India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। भारतीय टीम के द्वारा पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाने के बाद दूसरी पारी में वापसी की गई। पहली पारी में इंग्लैंड से 23 रन से पीछे रहने वाली टीम इंडिया के द्वारा दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया गया। भारत की दूसरी पारी 396 रन पर समाप्त हुई। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम के द्वारा एक विकेट पर 50 रन बना लिए गए थे।
ऐसे में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए अभी भी 324 रन की आवश्यकता होगी। मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिला दी है। टीम इंडिया अब जीत से सिर्फ आठ कदम दूर है। दिन के आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज के द्वारा सलामी बल्लेबाज को क्लीन बोर्ड करते हुए टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई गई थी। यदि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने में सफल रहती है तो भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज बराबरी पर खत्म होगी। फिलहाल भारतीय टीम में इंग्लैंड से पीछे है। भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया की उम्मीद कायम रखी है। यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में शतक जमाया तो वहीं आकाशदीप, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने अर्धशतक जमाए।
पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर शाहरुख खान ने जताई खुशी; बोले- जीवन भर याद रखूंगा यह पल
अमेरिका के पॉलिटिकल सिस्टम से दुखी होकर कमला हैरिस ने किया राजनीति छोड़ने का ऐलान
अमेरिका से समझौता करने में भारत रहा फेल : बांग्लादेश
पोर्न स्टार को बनाया गया कोलंबिया सरकार में उप मंत्री; उपराष्ट्रपति ने जताई नाराजगी
जीत से 8 विकेट दूर टीम इंडिया
इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे अंतिम टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए अब 8 विकेट की आवश्यकता है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम का एक विकेट गिर चुका है जबकि तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज बचाने और मैच जीतने के लिए 8 विकेट की आवश्यकता होगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 324 रन बनाने हैं। भारतीय गेंदबाजों के द्वारा पहली पारी में की गई गेंदबाजी के आधार पर भारतीय टीम इस मुकाबले में मजबूत नजर आ रही है। चौथे दिन का खेल शुरू होने के साथ यदि टीम इंडिया के द्वारा इंग्लैंड को शुरुआती झटका दे दिए जाते हैं तो टीम मैच पर पकड़ बना सकती है। मैच में दो दिन शेष होने के कारण मुकाबले का नतीजा आना तय है। ऐसे में यह स्पष्ट होगा कि भारत इस मुकाबले को जीत कर सीरीज बराबर कर पाएगी या नहीं।
जायसवाल ने लगाया शतक
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के द्वारा पहली पारी में कुछ खास नहीं किया गया था लेकिन अंतिम मुकाबले की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जमाया। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत भारतीय टीम ने दो विकेट पर 75 रन से की थी। नाइट वॉचमैन के रूप में आकाशदीप और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के द्वारा शानदार साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का कार्य किया गया। यशस्वी जयसवाल इस शतक से पहले सीरीज की शुरुआत में भी इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगा चुके हैं। दूसरी तरफ नाइट वॉच मैन आकाशदीप का प्रदर्शन इस मुकाबले में काफी शानदार रहा। उन्होंने 66 रन बनाए। आकाशदीप के द्वारा लगाया गया यह अर्थशतक उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक है। इनके अतिरिक्त दूसरे मध्य क्रम के बल्लेबाज कप्तान गिल 11 करुण नायर 17 रन बना सके।

जडेजा और सुंदर ने फिर दिखाया दम
भारतीय ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक बनाए। रविंद्र जडेजा ने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर साझेदारी निभाते हुए टीम को 300 पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ध्रुव 34 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने मिलकर टीम इंडिया को 350 के पार पहुंचाया। रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर इस सीरीज में अर्धशतक जमाते हुए 53 रन की पारी खेली जबकि वाशिंगटन सुंदर ने भी 53 रन की आक्रामक पारी खेलते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचने में भूमिका निभाई। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जोश टांग ने सर्वाधिक पांच विकेट प्राप्त की है जबकि एटकिंसन ने तीन सफलता प्राप्त की। रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने इस मुकाबले में अर्धशतक जमाया। इससे पहले चौथे टेस्ट मुकाबले को ड्रा करने में रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की भूमिका सबसे अहम रही थी। दोनों ने ही उसे मुकाबले में नाबाद शतक जमाया था।
सिराज ने दिलाई पहली सफलता
भारत के द्वारा इंग्लैंड को दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज जैक क्रोली को मोहम्मद सिराज के द्वारा पवेलियन की राह दिखाई गयी। इस तरह मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिला दी है। टीम इंडिया अब जीत से सिर्फ आठ कदम दूर है। दिन के आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज के द्वारा सलामी बल्लेबाज को क्लीन बोर्ड करते हुए टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई गई थी। यदि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने में सफल रहती है तो भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज बराबरी पर खत्म होगी। फिलहाल भारतीय टीम में इंग्लैंड से पीछे है।