India Pakistan Match : भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से तनाव देखने को मिल रहा है। इस तनाव का असर राजनीतिक और कूटनीतिक संबंधों के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा है। वर्ल्ड चैंपियनस लीग का एक मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलने से भारतीय पूर्व क्रिकेटरों ने मना कर दिया था। एक बार फिर दोनों टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में आमने-सामने होने वाली थी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपने रवैये पर अडिग रहते हुए पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो गया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द हो जाने के कारण पाकिस्तान की टीम को फाइनल का टिकट मिल गया है। दोनों टीमों के बीच लीग चरण के मुकाबले को लेकर भी भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा खेलने से मना कर दिया गया था। साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि यदि भारतीय टीम का आमना सामना नॉकआउट मुकाबले अर्थात सेमीफाइनल और फाइनल में पाकिस्तान की टीम के साथ होता है तो वह यह मुकाबला नहीं खेलेंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान ने पाकिस्तान के प्रति अपनी नाराजगी जताई है। खिलाड़ियों का आरोप है कि पाकिस्तान के द्वारा लगातार आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में आतंकी गतिविधि और खेल एक साथ संभव नहीं है।
अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने भी दिया भारत को झटका; टीएनआर रिपोर्ट में भारत का नाम शामिल
दुनिया का सबसे एडवांस्ड रडार सेटेलाइट सिस्टम ‘निसार’ लॉन्च
ट्रंप के आरोपों के बाद चीन ने दिया करारा जवाब; बोला- राष्ट्र हित के अनुरूप होगी ऊर्जा आपूर्ति
अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ के साथ जुर्माना
‘खेल से बढ़कर है देश प्रेम’
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान टीम से होने वाला था लेकिन भारतीय दिग्गजों के द्वारा इस टेस्ट मुकाबले को खेलने से इनकार कर दिया गया। भारतीय खिलाड़ियों का कहना है कि खेल से बढ़कर उनके लिए देश प्रेम है। पाकिस्तान के द्वारा लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में हम पाकिस्तान के साथ मुकाबला नहीं खेल सकते। भारतीय टीम में शामिल युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान आदि ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया था। जिसके बाद दोनों टीमों के मुकाबले को रद्द करने का निर्णय लिया गया। खिलाड़ियों का कहना है कि जब तक पाकिस्तान के द्वारा आतंकवादी हरकतों पर लगाम नहीं लगाई जाएगी वह पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का द्वीपक्षीय खेल शुरू नहीं करेगा।
पाकिस्तान खेलेगा लीग का फाइनल
भारतीय टीम के द्वारा पाकिस्तान से होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स लीग के सेमीफाइनल मुकाबला खेलने से मना कर देने के बाद पाकिस्तान की टीम को फाइनल में प्रवेश दे दिया गया है। लीग की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में यह कहा गया है कि वह हमेशा से खेलों की प्रेरणा और दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्य करता रहा है लेकिन जनता की भावना का सम्मान करना भी हमारा कर्तव्य है। दर्शकों के लिए हमारे द्वारा यह कदम उठाए जाते हैं। टीम इंडिया के द्वारा चैंपियंस लीग से हटने का निर्णय का हम सम्मान करते हैं लेकिन पाकिस्तान चैंपियन टीम की प्रतिस्पर्धा के लिए तत्परता का भी सम्मान बराबर है। सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को रद्द कर दिया गया है। इसके परिणाम स्वरुप फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम को प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में यह स्पष्ट है कि भारतीय टीम के सेमीफाइनल मुकाबले से हट जाने के बाद पाकिस्तान टीम को फाइनल मुकाबला खेलने का अवसर प्राप्त होगा।

खेल से ऊपर है देश -इंडियन खिलाड़ी
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने से मना कर देने के बाद इंडिया चैंपियंस की तरफ से इसे लेकर प्रतिक्रिया दी गई है। सोशल मीडिया पर जारी की गई जानकारी के मुताबिक बयान दिया गया की भारी मन से इंडिया चैंपियंस टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से हटने का निर्णय लिया है। यह फैसला हल्के में नहीं लिया गया है बल्कि बहुत सोच समझ कर लिया गया है। हम क्रिकेट के लिए लगातार जीते जागते हैं लेकिन खिलाड़ियों के द्वारा भावनात्मक रूप से लिए गए फैसलों का सम्मान करना होगा। उनके दिल में हमेशा देश के लिए गर्व का अनुभव रहा है। खिलाड़ियों को बिना किसी डर या दोस्त के खेलने का अधिकार है। ऐसे में हम उनके साथ खड़े हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले से तो दूर किया जा सकता है लेकिन अपने सिद्धांतों से दूर होना संभव नहीं है। देश खेल से ऊपर है। ईमानदारी हर चीज से ऊपर। जय हिंद जय भारत।
खिलाड़ी पहले ही कर चुके बहिष्कार का ऐलान
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को रद्द कर दिया गया है लेकिन इसकी संभावना पहले से ही जताई जा रही थी। दोनों टीमों के बीच लीग चरण के मुकाबले को लेकर भी भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा खेलने से मना कर दिया गया था। साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि यदि भारतीय टीम का आमना सामना नॉकआउट मुकाबले अर्थात सेमीफाइनल और फाइनल में पाकिस्तान की टीम के साथ होता है तो वह यह मुकाबला नहीं खेलेंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान ने पाकिस्तान के प्रति अपनी नाराजगी जताई है। खिलाड़ियों का आरोप है कि पाकिस्तान के द्वारा लगातार आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में आतंकी गतिविधि और खेल एक साथ संभव नहीं है।