Indian Passport Ranking : मंगलवार को हैनले पासपोर्ट इंडेक्स के द्वारा एक जानकारी साझा की गई। इस साल जानकारी के मुताबिक वैश्विक पासपोर्ट रैंकिंग में भारत को 77 वा स्थान मिला है। भारत की रैंकिंग में पिछले 6 महीने में बदलाव देखने को मिला है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में वीजा फ्री यात्रा के आधार पर पासपोर्ट रैंकिंग जारी की जाती है। जारी की गई रैंकिंग के मुताबिक भारतीय नागरिक बिना वीजा के 59 देश की यात्रा कर सकते हैं। पासपोर्ट के मामले में सिंगापुर सबसे ऊपर है। सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया के 193 देश में वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा प्रदान करता है जबकि दूसरे नंबर पर जापान और साउथ कोरिया आते हैं। जापान और साउथ कोरिया 190 देश के साथ वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। जारी की गई सूची के मुताबिक स्पेन इटली आयरलैंड जर्मनी फ्रांस फिनलैंड डेनमार्क संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इन सभी देशों के नागरिकों के द्वारा 189 देश में वीजा मुक्त यात्रा की जाती है।
संगीत के बादशाह हिमेश रेशमिया का जन्मदिन आज; सलमान खान लगा चुके हिमेश पर आरोप
गलवान संघर्ष के बाद एक बार फिर चीन के नागरिकों को वीजा देगा भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला आज से; सीरीज बराबरी पर रहेगी भारत की नजर
भारतीय प्रधानमंत्री ब्रिटेन दौरे के लिए रवाना; दोनों देशों के बीच होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट
85 से 77 वे स्थान पर पहुंच भारत
भारत के द्वारा अपनी पासपोर्ट रैंकिंग में सुधार की गई है। इससे पहले पिछले साल जारी की गई रैंकिंग में भारत को 85 वा स्थान मिला था। ऐसे में भारत के द्वारा 8 स्थान का सुधार अपनी रैंकिंग में किया गया है। यह पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी भारत के पासपोर्ट रैंकिंग में सुधार दर्ज की गई थी। 2025 की रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट में लगातार दूसरी बार सुधार देखने को मिला है। एक तरफ भारत के पासपोर्ट ने लगातार दूसरी बार सुधार प्राप्त किया है तो वहीं दूसरी तरफ वीजा मुक्त यात्रा की संख्या में कमी देखने को मिली है। 2024 में ऐसे देश की संख्या 62 थी जो अब घटकर 59 रह गई है। वीजा मुक्त यात्रा के देशों की संख्या कम होने के बावजूद भारत की रैंकिंग में सुधार होने का कारण दूसरे देशों के पासपोर्ट की तुलना में अच्छे प्रदर्शन को माना जा रहा है। भारत के द्वारा जिन देशों में वीजा मुक्त यात्रा की जा सकती है उनमें एक दक्षिण अमेरिकी देश, 19 अफ्रीकी देश, 10 ओसिया क्षेत्र के देश, 10 उत्तरी अमेरिकी देश और 19 एशियाई देश शामिल हैं।
भारत का बढ़ रहा लगातार कद
पासपोर्ट रैंकिंग में सुधार विभिन्न पहलुओं की तरफ संकेत करती है। भारत के संबंध लगातार वैश्विक स्तर पर दुनिया के दूसरे देशों के साथ मजबूत होते जा रहे हैं। भारत की विश्व स्तर पर लगातार बढ़ती साख और अंतरराष्ट्रीय समझोतो को इसका कारण माना जा रहा है। बेहतर कूटनीतिक संबंध और दूसरे देशों के साथ होने वाले समझौता के कारण वीजा मुक्त यात्रा को बढ़ावा मिल रहा है। कुछ देशों के द्वारा लगातार अपने यहां वीजा नीतियों में बदलाव किया जा रहा है।

अमेरिका जैसे देशों के द्वारा अपने यहां नागरिकों के लिए वीजा उपलब्ध कराने के लिए नियमों को सख्त किया जा रहा है। इसी कारण वीजा मुक्त देश की संख्या में भारत के लिए कटौती देखी गई है। इसे देखते हुए भारत को आने वाले समय में दूसरे देशों के साथ समझौते करने की आवश्यकता महसूस हो रही है। भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान की तुलना में बेहतर पोजीशन पर है। भारत अपने पड़ोसी पाकिस्तान से भले ही आगे दिख रहा हो लेकिन सिंगापुर और जापान जैसे देश की बराबरी करने के लिए भारत को अभी लंबे समय तक संघर्ष करना होगा।
पाकिस्तान ने भी किया सुधार
पासपोर्ट रैंकिंग में भारत के द्वारा 8 स्थान का सुधार किया गया है जबकि भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को इस सूची में 96 वा स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पहले पिछले साल जारी की गई पासपोर्ट रैंकिंग में पाकिस्तान को 101 वा स्थान प्राप्त हुआ था। ऐसे में स्पष्ट है कि पाकिस्तान के द्वारा भी पासपोर्ट रैंकिंग में अपनी रैंकिंग मजबूत की गई है। अपनी स्थिति में सुधार करने के बावजूद पाकिस्तान अभी भारत से काफी पीछे है। जारी की गई सूची में सबसे ऊपर सिंगापुर बना हुआ है जबकि अफगानिस्तान इन देशों की सूची में सबसे नीचे है। सबसे नीचे अंतिम स्थान पर अफगानिस्तान के साथ कुल 25 देश बने हुए हैं।
रैंकिंग के लिए इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को बनाया जाता है आधार
विभिन्न देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग विभिन्न मानकों को ध्यान में रखते हुए जारी की जाती है। हेनली पासपोर्ट इंडेक्स दुनिया के विभिन्न पासपोर्ट की आधिकारिक रैंकिंग है। इस रैंकिंग का निर्धारण बिना वीजा फ्री यात्रा किए जा सकने वाले देशों की संख्या के आधार पर किया जाता है। फैमिली एंड पार्टनर्स की रिसर्च टीम के द्वारा पेश की जाने वाली इस रैंकिंग के लिए इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के डाटा को आधार माना जाता है। जारी की गई रैंकिंग को साल में दो बार जारी किया जाता है। हेनली पासपोर्ट रैंकिंग पहली बार जनवरी के महीने में जारी की जाती है जबकि दूसरी बार इसे जुलाई के महीने में जारी किया जाता है। वेबसाइट के मुताबिक जारी की गई रैंकिंग को रियल टाइम डाटा से अपडेट करने का कार्य किया जाता है। लगातार दुनिया के विभिन्न देशों के द्वारा वीजा पॉलिसी में किए जाने वाले बदलावों का भी ध्यान रखा जाता है।