India vs England के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज से शुरू, जसप्रीत बुमराह और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे शामिल।

सीरीज का निर्णायक टेस्ट मुकाबला आज से; दोनों टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान

India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज का अंतिम मुकाबला आज से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले से सीरीज का भी निर्णय होने वाला है। अभी तक सीरीज में इंग्लैंड की टीम भारत से आगे है। ऐसे में भारतीय टीम को इस मुकाबले को हर हाल में जितना होगा। यदि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत जाती है तो वह सीरीज बराबरी पर खत्म कर सकेगी। दूसरी स्थिति में इंग्लैंड की टीम के द्वारा मैच जीतने या ड्रॉ होने पर यह सीरीज अपने नाम कर ली जाएगी। अंतिम टेस्ट मुकाबले से पहले भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों को चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझना पड़ रहा है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के चलते अंतिम टेस्ट मुकाबले में आराम दिया गया है। दूसरी तरफ बेन स्टोक्स कंधे की चोट के कारण अंतिम टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

अर्शदीप सिंह का हो सकता है टेस्ट में प्रदार्पण

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतिम टेस्ट मुकाबले में वर्कलोड के कारण शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट मुकाबला खेल सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट गहरी होने के कारण ध्रुव जुरेल को मौका दिया जाएगा। आकाशदीप की चोट में सुधार होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किए जाने की संभावना है। मोहम्मद सिराज भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अंतिम टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम का भारत से बाहर यह 300 नंबर का टेस्ट मुकाबला होगा। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतते हुए सीरीज बचाने की पूरी कोशिश करेगी। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स के चोट के कारण बाहर हो जाने का फायदा भी भारतीय टीम को इस मुकाबले में मिलेगा।

इजराइल के खिलाफ एकजुट हो रहे यूरोपीय देश; इजरायल की बढ़ सकती है मुश्किल

पहलगाम हमले के लिए संयुक्त राष्ट्र ने ‘TRF’  को माना जिम्मेदार

इंग्लैंड को झटका : कप्तान बेन स्टोक्स अंतिम टेस्ट से हुए बाहर

संघर्ष विराम को लेकर मोदी और ट्रंप में नहीं हुई थी कोई बात -विदेश मंत्री

जाना है। दोनों टीमों के बीच होने वाले अंतिम मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स कंधे में चोट होने के कारण अंतिम टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए नहीं दिखेंगे। भारत के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में भी इंग्लैंड के कप्तान काफी परेशान दिखे थे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा भारत के खिलाफ होने वाले अंतिम टेस्ट मुकाबले को लेकर प्लेइंग इलेवन की जानकारी दी गई। जिस से यह स्पष्ट हो गया है कि बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ अंतिम मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में बेन स्टोक्स चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए थे। बेन स्टोक्स के अतिरिक्त अंतिम टेस्ट मुकाबले में लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर और कार्ष को भी शामिल नहीं किया गया है।

 

पोप करेंगे इंग्लैंड की कप्तानी

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें अंतिम टेस्ट में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में इंग्लैंड टीम की कप्तानी ओली पोप के द्वारा की जाएगी। भारत के खिलाफ खेले गए लीड्स टेस्ट मुकाबले में पोप के द्वारा शतक लगाया गया था। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स के कंधे में परेशानी होने के कारण उन्हें अंतिम टेस्ट मुकाबले में शामिल नहीं किया गया है। चौथे टेस्ट मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स 66 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे हालांकि वह दोबारा बैटिंग करने के लिए क्रीज पर पहुंचे थे। इस मुकाबले में बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 141 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि बेन स्टोक्स लगातार इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। बेन स्टोक्स ने इस सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए टीम इंग्लैंड के लिए अहम योगदान दिया। उन्होंने गेंदबाजी में इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाजों की तुलना में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि लंबे समय अंतराल बाद वह टेस्ट फॉर्मेट में शतक जमाने में भी सफल हुए थे। ऐसे में बेन स्टोक्स की कमी को पूरा करना इंग्लैंड के लिए चुनौती होगी।

भारतीय तेज गेंदबाजसप्रीत बुमराह भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले अंतिम मुकाबले में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे ।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम के द्वारा वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार पीठ की समस्या के कारण परेशानी में दिख रहे थे। ऐसे में फिटनेस को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा यह निर्णय लिया गया है। दूसरी तरफ चौथे टेस्ट मुकाबले में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए आकाशदीप को टीम में शामिल किया जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से पीछे है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए अंतिम मुकाबला काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा।

India vs England के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज से शुरू, जसप्रीत बुमराह और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे शामिल।
India vs England के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज से शुरू, जसप्रीत बुमराह और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे शामिल।
बुमराह को उतारना चाहती थी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भारतीय टीम पीछे है। ऐसे में टीम इंडिया को अंतिम मुकाबला जीतना जरूरी हो गया है। इसे देखते हुए ही भारतीय टीम के द्वारा जसप्रीत बुमराह को आखिरी टेस्ट मुकाबले में उतारने की तैयारी थी लेकिन मेडिकल टीम के द्वारा उनकी फिटनेस को देखते हुए आराम देने का फैसला लिया गया। आकाशदीप अपनी चोट से उबर चुके हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह की जगह आकाशदीप को अंतिम टेस्ट मुकाबले में शामिल किया जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया था कि जसप्रीत बुमराह को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में कुल तीन मुकाबले खेलने होंगे।

 

जीते तो सीरीज होगी बराबर

दोनों टीमों के बीच 31 जुलाई से शुरू होने वाले अंतिम मुकाबले को लेकर सभी की निगाह टिकी हुई है। भारतीय टीम यदि इस मुकाबले को जीत जाती है तो भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही बराबरी पर खत्म होगी। यदि इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को ड्रॉ या जीतने में सफल रही तो वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। ऐसे में टीम इंडिया को अंतिम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करना होगा। फिलहाल इंग्लैंड की टीम भारत से 2-1 से आगे है। दोनों टीमों के बीच खेले गए चार मुकाबले में से दो मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम की है जबकि भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत प्राप्त हुई थी। चौथे टेस्ट मुकाबले को भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में ड्रॉ कराया था। ओवल मैदान पर भारतीय टीम के द्वारा अब तक कुल 15 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं लेकिन टीम इंडिया को इन मुकाबले में सिर्फ दो जीत प्राप्त हुई है। टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि इस मैदान पर खेला गया अंतिम मुकाबला टीम इंडिया के द्वारा जीता गया था।

 

चोटिल खिलाड़ियों से पैदा हुई परेशानी

भारतीय टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के कारण पांचवें टेस्ट में खेलने को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। सीरीज शुरू होने से पहले यह स्पष्ट कर दिया गया था कि जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे।  दूसरी तरफ तेज गेंदबाज आकाशदीप ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने से टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है। यदि ऋषभ पंत की चोट पांचवे टेस्ट मुकाबले से पहले ठीक नहीं हुई तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा। ऋषभ पंत के द्वारा लगातार इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। आकाशदीप के द्वारा भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया गया था। ऐसे में यह देखना रोचक होगा की टीम इंडिया अंतिम और निर्णायक पांचवे मुकाबले में किस टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ उतरती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *