Virat Kohli Ranking : टेस्ट, T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद भी भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का जलवा क्रिकेट की दुनिया में कायम है। आईसीसी के द्वारा जारी की गई T20 रैंकिंग में विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आईसीसी के द्वारा जारी की जाने वाली रैंकिंग में विराट कोहली के द्वारा तीनों फॉर्मेट में 900 से अधिक रेटिंग पॉइंट प्राप्त किए गए। ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज विराट कोहली बने हैं। विराट कोहली के द्वारा T20 फॉर्मेट से 2024 में ही संन्यास ले लिया गया था। इसके बावजूद बुधवार को आईसीसी के द्वारा T20 रैंकिंग सिस्टम को अपडेट करने के साथ यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हुआ। विराट कोहली से पहले दुनिया का कोई भी खिलाड़ी यह उपलब्धि प्राप्त नहीं कर सका था।
T20 में हुए विराट कोहली के 909 पॉइंट
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के रेटिंग पॉइंट्स बढ़कर 909 हो गए हैं। इससे पहले विराट कोहली के रेटिंग अंक 897 थे। विराट कोहली के यह रेटिंग पॉइंट उनके द्वारा 2014 में प्राप्त किए गए थे। लेकिन रैंकिंग सिस्टम अपडेट होने के बाद उनके रेटिंग पॉइंट में सुधार देखने को मिला। विराट कोहली इससे पहले 2018 में वनडे में 909 रेटिंग अंक जबकि टेस्ट में 937 रेटिंग अंक प्राप्त कर चुके हैं। इसी के साथ विराट कोहली टेस्ट, वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट में 900 से अधिक रेटिंग अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
इजराइल में जल्द सरकार हो सकती है सत्ता से बेदखल; सरकार से दो दलों ने लिया समर्थन वापस
जल्द हो सकती है यूके और भारत में फ्री ट्रेड डील; 3 साल से चल रही दोनों देशों में बातचीत
पाक के पंजाब में बाढ़ से हालात बेकाबू; 60 से अधिक मौत, लगातार चल रहा बचाव कार्य
हर साल होता है रैंकिंग सिस्टम में बदलाव
आईसीसी के द्वारा अपने अपने रैंकिंग सिस्टम में हर साल कुछ न कुछ बदलाव किया जाता है। आईसीसी के द्वारा अपडेट किए जाने वाले रैंकिंग सिस्टम के कारण खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी हल्का परिवर्तन देखने को मिलता है। विराट कोहली के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में 76 रनों की पारी खेली गई थी। जिसकी बदौलत टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही थी। वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने T20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। आईसीसी के द्वारा अपडेट किए गए रैंकिंग सिस्टम के बाद विराट कोहली के T20 फॉर्मेट में रेटिंग अंक 897 से बढ़कर 909 हो गए। वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में पहले ही 900 से अधिक रेटिंग अंक प्राप्त करने वाले विराट कोहली इसी के साथ तीनों फॉर्मेट में 900 से अधिक रेटिंग अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

सबसे ज्यादा दिन नंबर 1 रहे विराट कोहली
विराट कोहली के द्वारा आईसीसी की रैंकिंग में बादशाह का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया गया है। आईसीसी के द्वारा अपडेट किए गए रैंकिंग सिस्टम के बाद विराट कोहली के रेटिंग पॉइंट 897 से बढ़कर 909 हो गए। ऐसे में विराट कोहली T20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन नंबर एक के स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने यह उपलब्धि 1202 दिन नंबर 1 रहकर प्राप्त की। विराट कोहली से ज्यादा कोई भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय करियर में T20 की रैंकिंग में नंबर एक पर नहीं रह सका। आईसीसी के द्वारा T20 रैंकिंग अपडेट करने के बाद एक बार फिर विराट कोहली के दुनिया के बेस्ट ऑल फॉरमैट प्लेयर होने का मुद्दा उठ गया है। आईसीसी के द्वारा जारी की गई रैंकिंग पर नजर डालें तो यह स्पष्ट है कि सचिन तेंदुलकर के अलावा किसी भी भारतीय खिलाड़ी के द्वारा 900 से अधिक रेटिंग पॉइंट्स प्राप्त नहीं किए गए थे लेकिन विराट कोहली ने इस मामले में नई उपलब्धि हासिल की है।
तीनों फॉर्मेट में एक साथ रह चुके नंबर एक
इससे पहले भी विराट कोहली के द्वारा अपने प्रदर्शन के दम पर आईसीसी की रैंकिंग में विशेष उपलब्धि हासिल की गई थी। टेस्ट फॉर्मेट में पहली बार विराट कोहली 2018 में नंबर एक बल्लेबाज बने थे। 2018 में अपनी बेस्ट फॉर्म में होने के कारण विराट कोहली टेस्ट, वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट में एक साथ नंबर एक रैंक तक पहुंचे थे। विराट कोहली के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में नंबर एक पर रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। विराट कोहली और रिकी पोंटिंग एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंचे थे जबकि मैथ्यू हैडन और जसप्रीत बुमराह अलग-अलग समय में वनडे T20 और टेस्ट फॉर्मेट में नंबर एक खिलाड़ी बने थे
टेस्ट और t20 से ले चुके कोहली सन्यास
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वर्तमान में सिर्फ टीम इंडिया के लिए वनडे ही खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि विराट कोहली के द्वारा टेस्ट और T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की जा चुकी है विराट कोहली रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी जबकि विराट कोहली के द्वारा इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट फॉरमैट से भी संन्यास की घोषणा कर दी गई थी लंबे समय तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले विराट कोहली अब आने वाले समय में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं कुछ समय पहले विराट कोहली के द्वारा अपनी उम्र का हवाला देते हुए संन्यास का कारण बताया गया था