Olympics 2028 Cricket में छह पुरुष और छह महिला टीमें लेंगी हिस्सा, क्वालिफिकेशन की प्रक्रिया को लेकर वर्किंग ग्रुप बनाए जाने की घोषणा।

15 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट; ओलंपिक में क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के लिए बनेगा ग्रुप

Olympics 2028 Cricket : 2028 के ओलंपिक का आयोजन लॉस एंजेलिस में किया जाएगा। इस ओलंपिक की शुरुआत 14 जुलाई से होगी जबकि इसकी समाप्ति 30 जुलाई को होगी। लंबे समय बाद एक बार फिर क्रिकेट ओलंपिक में दिखाई देगा। इसे लेकर आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक के लिए क्रिकेट को शामिल करने की घोषणा की गई है लेकिन अभी इसमें कौन-कौन सी टीम हिस्सा लेंगे इसे लेकर स्पष्ट नहीं किया गया है। वनडे और T20 फॉर्मेट को और भी अधिक आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए वर्किंग ग्रुप के द्वारा सिफारिश दी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के द्वारा हाल ही में 7 जुलाई को संजोग गुप्ता को सीईओ बनाया गया था। संजोग गुप्ता के सीईओ बाने के बाद में हुई बैठक में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु का निर्धारण 15 वर्ष किया गया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की हुई बैठक में इसे लेकर चर्चा हुई और क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के लिए एक नए ग्रुप के निर्माण को लेकर सहमति बनी। 2028 में होने वाले ओलंपिक में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से छह पुरुष टीम होगी जबकि 6 महिला क्रिकेट टीम भाग लेंगी। इसी के साथ यह भी बताया जा रहा है कि अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी को खेलने के लिए कम से कम 15 वर्ष का होना जरूरी है। सिंगापुर में आयोजित की गई मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में यह निर्णय लिए गए। हालांकि न्यूनतम वर्ष 15 को लेकर विशेष परिस्थितियों में छूट भी दी जा सकती है।

अशांति और वीजा समस्याओं को देखते हुए इस बार अमेरिका में नहीं होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव

ट्रंप के लिए मुश्किल खड़ी कर रहा एप्सटीन सेक्स स्कैंडल; अमेरिका में लगातार चल रही चर्चा

आतंक के ठिकानो को एक बार फिर पाकिस्तान ने किया शुरू; ऑपरेशन सिंदूर में क्षतिग्रस्त इमारत की कर रहा पाकिस्तान मरम्मत

भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर ट्रंप के बयान के बाद कांग्रेस ने उठाये सरकार पर सवाल

क्वालिफिकेशन पर सुझाव देगा नया वर्किंग ग्रुप

2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट की कौन-कौन सी टीम में हिस्सा लेंगी इसे लेकर एक नए ग्रुप के निर्माण की घोषणा की गई है। नए वर्किंग ग्रुप में मुख्य कार्यकारी समिति और बोर्ड के सदस्य शामिल किए जाएंगे। इस वर्किंग ग्रुप का उद्देश्य ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन का तरीका बताना होगा। बताया जा रहा है कि आईसीसी के द्वारा रैंकिंग के आधार पर टीमों का चुनाव किया जा सकता है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। ऐसे में वर्किंग ग्रुप के द्वारा दिए जाने वाले सुझाव इस निर्णय को प्रभावित करेंगे।

Olympics 2028 Cricket में छह पुरुष और छह महिला टीमें लेंगी हिस्सा, क्वालिफिकेशन की प्रक्रिया को लेकर वर्किंग ग्रुप बनाए जाने की घोषणा।
Olympics 2028 Cricket में छह पुरुष और छह महिला टीमें लेंगी हिस्सा, क्वालिफिकेशन की प्रक्रिया को लेकर वर्किंग ग्रुप बनाए जाने की घोषणा।
क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट होना मुश्किल

ओलंपिक के लिए टीमों को क्वालिफिकेशन प्रक्रिया से गुजारा जाए। यह भी सुझाव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के सामने आया लेकिन लगातार व्यस्त फ्यूचर टूर प्रोग्राम को देखते हुए और समय की कमी के कारण क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट होना संभव नहीं दिख रहा है। वर्किंग ग्रुप के द्वारा संभावित विकल्पों की जांच की जाएगी। इसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि आखिर ओलंपिक में शामिल होने वाली टीम में किस प्रक्रिया के तहत पहुंचेगी। यदि रैंकिंग को क्वालिफिकेशन का आधार बनाया गया तो रैंकिंग की अंतिम तिथि को लेकर भी स्पष्ट जवाब दिया जाएगा।

6 पुरुष और 6 महिला टीम लेंगे हिस्सा

2028 में होने वाले ओलंपिक में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से छह पुरुष टीम होगी जबकि 6 महिला क्रिकेट टीम भाग लेंगी। टेस्ट फॉरमैट को लेकर तैयार किए गए नए सिस्टम पर इस बैठक में किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं हुई लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि वर्किंग ग्रुप से इसे लेकर भी कार्य करने के आदेश दिए गए हैं। वनडे और T20 फॉर्मेट को और भी अधिक आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए वर्किंग ग्रुप के द्वारा सिफारिश दी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के द्वारा हाल ही में 7 जुलाई को संजोग गुप्ता को सीईओ बनाया गया था। संजोग गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु का निर्धारण 15 वर्ष किया गया। आईसीसी की मेडिकल सलाहकार समिति के द्वारा यह न्यूनतम सीमा का सुझाव दिया था लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया है की विशेष परिस्थितियों में छूट दी जा सकती है।

2028 में 14 से 30 जुलाई तक होगा ओलंपिक

2028 के ओलंपिक का आयोजन लॉस एंजेलिस में किया जाएगा। इस ओलंपिक की शुरुआत 14 जुलाई से होगी जबकि इसकी समाप्ति 30 जुलाई को होगी। आईसीसी बोर्ड के द्वारा फिलहाल USA  क्रिकेट को लेकर फैसला नहीं लिया गया है लेकिन जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है। फिलहाल आईसीसी के द्वारा ओलंपिक में टीमों के क्वालीफाई को लेकर ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए दो संभावना जताई जा रही है या तो टीमों का क्वालिफिकेशन रैंकिंग के आधार पर संभव है या फिर क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के जरिए रैंकिंग के आधार पर। यदि टीमों को रैंकिंग से क्वालीफाई कराया जाता है तो इसके लिए रैंकिंग की अंतिम तारीख का निर्धारण करना होगा जबकि दूसरी तरफ क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट का होना मुश्किल लग रहा है क्योंकि समय की कमी और व्यस्त फ्यूचर टूर प्रोग्राम के कारण आईसीसी इससे बचना चाहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *