Anupam Kher House को लेकर अनुपम खेर ने कहा कि अब तक घर नहीं खरीदा क्योंकि वे झगड़े से बचना चाहते हैं और जीवन को हल्का बनाकर जीना पसंद करते हैं।

लंबे करियर के बाद भी खुद का घर नहीं बना पाए अनुपम खेर!

Anupam Kher House : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को बॉलीवुड में कार्य करते हुए लंबा समय हो गया है। लगभग चार दशक से उनके द्वारा सिनेमा जगत में कार्य किया जा रहा है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है की अनुपम खेर के पास अपना खुद का मकान अभी तक नहीं है। अनुपम खेर लगातार किराए के मकान में रहते आए हैं। अनुपम खेर के द्वारा इसे लेकर एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की गई है। एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता जिससे बंटवारे के वक्त झगड़ा हो। जितना ज्यादा हल्का रहूँगा उतना ही ऊंची उड़ान भर सकूंगा। इस पॉडकास्ट के दौरान अनुपम खेर के द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि क्षमता होते हुए भी उनके द्वारा अब तक घर क्यों नहीं खरीदा गया है। अनुपम खेर का इशारा प्रॉपर्टी और पैसों को लेकर परिवार में होने वाले विवाद की तरफ भी था।

ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा हैं की अनुपम खेर भविष्य में आने वाली चुनौतियों को देखते हुए किराए के घर में रहना ही पसंद कर रहे हैं। अनुपम खेर बताते हैं कि सिकंदर मेरा सौतेला बेटा है। आजकल के बच्चे कुछ भी करने से पहले अपने माता-पिता से अनुमति नहीं लेते हैं। मैं फिल्मों में एक पिता की भूमिका जरूर निभाता हूं लेकिन वास्तविक जीवन में पिता का रोल मेरे द्वारा नहीं किया जा सकता। पिता का रोल सिर्फ फिल्मों के लिए ही ठीक है। सिकंदर को मैं कभी भी यह नहीं बताता कि बिजनेस को कैसे संभालना चाहिए बल्कि वह स्वयं इसे हैंडल करता है। मेरे पिता के द्वारा भी मुझे कभी यह नहीं बताया गया था कि मुझे क्या करना चाहिए क्योंकि बच्चे इस तरीके से नहीं सिखते।

ट्रंप का दावा : कंबोडिया और थाईलैंड हुए सीज फायर वार्ता पर सहमत; भारत- पाकिस्तान संघर्ष की तरह व्यापार को लेकर बनाया दबाव

नई युद्ध नीति पर कार्य करेगा भारत; आतंकवाद पर आक्रामक रहेगा रवैया

स्वदेशी हथियारों की ताकत ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने देखी : मोदी; ‘आतंक को समर्थन करने वालों में बढ़ी चिंता’

खराब शुरुआत के बाद सम्भली भारतीय टीम; चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट पर बनाये 174 रन

घर को लेकर हो सकता है झगड़ा -अनुपम

अनुपम खेर का मानना है कि जब इंसान चला जाता है तो उसके बाद घर को लेकर लंबे समय तक झगड़ा बना रहता है। मैं डिप्रेसिंग बातें करने में इंटरेस्ट नहीं रखता हूं लेकिन बहुत सारी बातें सुनने को मिलती है। पैसों में बंटवारा करना हो तो वह आसान होता है जबकि संपत्ति का बंटवारा करना काफी ज्यादा जटिल होता है। सुबह पार्क में वॉक करते हुए मेरे द्वारा ऐसे बहुत सारे बुजुर्गों को देखा जाता है जिनके द्वारा अलग-अलग कहानी सुनाई जाती है। उन्होंने कहा कि मैं इन कहानियों को सुनकर दंग रह जाता हूं क्योंकि किसी को उनके बेटे ने उनके घर से निकाल दिया है तो वही किसी दूसरे पीड़ित को प्रॉपर्टी पर साइन करने के लिए मजबूर किया जा रहा होता है। किसी के भी घर में ऐसा माहौल होना ठीक नहीं है। मैं ऐसी सिचुएशन लाने के लिए तैयार नहीं हूं। जितना ज्यादा हल्का रहूंगा उतना ही फ्री माइंड रहूंगा। इससे स्पष्ट है की अनुपम खेर के पास फिलहाल अपना घर नहीं होने के बावजूद वह भविष्य में भी इसे लेकर गंभीर नहीं है।

Anupam Kher House को लेकर अनुपम खेर ने कहा कि अब तक घर नहीं खरीदा क्योंकि वे झगड़े से बचना चाहते हैं और जीवन को हल्का बनाकर जीना पसंद करते हैं।
Anupam Kher House   को लेकर अनुपम खेर ने कहा कि अब तक घर नहीं खरीदा क्योंकि वे झगड़े से बचना चाहते हैं और जीवन को हल्का बनाकर जीना पसंद करते हैं।
बच्चों को आजादी देने में यकीन -अनुपम खेर

अनुपम खेर से जब उनके बच्चों के साथ किए जाने वाले व्यवहार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह एक सख्त पिता के तौर पर नहीं बल्कि बच्चों को आजादी देने में यकीन रखने वाले पिता के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने यह बात उस सवाल के जवाब में कहा जिसमें यह पूछा गया था की माता और पिता अपने बच्चों को क्या सीख देना चाहते हैं? आगे अनुपम खेर बताते हैं कि सिकंदर मेरा सौतेला बेटा है। आजकल के बच्चे कुछ भी करने से पहले अपने माता-पिता से अनुमति नहीं लेते हैं। मैं फिल्मों में एक पिता की भूमिका जरूर निभाता हूं लेकिन वास्तविक जीवन में पिता का रोल मेरे द्वारा नहीं किया जा सकता। पिता का रोल सिर्फ फिल्मों के लिए ही ठीक है। सिकंदर को मैं कभी भी यह नहीं बताता कि बिजनेस को कैसे संभालना चाहिए बल्कि वह स्वयं इसे हैंडल करता है। मेरे पिता के द्वारा भी मुझे कभी यह नहीं बताया गया था कि मुझे क्या करना चाहिए क्योंकि बच्चे इस तरीके से नहीं सिखते। माता-पिता को यह आवश्यकता होती है कि अपने बच्चों को एक निश्चित दायरे तक आजादी देनी चाहिए। ताकि वह अपनी गलतियों के द्वारा सीख प्राप्त कर सके।

1985 में हुई थी अनुपम खेर की शादी

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के द्वारा लंबे समय से सिनेमा जगत में कार्य किया जा रहा है। अनुपम खेर की शादी 1985 में हुई थी। उन्होंने यह शादी किरण खेर के साथ रचाई थी। किरण खेर के द्वारा अनुपम खेर से शादी करने से पहले भी एक शादी की गई थी। किरण खेर की पहली शादी उद्योगपति गौतम बेरी के साथ हुई थी लेकिन धीरे-धीरे उनके रिश्तों में दरार आने लगी। आखिर में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। इसके बाद किरण खेर और अनुपम खेर के बीच जानकारी होने के बाद नजदीकी बढ़ने लगी। अंत में अनुपम खेर और किरण खेर ने शादी करने का फैसला लिया। यहां यह जानना काफी रोचक है की किरण खेर की पहली शादी से उन्हें एक बेटा प्राप्त हुआ जिसका नाम सिकंदर है। जिस वक्त अनुपम खेर और किरण खेर की शादी हुई थी उस समय सिकंदर 4 साल की उम्र का था। लंबे समय से यह देखा जा रहा है कि सिकंदर के साथ अनुपम खेर के द्वारा बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *