India England Test सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही, ICC पेनल्टी के कारण इंग्लैंड चौथे स्थान पर पहुंचा, जबकि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर।

WTC  के लिए निर्णायक होगी भारत की आने वाली टेस्ट सीरीज; वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से घर में सीरीज खेलेगा भारत

India England Test : हाल ही में भारतीय टीम के द्वारा इंग्लैंड को उसके घरेलू मैदान पर सीरीज बराबर करने पर मजबूर किया था। भारतीय टीम के द्वारा इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया गया जिसकी बदौलत पांच टेस्ट मैच की सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। इस सीरीज में भारतीय टीम के द्वारा दो मुकाबले अपने नाम किए गए थे जबकि दो मुकाबला इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही थी। दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। भारतीय टीम के द्वारा इंग्लैंड के साथ सीरीज ड्रा करने का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर भी देखा जा सकता है। भारतीय टीम 28 अंकों के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर भारत की आगामी सीरीज काफी अहम होने वाली है। भारत के द्वारा अब वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका से घर में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के साथ होने वाली सीरीज से भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भविष्य निश्चित होगा।

WTC टेबल में टॉपर ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया साइकल शुरू होने के बाद सभी टीमों के द्वारा अंक तालिका में ऊपर रहने की कोशिश की जा रही है। अभी तक की स्थिति पर नजर डाली जाए तो ऑस्ट्रेलिया टीम के द्वारा खेले गए कुल तीन मुकाबले में से टीम ने तीनों ही मैच में जीत दर्ज की है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय सर्वाधिक 36 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 27 के साइकल की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम बनी हुई है। श्रीलंका की टीम के द्वारा अब तक को खेले गए दो मुकाबले में से एक मुकाबले में जीत मिली है जबकि एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के ड्रॉ पर खत्म हुआ था। ऐसे में 16 अंकों के साथ श्रीलंका की टीम दूसरे स्थान पर है। भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के द्वारा अब तक इस साइकल में पांच-पांच मुकाबले खेले गए हैं। भारत और इंग्लैंड का प्रदर्शन भी समान है लेकिन इंग्लैंड को उसी के घर में बराबरी के कारण भारतीय टीम को इसका फायदा मिला।

अमेरिका के दबाव में रूस से कच्चे तेल की खरीद भारतीय कंपनियों ने रोकी; मिडिल ईस्ट से हो सकती है खरीद

हरियाणा सरकार को मासूम शर्मा ने दी चुनौती; बैन होने के बावजूद कार्यक्रमों में गायेंगे गाने

अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार ने भारत को बताया ‘टैरिफ का राजा’; ट्रंप बोले -बहुत कुछ बाकी

पंत को चोट लगने के बाद क्रिस वोक्स ने मांगी थी माफी; वोक्स ने किया खुलासा

भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के द्वारा पांच मुकाबले में से दो मुकाबले में जीत दर्ज की गई है जबकि दोनों ही टीमों को दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया एक टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा था। भारतीय टीम 28 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड की टीम 26 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। पांचवें नंबर पर बांग्लादेश की टीम है जिसके द्वारा कुल दो मुकाबले अभी तक इस साइकल में खेले गए हैं जिनमें से एक टेस्ट मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक टेस्ट मुकाबले में टीम ने ड्रॉ खेला था। चार अंकों के साथ टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है। इन टीमों के अतिरिक्त वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का अभी अंक तालिका में खाता नहीं खुला है।

पेनल्टी के कारण पिछड़ा इंग्लैंड

हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मुकाबले की सीरीज खेली गई। दोनों टीमों के बीच खेली गई सीरीज दो-दो से बराबर रही। इसके बावजूद भारतीय टीम को इंग्लैंड से ज्यादा अंक प्राप्त हुए इसी का नतीजा है कि भारतीय टीम अंक तालिका में इंग्लैंड से ऊपर तीसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम के बराबर मैच जीतने के बाद भी चौथे स्थान पर बनी हुई है। world test championship में एक मुकाबला जीतने पर टीम को 12 अंक प्रदान किए जाते हैं जबकि ड्रॉ मुकाबला पर टीम को चार अंक प्राप्त होते हैं। ऐसे में भारत और इंग्लैंड की सीरीज में दोनों ही टीमों को 28 -28 अंक प्राप्त हुए लेकिन इंग्लैंड पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा पेनल्टी लगा दी गई थी। इंग्लैंड टीम पर पेनल्टी लगने के कारण दो अंको का इंग्लैंड को नुकसान हुआ। स्लो ओवर रेट के कारण यह जुर्माना लगाया गया था। ऐसे में इंग्लैंड टीम 26 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

India England Test सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही, ICC पेनल्टी के कारण इंग्लैंड चौथे स्थान पर पहुंचा, जबकि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर।
India England Test   सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही, ICC पेनल्टी के कारण इंग्लैंड चौथे स्थान पर पहुंचा, जबकि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर।
अफ्रीका और वेस्टइंडीज से घर में होगी 2-2 टेस्ट मैच की सीरीज

भारत के द्वारा इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कर लेने का फायदा टीम को होता हुआ दिखाई दे रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल में एक टीम के द्वारा कुल 6 टेस्ट सीरीज खेली जाती है जिनमें तीन टेस्ट सीरीज विदेश में होती है जबकि तीन टेस्ट सीरीज टीम को घर पर खेलने को मिलते हैं। ऐसे में भारतीय टीम को अब आने वाले समय में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली भारतीय टीम की सीरीज दो-दो मैच की होगी। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी हद तक साफ हो जाएगा।

यदि भारतीय टीम घरेलू मैदान पर इन दोनों सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबले जीत जाती है तो टीम इंडिया के 76 अंक हो जाएंगे इस स्थिति में भारतीय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है। भारतीय टीम के द्वारा यदि घर पर होने वाली सीरीज में एक भी मुकाबला ड्रॉ खेला जाता है तो टीम इंडिया तीसरे स्थान पर ही बरकरार रहेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक बार फिर स्थान बनाने के लिए टीम इंडिया को घरेलू सीरीज के सभी मुकाबले जीतने होंगे। वेस्ट इंडीज और अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज 2-2 मैच की होगी। फरवरी 2027 में टीम इंडिया के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी जबकि 2026 में टीम इंडिया के द्वारा न्यूजीलैंड और श्रीलंका का दौरा किया जाएगा। टीम इंडिया के द्वारा श्रीलंका और न्यूजीलैंड द्वारा टेस्ट मुकाबले की सीरीज खेली जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *