Kartik Aaryan Controversy : कुछ समय पहले दिलजीत दोसांज का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने को लेकर चर्चा में चला था। इसे लेकर उनकी खूब आलोचना हुई थी। एक बार फिर उसी तरह बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल पाकिस्तानी रेस्टोरेंट के एक इवेंट में शामिल होने को लेकर उनका नाम चर्चा में चल रहा है। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सीनियर एम्पलाइज के द्वारा बॉलीवुड अभिनेता का आर्थिक आर्यन को शनिवार को एक चिट्ठी भेजी गई। इस चिट्ठी में अमेरिका में होने वाले इस इवेंट को लेकर चेतावनी जारी की गई है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित होने वाले एक समारोह का आयोजन पाकिस्तानी मालिक के द्वारा किया जा रहा है जिसमें कार्तिक आर्यन के शामिल होने की संभावना है। इसे लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सन एम्पलाइज की तरफ से एक पोस्टर भी शेयर किया गया है जिसमें कार्तिक आर्यन को इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि दिखाया गया है। दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की टीम के द्वारा इसे लेकर सफाई दी गई। उन्होंने कहा कि उनका इस कार्यक्रम से कोई लेना देना नहीं है।
राहुल गांधी के बयान को शशि थरूर ने बताया निजी; अमेरिका से रिश्ते सुधारने की बताई जरुरत
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर मेसी 12 दिसंबर को पहुंचेंगे भारत; प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात
एशिया कप के 11 मुकाबलों का आयोजन दुबई मे; अबू धाबी में खेले जाएंगे 8 मुकाबले
कार्तिक आर्यन की टीम ने दी सफाई
फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सीनियर एम्पलाइज की तरफ से कार्तिक आर्यन पर पाकिस्तानी मालिक के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर चेतावनी जारी करने के बाद कार्तिक आर्यन की टीम की तरफ से सफाई दी गई है। उनका कहना है कि कार्तिक आर्यन का इस कार्यक्रम से किसी भी तरह का कोई लेना-देना नहीं है। कभी भी कार्तिक आर्यन की तरफ से आधिकारिक घोषणा इसमें शामिल होने को लेकर नहीं की गई। इस आयोजन के प्रचार सामग्री में कार्तिक आर्यन के नाम और तस्वीर को हटाने को लेकर लगातार आयोजकों से संपर्क किया जा रहा है। दरअसल फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सन एम्पलाइज की तरफ से जारी किए गए पोस्टर में कार्तिक आर्यन को इस आयोजन का मुख्य अतिथि बताया गया है। यह आयोजन 15 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाना था लेकिन उससे पहले ही विवादों में होने से इसकी चर्चा है।
फेडरेशन ने बताया देश की भावना के खिलाफ
फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सन एम्पलाइज की तरफ से लिखे गए पत्र में कार्तिक आर्यन को चेतावनी देते हुए कहा कि यह इवेंट पाकिस्तानी व्यक्ति के द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। ऐसे में इस इवेंट में भारतीय कलाकारों का शामिल होना भारत देश की भावना के खिलाफ है। यदि आयोजकों के द्वारा आपको इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई थी तो हम आपसे अपील करते हैं कि आप तुरंत इस कार्यक्रम से अपना नाम अलग कर ले और अगर इस मामले की आपको पहले से जानकारी थी तो यह और भी ज्यादा चिंताजनक बात है। संगठन ने अपने पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि पुलवामा आतंकी हमला 2019 और 2016 के उड़ी हमले के बाद यह निर्णय इंडस्ट्री के द्वारा लिया गया था कि पाकिस्तानी कलाकारों और आयोजनों से दूर रहा जाएगा।

चिंता और जिम्मेदारी से जुड़ा हुआ है मामला
फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सन एम्पलाइज की तरफ से लिखे गए पत्र में बताया गया कि 15 अगस्त 2025 को अमेरिका के हॉस्टल में होने वाले आजादी उत्सव कार्यक्रम में आप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं। यह मामला काफी चिंताजनक और जिम्मेदारी से जुड़ा हुआ है। आमतौर पर यह देखा जाता है कि भारतीय संस्कृति का सम्मान बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम विदेश में आयोजित किए जाते हैं लेकिन अफसोस है कि इस कार्यक्रम का आयोजन एक पाकिस्तानी व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है। इस रेस्टोरेंट और इससे जुड़े हुए लोगों के द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है जिसमें पाकिस्तानी सिंगर के द्वारा परफॉर्म किया जाएगा। इसी के साथ फेडरेशन ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए भी जशन ए आजादी के नाम से इवेंट का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। एक ही जगह पर भारत और पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का प्रचार करना गलत है। इससे न सिर्फ दोनों देशों के हित का टकराव होगा बल्कि देश की भावना और निर्देशों के खिलाफ भी संदेश जाएगा।
दिलजीत दोसांझ भी रह चुके विवादों में
कार्तिक आर्यन से पहले सिंगर और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ भी पाकिस्तान को लेकर विवादों में रहे थे। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ फिल्म में काम करने को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी। संगठन के द्वारा दिलजीत दोसांझ की नागरिकता तक को खत्म करने की मांग की गई थी। दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ ने यह सफाई दी थी कि जिस समय उनके द्वारा इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ कार्य किया गया था भारत और पाकिस्तान के संबंध उस समय तनावपूर्ण नहीं थे। आपको बता दे कि भारत और पाकिस्तान में तनाव ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुआ था। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हो जाने के बाद भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक संघर्ष की स्थिति बनी रही थी। इसके बाद लगातार भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव देखा जा सकता है। जिसका असर खेल और बॉलीवुड समेत दूसरे क्षेत्रों में भी स्पष्ट तौर पर नजर आता है।