Operation Sindoor : संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मीडिया को संबोधित किया गया। मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के द्वारा चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर कामयाब रहा था और मात्र 22 मिनट में पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सैन्य ताकत को दुनिया ने देखा था। भारतीय सेना के द्वारा जिस लक्ष्य को तय किया गया था उसे 100% प्राप्त किया गया। इस तरह ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा था।
भारत में बने हुए सैन्य हथियारों का उपयोग करते हुए सेना ने सब कुछ सिद्ध करके दिखाया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमे एक नया स्वरूप देखने को मिला। आज से शुरू होने वाला मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। इस तरह मानसून सत्र कुल 32 दिन चलेगा। मानसून सत्र के दौरान 15 से ज्यादा बिल पेश होने की संभावना जताई जा रही है। इन बिलों में 8 नए बिल लाने की चर्चा है जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न मुद्दों को लेकर भी संसद में टकराव होने की उम्मीद है। ऑपरेशन सिंदूर, डोनाल्ड ट्रंप के बयान, बिहार वोटर लिस्ट जैसे मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष में चर्चा होगी।
विभिन्न मांगो को लेकर बांग्लादेश में जमात ए इस्लामी पार्टी ने किया प्रदर्शन
सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी ने मांगी जमानत; FIR को बताया काल्पनिक
इंग्लैंड की महिला टीम ने की सीरीज में बराबरी; दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराया
नसीरुद्दीन शाह को पहली फिल्म के मिले थे सिर्फ 7.5 रुपए; 75 वर्ष के हुए नसीरुद्दीन शाह
पाकिस्तान को किया बेनकाब -मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम हमला हो जाने के बाद पूरी दुनिया चौंक उठी थी। पहलगाम में पर्यटकों को धर्म पूछ कर निशाना बनाया गया। ऐसे संकट के समय में सभी दलों के नेताओं के द्वारा दलहीत को छोड़कर देशहित में कार्य किया गया। विभिन्न बनाए गए प्रतिनिधियों के द्वारा विदेश का भ्रमण किया गया और आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तान को भी बेनकाब करने का कार्य किया गया।
संसद में जवाब की मांग कर रहा विपक्ष
आज से शुरू हो रहे मानसून सत्र में हंगामा होने के पूरे आसार हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम को लेकर बयान दिए जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनकी कोशिश के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे। दोनों देशों के बीच चले संघर्ष में पांच जेट भी गिरे थे। हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा था कि इस दौरान गिरे जेट भारत के थे या पाकिस्तान के। ऐसे में कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के द्वारा यह मुद्दा उठाया जा रहा है कि बार-बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा दिए जा रहे बयान पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में जवाब देना चाहिए। इसके अतिरिक्त विभिन्न मुद्दों को लेकर भी संसद में टकराव होने की उम्मीद है। ऑपरेशन सिंदूर, डोनाल्ड ट्रंप के बयान, बिहार वोटर लिस्ट जैसे मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष में चर्चा होगी।

फिर चर्चा में रहेगा भारत-पाकिस्तान संघर्ष
संसद के मानसून सत्र के शुरू होने के साथ एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों हुए संघर्ष की चर्चा देखने को मिलेगी। अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा बार-बार संघर्ष विराम को लेकर दिए जा रहे बयान के बाद पक्ष और विपक्ष इसे लेकर चर्चा कर सकते हैं। दरअसल कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों के द्वारा हमला कर देने के बाद भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया था जबकि सैकड़ो आतंकी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान की सेना के द्वारा भारतीय सेना तथा आम नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।
भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की इन कोशिश को नाकाम कर दिया था। जिसके बाद कई दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना रहा था। अंत में भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा दिए जा रहे बयान पर विवाद हो रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति का कहना है कि भारत और पाकिस्तान को व्यापार की धमकी देने के बाद दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान की गुजारिश पर संघर्ष विराम किया गया था।
21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा सत्र
आज से शुरू होने वाला मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा। इस तरह मानसून सत्र कुल 32 दिन चलेगा। मानसून सत्र के दौरान 15 से ज्यादा बिल पेश होने की संभावना जताई जा रही है। इन बिलों में 8 नए बिल लाने की चर्चा है जबकि 7 लंबित बिलों पर चर्चा की जाएगी। जिनमे नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, इनकम टैक्स बिल, जीएसटी संशोधन बिल 2025 और मणिपुर सम्मिलित हैं। मानसून सत्र के पहले दिन इनकम टैक्स बिल पर बनी सांसद कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश होने की संभावना जताई जा रही है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13 और 14 अगस्त को संसद की कार्यवाही स्थगित रहेगी।