Gaza Humanitarian Aid : गाजा में लंबे समय से इजरायल और हमास के बीच संघर्ष चल रहा है। इजराइल के द्वारा अब तक गाजा में किसी भी प्रकार की मदद नहीं की जा रही थी। दूसरे किसी संगठन या देश के द्वारा भी मदद को इसराइल नहीं पहुंचने दे रहा था लेकिन अब इसराइल ने पहली बार ऐसा कदम उठाया है। इजराइल के द्वारा पहली बार गाजा में मदद पहुंचाई गई है। पहुंचाई गई मदद में आटा, चीनी, दवा और फूड पैकेट शामिल हैं। गाजा में पहली बार मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए इसराइल ने हवाई मार्ग को चुना। हवाई मार्ग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर इजरायल के द्वारा यह कार्य किया गया। इसराइल और हमास के बीच गाजा में लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। स्थिति बहुत खराब होने के कारण गाजा में भुखमरी की हालत है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
गाजा में लगभग 22 महीने से स्थिति खतरनाक बनी हुई है। इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के कारण सैकड़ो लोग भूखे मर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस लड़ाई में अब तक कुल सैंकड़ो लोग भूख से तड़प तड़प कर मौत के घाट उतर चुके हैं। जिनमें अधिकतर बच्चे शामिल हैं। सिर्फ जुलाई के महीने में भूख से करने वाले लोगों की संख्या 40 बताई गई थी जिनमें 16 बच्चे शामिल थे। गाजा में लंबे समय से चल रहे इसराइल और हमास के संघर्ष को लेकर ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के द्वारा एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस संयुक्त बैठक के बाद तीनों देशों ने बयान जारी करते हुए कहा कि अब इस युद्ध को खत्म करने का समय आ गया है। बंधकों की रिहाई होने से पहले ही गाजा में चल रहे संघर्ष को युद्ध विराम में बदल देना चाहिए।
शादी के सवाल पर बोली जरीन खान क्या शादी करने से हो जाऊंगी जवान?
सैफ अली खान हमले के आरोपी की जमानत याचिका पर पुलिस ने जताया ऐतराज; 1 अगस्त को होगी सुनवाई
थाईलैंड कंबोडिया की जंग में सक्रिय हुआ चीन; मध्यस्थता की कोशिश में चीन
मार्च से मई तक लगाई थी सहायता पर इजरायल ने रोक
गाजा में पहली बार इजरायल के द्वारा हवाई मार्ग से मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश की गई है। इससे पहले इसराइल के द्वारा बाहरी सहायता पर रोक लगा दी गई थी। इसराइल के द्वारा लगाई गई यह रोक मार्च के महीने से लेकर मई तक थी। इजरायल के द्वारा गाजा में मूलभूत वस्तुओं की मदद पहुंचाने के साथ-साथ गाजा के कुछ हिस्सों में संघर्ष विराम का भी ऐलान किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जनता को मदद पहुंचाई जा सके। इजरायल के द्वारा गाजा के कुछ हिस्सों में संघर्ष विराम का भी ऐलान किया गया है और संयुक्त राष्ट्र के लिए सुरक्षित रास्ते बनाने की घोषणा भी की गयी है। लंबे समय से गाजा में पहुंच रही विभिन्न तरह की मदद को प्रभावित करने वाले इजराइल का कहना है कि वह संयुक्त राष्ट्र की सहायता वितरण में रुकावट नहीं डालेगा।
22 महीने से चल रही जंग
गाजा में लगभग 22 महीने से स्थिति खतरनाक बनी हुई है। इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के कारण सैकड़ो लोग भूखे मर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस लड़ाई में अब तक कुल सैंकड़ो लोग भूख से तड़प तड़प कर मौत के घाट उतर चुके हैं। जिनमें अधिकतर बच्चे शामिल हैं। सिर्फ जुलाई के महीने में भूख से करने वाले लोगों की संख्या 40 बताई गई थी जिनमें 16 बच्चे शामिल थे। गाजा से मिल रही खबरों के मुताबिक वहां पर लगातार कुपोषण की मात्रा बढ़ती जा रही है। कुपोषण से मरने वाले लोगों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लोग नमक और पानी पीकर जिंदगी जीने पर मजबूर हो रहे हैं।

हमले से ज्यादा कुपोषण से घायल बच्चे
इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में बताया जा रहा है कि हवाई हमले से इतने ज्यादा लोग प्रभावित नहीं है लेकिन कुपोषण के कारण बड़ी मात्रा में बच्चे शिकार हो रहे हैं। युद्ध की शुरुआत में हवाई हमले से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। कुपोषण के कारण जान गवाने वाले या गंभीर रूप से घायल होने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गाजा में एक तिहाई आबादी को कई दिनों में एक बार भोजन मिल पा रहा है। गाजा की 20 लाख से ज्यादा की आबादी पूरी तरह दूसरे देशों के द्वारा की जा रही मदद पर निर्भर बताई जा रही है। स्थिति खतरनाक होने के बावजूद अभी गाजा में भुखमरी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसका कारण सटीक आंकड़े उपलब्ध नहीं होने को माना जा रहा है। इजराइल के द्वारा इससे पहले गाजा तक पहुंचाई जाने वाली विभिन्न मदद को रोक दिया गया था।
तत्काल होना चाहिए संघर्ष विराम
गाजा में लंबे समय से चल रहे इसराइल और हमास के संघर्ष को लेकर ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के द्वारा एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस संयुक्त बैठक के बाद तीनों देशों ने बयान जारी करते हुए कहा कि अब इस युद्ध को खत्म करने का समय आ गया है। बंधकों की रिहाई होने से पहले ही गाजा में चल रहे संघर्ष को युद्ध विराम में बदल देना चाहिए। लंबे समय से भुखमरी का शिकार हो रहे गाजा के नागरिकों को बिना किसी देर के जल्दी से जल्दी भोजन और पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जानी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय मानवीय सहायता कानून के तहत इजराइल को अपने दायित्व को निभाने की कोशिश करनी चाहिए।





