India Pakistan Match : क्रिकेट की दुनिया में वैसे तो दर्शकों के द्वारा खूब प्यार लुटाया जाता है लेकिन जब बात भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की होती है तो दर्शकों का रोमांस सर चढ़कर बोलता है। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर लंबे समय से दर्शकों के द्वारा इंतजार किया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंध होने के कारण दोनों देशों के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा रही है लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में जल्द ही भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के सामने खेलते हुए दिखाई देंगी। एशिया कप का आयोजन भारत में होने वाला है।
भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखने के बाद सितंबर के महीने में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होने की संभावना जताई जा रही है। यदि दोनों टीमों के द्वारा एशिया कप में भाग लिया जाता है तो लीग स्टेज में दोनों टीमों की पहली बार भिड़ंत होगी। इसके बाद दोनों टीमें सुपर सिक्स में एक बार फिर आमने-सामने होगी और यदि भारत और पाकिस्तान की टीम के द्वारा एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया जाता है तो दोनों टीमों के बीच फाइनल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। यदि ऐसा होता है तो एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला तीन बार देखने को मिलेगा।एशिया कप के इतिहास की बात की जाए तो भारत इतिहास में सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने वाला देश है। भारत ने अब तक कुल आठ बार एशिया कप का टूर्नामेंट जीता है जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है जिसके द्वारा 6 बार एशिया कप को अपने नाम किया गया।
संविधान से नहीं हटाए जाएंगे ‘समाजवाद’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द; सरकार ने दिया राज्यसभा में लिखित जवाब
फ्रांस की बड़ी घोषणा : फिलीस्तीन को देगा आजाद देश की मान्यता
भारतीय प्रधानमंत्री ने ब्रिटैन के प्रधानमंत्री से की खालिस्तानी आतंकियों पर कार्रवाई की मांग
लगातार बढ़ रही युजवेंद्र चहल और महवश में नजदीकी; क्या शादी तक पहुंच पाएगा रिश्ता?
यूएई में होगा टूर्नामेंट
एशियाई क्रिकेट काउंसिल के द्वारा एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर के महीने में यूएई में किया जाएगा। ढाका में आयोजित हुई एशियाई क्रिकेट काउंसिल के बैठक में यह फैसला लिया गया। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा ढाका में आयोजित होने वाली बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया गया था लेकिन मान मनोव्वल के बाद बीसीसीआई बैठक में शामिल हुआ। बताया जा रहा है कि ढाका में आयोजित हुई बैठक में एशियाई क्रिकेट काउंसिल के सभी 25 सदस्य देशों ने हिस्सा लिया। बीसीसीआई की तरफ से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वर्चुअल रूप से मीटिंग में जुड़े। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। साथ ही साथ भारत और पाकिस्तान ने 2027 तक आपसी सहमति से सभी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने को लेकर सहमति जताई है।

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को बड़े स्तर पर दर्शकों के द्वारा देखा जाता है। ब्रॉडकास्ट और स्पांसर की मांग को देखते हुए भारत और पाकिस्तान को एशिया कप में एक ही ग्रुप में रखने का निर्णय लिया गया है। ब्रॉडकास्ट और स्पॉन्सरों के द्वारा लगातार यह मांग की जा रही थी कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के अधिक से अधिक मुकाबले हो। इसे ध्यान में रखते हुए ही एशियाई क्रिकेट काउंसिल के द्वारा यह निर्णय लिया गया है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखने के कारण दोनों टीमों के बीच तीन मैच होने की संभावना है। यदि दोनों टीमों के द्वारा एशिया कप में भाग लिया जाता है तो लीग स्टेज में दोनों टीमों की पहली बार भिड़ंत होगी। इसके बाद दोनों टीमें सुपर सिक्स में एक बार फिर आमने-सामने होगी और यदि भारत और पाकिस्तान की टीम के द्वारा एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया जाता है तो दोनों टीमों के बीच फाइनल होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। यदि ऐसा होता है तो एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला तीन बार देखने को मिलेगा।
भारत करेगा एशिया कप की मेजबानी
2025 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी भारत के द्वारा की जानी प्रस्तावित है। भारत में होने वाला एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा लेकिन अभी तक एशिया क्रिकेट काउंसिल की तरफ से एशिया कप को लेकर शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि एशिया कप का आयोजन सितंबर के महीने में हो सकता है। 2023 के एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में किया गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद भारत के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर श्रीलंका में कराए गए थे। ऐसे में पाकिस्तान टीम के द्वारा भी भारत आने में आनाकानी की जा रही है। एक समय यह चर्चा चली थी कि भारतीय पुरुष और महिला टीम एशिया कप से हट सकती है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया था कि यह खबर सही नहीं है।
सर्वाधिक बार विजेता बना भारत
एशिया कप के इतिहास की बात की जाए तो भारत इतिहास में सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने वाला देश है। भारत ने अब तक कुल आठ बार एशिया कप का टूर्नामेंट जीता है जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है जिसके द्वारा 6 बार एशिया कप को अपने नाम किया गया। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के द्वारा अब तक सिर्फ दो बार ही एशिया कप का खिताब जीता गया है। भारत वर्तमान में एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन भी है। ऐसे में भारत के ऊपर अपने खिताब का बचाव करने का दबाव रहेगा।