India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के अंतिम मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम लड़खड़ा गई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने छह विकेट होकर 204 रन बना लिए हैं। लंदन के ओवल स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम के द्वारा टॉस जीता गया। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नियमित अंतराल पर भारतीय विकेट गिरने के कारण टीम लड़खड़ा गई। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के द्वारा कई बदलाव किए गए हैं। खेल खत्म होने तक भारतीय बल्लेबाज करुण नायर अर्धशतक बनाकर लौटे। ऐसे में टीम इंडिया को दूसरे दिन भी उनसे पारी को आगे बढ़ाने की उम्मीद रहेगी।
नहीं चले सलामी बल्लेबाज
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाजी यशश्वी जायसवाल और केएल राहुल इस मुकाबले की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके। यशस्वी जयसवाल मात्र दो रन ही बनाकर पेवेलियन लौट गए। दूसरी तरफ केएल राहुल ने 14 रन की पारी खेली। साइ सुदर्शन ने 21 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एटकिंसन और जोश टांग ने दो-दो सफलता प्राप्त की। भारतीय कप्तान गिल से इस मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन पहली पारी में वह सिर्फ 21 रन ही बना सके।
लगातार भारत के खिलाफ आग उगल रहे डोनाल्ड ट्रंप; भारत और रूस की अर्थव्यवस्था को ट्रंप ने बताया ‘डेड’
अमेरिका करेगा पाकिस्तान में तेल भंडार विकसित करने में सहयोग, दोनों देशो में हुई डील
ब्रिटेन भी देगा फिलीस्तीन को स्वतंत्र देश की मान्यता; प्रधानमंत्री ने किया ऐलान
यूक्रेन रोजाना बनाएगा 1000 इंटरसेप्टर ड्रोन
बारिश ने डाला खेल में खलल
अंतिम टेस्ट मुकाबले के पहले दिन बारिश के द्वारा मैच में रुकावट पैदा की गई। टॉस हो जाने के बाद बारिश आ जाने के कारण दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मुकाबले को देरी से शुरू किया गया। खेल शुरू होने के कुछ समय पश्चात एक बार फिर बारिश आ जाने के कारण पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन खेल को रोकना पड़ा। बारिश से बाधित इस मुकाबले में पहली पारी में भारतीय कप्तान गिल रन आउट हो गए थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय बल्लेबाज करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दोनों ही टीमों में दिखे बदलाव
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों के द्वारा प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए गए। भारत और इंग्लैंड दोनों की टीमों ने चार-चार खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में चेंज किया। इंग्लैंड की तरफ से लियाम डॉसन, कार्स, कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को इस मुकाबले में जगह नहीं दी गई जबकि उनकी जगह ओवर्टन, जोश टांग, एटकिंसन और जैकब बेथेल को मौका दिया गया। दूसरी तरफ भारतीय टीम में भी कई बदलाव किए गए। अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को अंतिम टेस्ट मुकाबले में शामिल नहीं करते हुए उनकी जगह आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और करुण नायर को टीम में शामिल किया गया। करुण नायर ने अपनी इस वापसी को शानदार तरीके से बनाते हुए पहले दिन अर्धशतक जमाया। टीम इंडिया को दूसरे दिन भी करुण नायर से बड़ी उम्मीद होगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज अब अंतिम पड़ाव में पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच अब तक सीरीज के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। इंग्लैंड टीम भारतीय टीम से अभी आगे है। चौथे टेस्ट मुकाबले के ड्रॉ पर खत्म होने के बाद टीम इंडिया की सीरीज जीतने की उम्मीद खत्म हो गई है लेकिन वह सीरीज अभी भी बचा सकती है। टीम इंडिया के द्वारा यदि अंतिम टेस्ट मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया जाता है तो सीरीज बराबरी पर खत्म होगी। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पांचवा और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल स्टेडियम पर खेला जाएगा।
जीते तो सीरीज होगी बराबर
दोनों टीमों के बीच 31 जुलाई से शुरू होने वाले अंतिम मुकाबले को लेकर सभी की निगाह टिकी हुई है। भारतीय टीम यदि इस मुकाबले को जीत जाती है तो भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही बराबरी पर खत्म होगी। यदि इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को ड्रॉ या जीतने में सफल रही तो वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। ऐसे में टीम इंडिया को अंतिम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करना होगा। फिलहाल इंग्लैंड की टीम भारत से 2-1 से आगे है। दोनों टीमों के बीच खेले गए चार मुकाबले में से दो मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम की है जबकि भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत प्राप्त हुई थी। चौथे टेस्ट मुकाबले को भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में ड्रॉ कराया था। ओवल मैदान पर भारतीय टीम के द्वारा अब तक कुल 15 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं लेकिन टीम इंडिया को इन मुकाबले में सिर्फ दो जीत प्राप्त हुई है। टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि इस मैदान पर खेला गया अंतिम मुकाबला टीम इंडिया के द्वारा जीता गया था।