा रही है। उनका कहना है कि हम सबसे अच्छा सौदा एक लेटर के जरिए कर रहे हैं जब किसी को लेटर भेजा जाता है तो उसमें लिखा होता है कि उन्हें अमेरिका को कितना प्रतिशत टैक्स देना है। सीधे तौर पर दबाव बनाना अमेरिका के लिए सबसे बेहतर तरीका है।
भारत के साथ समझौते पर चल रही बातचीत -ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत के साथ आने वाले समय में होने वाले व्यापार समझौते को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ ट्रेड डील पर लगातार बातचीत चल रही है और आने वाले समय में अमेरिका की पहुंच इंडियन मार्केट में मिलने वाली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी भारत को लेकर समझौते पर बयान दे चुके हैं। ट्रंप का कहना था कि चीन से समझौता होने के बाद भारत के साथ बड़ा समझौता होने वाला है। ऐसे में ट्रंप के द्वारा एक बार फिर बयान देने से भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील होने की संभावना जताई जा रही है।

इंडोनेशिया पर लगाया 19% टैरिफ
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वर्तमान में दुनिया के विभिन्न देशों पर टैरिफ की घोषणा कर रहे हैं। लगातार एक के बाद एक विभिन्न देशों पर अमेरिका की तरफ से यह टैरिफ लगाया जा रहा है। इसी बीच इंडोनेशिया पर टैरिफ की घोषणा करते हुए ट्रंप ने बताया कि इंडोनेशिया से आने वाले सामान पर अमेरिका में 19% टैरिफ लगेगा। इंडोनेशिया और अमेरिका के साथ एक नए व्यापार समझौते की घोषणा ट्रंप के द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से बात करने के बाद यह समझौता लागू हुआ है। दोनों देशों के बीच हुए समझौते के मुताबिक इंडोनेशिया अमेरिका के ऊपर किसी भी तरह का टैरिफ नहीं लगाएगा जबकि अमेरिका इंडोनेशिया से आने वाले सामान पर 19% टैरिफ हासिल करेगा।
टैरिफ के जरिए भारत में होगी अमेरिका की पहुंच-ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब तक भारत में अमेरिका की किसी भी तरह की कोई पहुंच नहीं थी लेकिन अब जल्द ही हमें इंडियन मार्केट में भी पहुंच मिलने वाली है। भारत में टैरिफ के जरिए अमेरिका की पहुंच संभव हो पाएगी। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ ट्रेड डील करने को लेकर लगातार बातचीत की जा रही है। फाइनल होने के बाद इसे बताया जाएगा। ट्रंप के द्वारा बार-बार भारत पर बयान देने के बावजूद दोनों देशों के बीच अभी तक समझौता नहीं हो पाया है। भारत अमेरिका के सामने दबाव के कारण झुकना नहीं चाहता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा इंडोनेशिया और भारत को लेकर दिया गया यह बयान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद उनकी प्रेस सेक्रेटरी के सामने दिया गया था।
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को ट्रंप ने बताया लोकप्रिय और मजबूत
अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच व्यापार समझौता हो जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंडोनेशिया को राष्ट्रपति को मजबूत और लोकप्रिय करार दिया था। उन्होंने कहा कि हमने इंडोनेशिया के साथ व्यापार समझौता किया है जिससे अमेरिका की पहुंच अब इंडोनेशिया में होगी। इंडोनेशिया में अमेरिका के द्वारा किसी भी प्रकार का टैरिफ नहीं दिया जाएगा जबकि इंडोनेशिया को अमेरिका में अपना सामान बेचने के लिए 19% टैरिफ देना होगा। ट्रंप ने कहा कि इंडोनेशिया पहली बार हमें अपने बाजार में पहुंच दे रहा है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंडोनेशिया और अमेरिका के बीच हुए समझौते को दोनों देशों के लिए अच्छा बताया है।