Manisha Koirala Birthday : बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला आज 55 वर्ष की हो गई है। आज उनका जन्मदिन है। मनीषा कोइराला ने बॉलीवुड में सौदागर फिल्म से शुरुआत की थी। एक समय ऐसा था जब नशे की आदत के कारण उनका कैरियर बर्बाद हो गया था। कैंसर होने के बावजूद उन्होंने कैंसर से जंग लड़कर सिनेमा जगत में पहचान बनाई थी। सौदागर फिल्म से शुरुआत करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार कमल हसन अमिताभ बच्चन आमिर खान शाहरुख खान सलमान खान जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया। यह भी चर्चा की जाती है कि मनीषा कोइराला को सफलता मिल जाने के बाद वह काफी अहंकारी हो गई थी। सफलता के बावजूद उनका करियर ऐसे दौर में पहुंच गया था जब शराब और ड्रग्स के कारण उनका करियर बर्बाद हो गया।
मनीषा के दादा रह चुके नेपाल के प्रधानमंत्री
मनीषा कोइराला का जन्म 1970 में नेपाल के काठमांडू में हुआ था। 16 अगस्त 1970 को जन्मी मनीषा के दादा नेपाल के प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत रह चुके हैं। उनके दादा विशेश्वर प्रसाद नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे जबकि उनके पिता प्रकाश नेपाल सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद संभाल चुके हैं। मनीषा कोइराला को बचपन से ही एक्टिंग के क्षेत्र में रुचि पैदा हो गई थी। 3 साल की उम्र में ही उनके द्वारा विभिन्न नृत्य सीखने की प्रैक्टिस शुरू कर दी गई। शुरुआत में मनीषा कोइराला डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन मॉडलिंग करने के बाद उनका झुकाव एक्टिंग की तरफ होता चला गया और बाद में सिनेमा जगत में उन्होंने अपनी पहचान बनाई।
मैसी के भारत दौरे को मिली मंजूरी; 12 दिसंबर को कोलकाता से होगी दौरे की शुरुआत
अलास्का में 3 घंटे हुई ट्रंप और पुतिन की मुलाकात; पत्रकारों के सवालों का नहीं दिया जवाब
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद तय होगा एनडीए उपराष्ट्रपति कैंडिडेट; 21 अगस्त को भरेंगे नामांकन
रिट्रीट सेरेमनी पर दिखा भारत पाकिस्तान तनाव का असर; नहीं हुई विभिन्न औपचारिकता
मनीषा कोइराला ने 2010 में शादी रचाई थी लेकिन इसके कुछ समय पश्चात ही पति-पत्नी में तलाक हो गया था। 2012 में सम्राट दहल और मनीषा कोइराला ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था। तलाक के समय ही मनीषा को कैंसर हो गया था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर को मात देते हुए जिंदगी आगे बढ़ाई। मनीषा के द्वारा लगातार महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने और महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने को लेकर आवाज उठाई जा रही है। नेपाल में लड़कियों की वेश्यावृत्ति और तस्करी को रोकने के लिए भी मनीषा लगातार सक्रिय दिख रही है।
दर्जनों लोगों के साथ अफेयर के बाद बिता रही अकेली जिंदगी
मनीषा कोइराला एक समय बॉलीवुड जगत में छा गई थी। उनके द्वारा लगातार फिल्मों में कार्य करते हुए सफलता प्राप्त की जा रही थी। मीडिया में चर्चा चली थी कि मनीषा कोइराला का 12 लोगों के साथ अफेयर रह चुका है। मनीषा कोइराला का नाम प्रशांत चौधरी विवेक मुस्कान नाना पाटेकर डीजे हुसैन आदि के साथ जोड़ा गया। अंत में उन्होंने बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी लेकिन उनकी यह शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और मात्र 2 साल बाद उन्होंने तलाक ले लिया। 2012 में अपने पति से तलाक लेने के बाद लगातार मनीषा कोइराला अकेले अपनी जिंदगी अकेले जी रही है।
नशे के कारण बॉलीवुड से दूर हुई मनीषा
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने शुरुआत करने के बाद लगातार सिनेमा जगत में ऊंचाइयों को छुआ। बॉलीवुड में हर कोई मनीषा कोइराला को अपनी फिल्म में साइन करना चाहता था लेकिन एक समय ऐसा आया जब मनीषा कोइराला का कैरियर ऊपर जाने की जगह धीरे-धीरे नीचे आना शुरू हो गया। मनीषा कोइराला को शराब और ड्रग्स की लत लग गई थी जिसके कारण उनका काम भी इससे प्रभावित होने लगा। लगातार नशे में रहने के कारण वह अपने कार्य से दूर होती चली गई। इसके बाद कैंसर हो जाने से भी उनकी जिंदगी में काफी संघर्ष पैदा हुए।

तलाक के बाद गर्भाशय में हुआ कैंसर
2012 में मनीषा कोइराला को उनके पति ने तलाक दे दिया था। इसके कुछ समय के बाद उनकी तबीयत खराब रहने लगी। मुंबई की एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें कैंसर होने का पता लगा। मनीषा कोइराला को गर्भाशय में कैंसर था। इसके बाद मनीषा कोइराला काफी विचलित हो गई थी लेकिन उन्होंने इसके बाद अडिग रहते हुए न्यूयॉर्क में अपना इलाज कराया। लगभग 1 साल चले इलाज के बाद वह कैंसर को हराने में सफल रही। उनके द्वारा इसके बाद एक किताब भी लिखी गई जिसमें उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी के साथ-साथ आप बीती सुनाई। मनीषा कोइराला ने अपनी जिंदगी के बारे में कई बार महत्वपूर्ण बयान दिए हैं। उन्होंने कहा था कि मैं सफलता मिलने के बाद थोड़ी अहंकारी हो गई थी। मुझे ऐसा लगता था की पूरी दुनिया आपके इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन ऐसा नहीं था। मैंने कुछ गलतियां की जिनका पछतावा मुझे आज तक है लेकिन मुझे यह नहीं लगता कि मैंने कोई बड़ी गलती की। अगर मैं जिंदगी में कोई गलती की है तो वह मैंने किसी और के लिए नहीं बल्कि अपने लिए की है।
मनीषा कोइराला का बचपन काफी साधारण माहौल में गुजरा था। उनके द्वारा बनारस के बसंत कन्या महाविद्यालय से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की गई थी। अपने घर के माहौल के बारे में वह कई बार कहती आई है कि एक स्वतंत्रता सेनानी के घर के जैसा उनका माहौल था। घर पर लगातार चिंतक प्रोफेसर आदर्शवादी लोग बुद्धिजीवी लेखक आदि आते रहते थे। 10 से ज्यादा लोग घर में होने के बावजूद घर का खर्च 3 से 5000 रुपए में चलाना होता था। मेरा बचपन बेहद औसत और साधारण माहौल में बीता है।