Modi Trump statement : कुछ दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया गया था। उन्होंने भारत और रूस की अर्थव्यवस्था को डैड करार दिया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ बयान देते आ रहे हैं। रूस के साथ व्यापार करने से नाराज अमेरिका लगातार भारत के ऊपर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाने की घोषणा कर चुका है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाली है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह जवाब ऐसे समय पर आया है। जब कुछ दिन पहले ही भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा टिप्पणी की गई थी। इसके बाद लगातार भारत और अमेरिका के बीच तनाव देखने को मिल रहा है।
10 नंबर से पहुंचे पांचवें नंबर पर -मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति का नाम लिए बगैर कहा की भारत जल्दी ही दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्था में शामिल होने जा रहा है। भारत के द्वारा लगातार इसमें प्रगति की जा रही है। दसवें स्थान से भारत के द्वारा अपनी अर्थव्यवस्था में सुधार करते हुए पांचवें स्थान तक पहुंचा जा चुका है और जल्द ही भारत टॉप 3 में दिखाई देगा। भारत की इकोनॉमी दुनिया में लगातार बढ़ती जा रही है। भारतीय इकोनॉमी को मजबूती परफॉर्म रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म से मिली है। लगातार बढ़ रही इकोनामी का असर दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में देखा जा सकता है। भारत देश की उपलब्धियां का परचम आसमान में लहरा रहा है।
झुकती है दुनिया झुकने वाला चाहिए : नितिन गडकरी; ‘आर्थिक रूप से संपन्न देश कर रहे दादागिरी’
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने गिराए पाकिस्तान के पांच जेट : AP सिंह
‘टैरिफ लगाने के बाद बना रहे नए रिकॉर्ड’, अमेरिका को मिल रहे हैं करोड़ों डॉलर : ट्रंप
पूरे विश्व ने देखी भारतीय सैनिकों की क्षमता -मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक दौरे पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के द्वारा आतंकियों को कड़ा सबक सिखाया गया। भारतीय सैनिकों की कार्रवाई से आतंकियों में खलबलाहट मच गया। आतंकी और पाकिस्तान को घुटने में लाने की क्षमता को पूरी दुनिया के द्वारा देखा गया। ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए संघर्ष के दौरान हमारी ताकत काफी बुलंद रही। इसके पीछे मेक इन इंडिया और हमारी टेक्नोलॉजी की ताकत है। भारतीय प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि टेक्नोलॉजी और मेक इन इंडिया में बेंगलुरु के युवाओं का भी बहुत योगदान है। दरअसल भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक दौरे पर उनके द्वारा कर्नाटक राज्य में विभिन्न विकास कार्य का शुभारंभ और शिलान्यास किया गया।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा वर्तमान में चल रही टैरिफ तथा दूसरी वैश्विक आर्थिक समस्याओं को लेकर बड़ा बयान दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि भारत को आने वाले समय में विश्व गुरु बनना है तो इंपोर्ट को कम करना होगा जबकि इसकी तुलना में एक्सपोर्ट को बढ़ाना होगा। उन्होंने अमेरिका और टैरिफ का नाम लिए बगैर कहा कि दुनिया झुकती है लेकिन इसको झुकाने वाला चाहिए। नितिन गडकरी के द्वारा दिया गया यह बयान नागपुर में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान दिया गया। उन्होंने कहा कि दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से संपन्न है। आर्थिक रूप से संपन्न होने के कारण उनके द्वारा दुनिया के दूसरे देशों पर दादागिरी की जा रही है। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत पर 25% टैरिफ को बढ़ाकर 50% कर दिया था। अमेरिका के द्वारा भारत को विभिन्न तरह की धमकी भी लगातार दी जा रही है।

दुनिया की सभी समस्याओं का हल साइंस टेक्नोलॉजी और नॉलेज -गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे देश में बड़े स्तर पर देशभक्ति को लेकर चर्चा की जाती है लेकिन सबसे बड़ी राष्ट्रभक्ति तब सफल होगी जब इंपोर्ट को कम करते हुए एक्सपोर्ट को लगातार बढ़ाया जाए। यदि भारत को विश्व गुरु बनना है तो यह करना आवश्यक होगा। दुनिया में किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान मौजूद होता है लेकिन उसके लिए साइंस टेक्नोलॉजी और नॉलेज का होना आवश्यक है। यदि हमारे पास नॉलेज और पावर है और उसका इस्तेमाल किया जाए तो दुनिया के सामने भारत को झुकना हीं पड़ेगा। इंपोर्ट को घटाते हुए यदि एक्सपोर्ट को बढ़ाया जाता है तो देश की इकोनॉमी काफी मजबूत हो जाएगी और हमें नहीं लगता फिर किसी भी देश के पास जाकर हमें कोई चीज मंगानी पड़ेगी।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दुनिया के विभिन्न देशों पर बड़ी मात्रा में टैरिफ लगाते हुए उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा दबाव बनाने के बाद समझौता करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि बड़े देशों में चीन को छोड़कर अभी तक किसी दूसरे देश के द्वारा अमेरिका के साथ समझौता नहीं किया गया है। भारत पर भी अमेरिका के द्वारा 50% टैरिफ का ऐलान किया जा चुका है। भारत का अभी तक अमेरिका के साथ किसी भी तरह का व्यापार समझौता नहीं हुआ है। भारत के साथ-साथ अमेरिका के द्वारा ब्राज़ील पर भी 50% टैरिफ का ऐलान किया गया है। अमेरिका के द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण अमरीका मार्केट को बड़ा नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। शुरुआत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा 2 अप्रैल को विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की गई थी लेकिन बाद में इसे 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था।