India England Test : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला आज से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच शुरू होने वाले इस मुकाबले को लेकर सभी की निगाह टिकी हुई है। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत पर सीरीज में बराबरी की कोशिश करेगी तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीत पर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भारत के द्वारा इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए जा सकते हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस टेस्ट मुकाबले में खेलना लगभग तय माना जा रहा है जबकि नीतीश कुमार रेड्डी चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में चौथे टेस्ट मुकाबले में अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया जा सकता है। दोनों टीमों के बीच आज से शुरू होने वाला चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा।
मैनचेस्टर के मैदान पर नहीं जीता भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले को लेकर भारतीय टीम पर दबाव बना रहेगा। भारतीय टीम मैनचेस्टर के मैदान पर अभी तक एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच अब तक मैनचेस्टर के मैदान पर कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से इंग्लैंड की टीम चार मुकाबले जीतने में सफल रही है जबकि पांच मैच भारत और इंग्लैंड के बीच ड्रॉ पर खत्म हुए थे। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश मैनचेस्टर के मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए मैदान पर पहली जीत दर्ज करने पर होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की टीम ने बर्मिंघम के मैदान पर शानदार जीत दर्ज की थी। इतिहास में बर्मिंघम के मैदान पर भारतीय टीम की यह पहली जीत थी। ऐसे में एक बार फिर अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए मैनचेस्टर के मैदान पर अपने इतिहास की पहली जीत दर्ज करने की कोशिश टीम इंडिया करेगी।
भारतीय प्रधानमंत्री ब्रिटेन दौरे के लिए रवाना; दोनों देशों के बीच होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट
राजा रघुवंशी हत्या पर आमिर खान के फिल्म बनाने की बात अफवाह; आमिर खान ने बताया झूठ
पाकिस्तान हॉकी टीम ने एशिया कप खेलने के लिए भारत आने से किया मना
अमेरिका से हुए समझौते के तहत भारत पहुंची अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप
भारत पर भारी इंग्लैंड का पलड़ा
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेलें गए कुल मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो इंग्लैंड की टीम का पलड़ा भारत पर भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 139 टेस्ट मुकाबले हुए हैं जिसमें इंग्लैंड की टीम के द्वारा 53 टेस्ट मैच में जीत दर्ज की गई है जबकि भारतीय टीम सिर्फ 36 मुकाबले की इंग्लैंड से जीत पाई है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 50 मुकाबले बिना किसी नतीजे के ड्रॉ खत्म हुए। ऐसे में यह स्पष्ट है कि दोनों टीमों के बीच के इतिहास पर नजर डाली जाए तो इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम पर भारी है। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर इस अंतर को कम करने की कोशिश करेगी।

मुकाबले से हो सकता है सीरीज का निर्णय
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले को सीरीज का निर्णायक मुकाबला माना जा रहा है। यदि इस मुकाबले को इंग्लैंड की टीम के द्वारा जीत लिया जाता है तो वह सीरीज जीतने में सफल होगी। ऐसे में इंग्लैंड की टीम पूरी कोशिश करेगी कि अंतिम टेस्ट मुकाबले का इंतजार किए बिना चौथे टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम की जाए। दूसरी तरफ भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में बराबरी पर पहुंचने पर होगी। यदि भारतीय टीम के द्वारा इंग्लैंड को इस मुकाबले में हरा दिया जाता है तो सीरीज का अंतिम मुकाबला निर्णायक मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 5 विकेट से हराया था। दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के द्वारा वापसी की गई थी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से हराया था लेकिन तीसरे टेस्ट मुकाबले में एक बार फिर इंग्लैंड की टीम ने वापसी करते हुए भारत को 22 रनों से हराया था।
सीरीज में अच्छा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही इस टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर अंदेशा जताया जा रहा था। विराट कोहली रोहित शर्मा और दूसरे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों की टीम कैसा प्रदर्शन करेगी इसे लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे थे। लेकिन टीम इंडिया के द्वारा अभी तक इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन मुकाबलों में टीम इंडिया भले ही इंग्लैंड से पीछे हो लेकिन टीम के गेंदबाज और बल्लेबाजों के द्वारा सीरीज के तीनों मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया गया है। तीसरे टेस्ट मुकाबले में लक्ष्य के काफी करीब पहुंचने के बाद टीम इंडिया हार गई थी। तीसरी टेस्ट में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर वापसी करने पर टीम इंडिया की निगाह टिकी होंगी।
चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई भारत की चिंता
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले भारत की चुनौती बढ़ गई है। भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हो जाने के कारण टीम का चयन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं तो वहीं तेज गेंदबाज आकाशदीप के खेलने को लेकर भी असंमजस है। ऐसे में चौथे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। करुण नायर के द्वारा तीन टेस्ट मुकाबले खेले गए लेकिन उनकी तरफ से इस दौरान एक भी अर्धशतक नहीं लगाया गया। ऐसे में करुण नायर जगह साइ सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है।