Rajinikanth Box Office पर पहले दिन ही फिल्म कुली ने 65 करोड़ की कमाई की, जबकि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 सिर्फ 52 करोड़ पर सिमट गई।

बॉक्स ऑफिस पर रितिक रोशन और एनटीआर पर भारी पड़े रजनीकांत; ‘कुली’ ने पहले दिन कमाए 60 करोड़

Rajinikanth Box Office : साउथ के अभिनेता रजनीकांत ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पर बॉक्स ऑफिस पर भारी दिखाई दिए। 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वार 2 के साथ-साथ रजनीकांत और आमिर खान की फिल्म कुली रिलीज हुई थी लेकिन कमाई के मामले में कुली ने इसे पीछे छोड़ दिया। पहले दिन ही रजनीकांत और आमिर खान की फिल्म कमाई के मामले में वॉर 2 से आगे निकल गई है। पहले दिन की कमाई की बात की जाए तो कुली ने पहले दिन लगभग सभी भाषाओं में 65 करोड रुपए का कारोबार किया जबकि रितिक रोशन और कियारा आडवाणी की फिल्म वार 2 ने सभी भाषाओं को मिलाकर कुल लगभग 52 करोड रुपए का बिजनेस प्राप्त किया।

रजनीकांत के स्टारडम से कुली को मिली सफलता

रितिक रोशन और कियारा आडवाणी की फिल्म वार 2 और रजनीकांत की फिल्म कुली को लेकर अच्छी खासी एडवांस बुकिंग हुई थी लेकिन रजनीकांत की स्टारडम रितिक रोशन और कियारा आडवाणी पर भारी दिखाई दी। रजनीकांत की स्टारडम की वजह से कुली के द्वारा बॉक्स ऑफिस पर खास कलेक्शन किया गया। साउथ के बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फिल्म कुली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले दिन की बात की जाए तो रितिक रोशन की फिल्म वॉर दो के हिंदी वर्जन के शो में लगभग 29% सीटों पर दर्शेक दिखाई दिए जबकि कुली के पहले दिन के शो में हिंदी में 36 % दर्शन नजर आए जबकि तमिल शो में 86% और तेलुगु में 91% दर्शकों ने कुली का मनोरंजन देखा।

पैडल टीम में सिलेक्ट हुई क्रिकेटर युवराज सिंह की बहन; एशिया पेसिफिक पैडल कप में भारतीय टीम का करेगी प्रतिनिधित्व

ट्रंप पुतिन मुलाकात को अमेरिका के पूर्व राजदूत ने बताया ट्रंप की असफलता

55 वर्ष की हुई मनीषा कोइराला; नशे के कारण बर्बाद हुआ करियर; कैंसर के बावजूद नहीं मानी हार

मैसी के भारत दौरे को मिली मंजूरी; 12 दिसंबर को कोलकाता से होगी दौरे की शुरुआत

कुली के ट्रेलर के लॉन्च के अवसर पर उन्होंने अपने जीवन की संघर्ष यात्रा को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि किस तरह उनके द्वारा कुली का कार्य किया गया था और सिर्फ दो रुपए में अपने दोस्त का सामान उठाया था। कुली के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च समारोह में उनके द्वारा अपनी संघर्ष यात्रा को दोहराया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन में पहली बार कुली का कार्य करने के बाद वह काफी दुखी हो गए थे और जीवन में पहली बार रोए थे। कुली का कार्य करते हुए उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा था। कई लोगों की डांट सुननी पड़ी थी।

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के द्वारा उनका सामान टेंपो में रखने के लिए उन्हें दो रुपए दिए गए। उस आदमी की आवाज जानी पहचानी लगी। जब बातचीत आगे बढ़ी तो पता चला कि यह उन्हीं का कॉलेज का दोस्त था। मैं कॉलेज में उस दोस्त को बहुत चिढ़ाता था। उसके द्वारा मुझे कहा गया कि तू यह क्या नौटंकी कर रहा है। उस दिन जिंदगी में मैं पहली बार रोया था। भैरवी फिल्म में 1978 में रजनीकांत को प्रमुख हीरो का रोल मिला। इस फिल्म के द्वारा रजनीकांत को पहचान मिली। इसके बाद लगातार रजनीकांत के द्वारा साउथ फिल्मों में एक से बढ़कर एक भूमिका में कार्य किया गया। उनके द्वारा किए गए कार्य को दर्शकों के द्वारा बड़े स्तर पर पसंद किया जाता है। अपने कार्य की बदौलत अब वह साधारण जीवन से शुरुआत करने के बाद टॉप लेवल पर पहुंच चुके हैं। रजनीकांत के द्वारा न सिर्फ साउथ फिल्मों में कार्य किया गया है बल्कि वह बॉलीवुड के क्षेत्र में भी कार्य कर चुके हैं। बॉलीवुड मैं रजनीकांत के द्वारा अंधा कानून, चालबाज, हम, फूल और अंगारे जैसी फिल्मों में कार्य किया जा चुका है।

14 अगस्त को रिलीज हुई कुली

साउथ स्टार रजनीकांत की फिल्म कुली जल्द ही रिलीज होने वाली है। उनकी यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो जाएगी। रजनीकांत के साथ-साथ इस फिल्म में श्रुति हासन और नागार्जुन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कुली के ट्रेलर लॉन्च समारोह में रजनीकांत के द्वारा नागार्जुन के हेयर लाइन की तारीफ की गई। उन्होंने कहा कि मैंने शूटिंग के दौरान नागार्जुन को देखा था। जैसा वह पहले दिखाई देते थे वैसे ही अब हैं। मेरे पूरे बाल उड़ गए हैं लेकिन नागार्जुन के बाल आज भी वैसे ही हैं। इसका राज जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि एक्सरसाइज के कारण ही यह सब संभव हो पाया है।

Rajinikanth Box Office पर पहले दिन ही फिल्म कुली ने 65 करोड़ की कमाई की, जबकि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 सिर्फ 52 करोड़ पर सिमट गई।
Rajinikanth Box Office पर पहले दिन ही फिल्म कुली ने 65 करोड़ की कमाई की, जबकि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 सिर्फ 52 करोड़ पर सिमट गई।
शुरुआती जीवन में रजनीकांत ने किया संघर्ष

अपने जीवन की संघर्ष यात्रा पर बातचीत करते हुए रजनीकांत के द्वारा कुली फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर किस्से सुनाए गए। इस दौरान उन्होंने बताया कि कुली का कार्य करते हुए वह जिंदगी में पहली बार रोए थे। रजनीकांत का पूरा और असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। साउथ स्टार रजनीकांत की जिंदगी की शुरुआत काफी साधारण रही थी। कॉलेज की पढ़ाई छूट जाने के बाद उनके द्वारा ऑफिस बॉय कुली और बढ़ई का कार्य किया गया। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु ट्रांसपोर्ट सर्विस में बस कंडक्टर के पद पर भी कार्य किया। बस कंडक्टर के पद पर कार्य करते हुए उन्हें महीने के सिर्फ 750 रुपए प्राप्त होते थे। शुरुआती जीवन संघर्ष में जीने के बाद उनके द्वारा लगातार सिनेमा जगत में ऊंचाइयों को छूने का कार्य किया गया। कभी दो रुपए के लिए कार्य करने वाले रजनीकांत अब एक बड़ी नेटवर्थ के जरिए दुनिया में अलग पहचान बनाए हुए हैं।

परिवार की नाराजगी के बावजूद फिल्मों में किया काम

बताया जाता है कि रजनीकांत की रुचि थिएटर और फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में थी लेकिन उनके परिवार के द्वारा इसे स्वीकार नहीं किया जा रहा था। परिवार नहीं चाहता था कि रजनीकांत के द्वारा फिल्मी दुनिया में कदम रखा जाए। रजनीकांत के द्वारा कार्य करने के बाद थिएटर में नाटक का कार्य किया जाता था। उनके एक दोस्त के द्वारा दी गई सलाह के बाद रजनीकांत ने फिल्म institute मैं प्रवेश लेने का मन बनाया। राज बहादुर के द्वारा दी गई सलाह उनके लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी बन गई। जिसके बाद उन्होंने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया।

‘भैरवी’ से मिली रजनीकांत को पहचान

परिवार की नाराजगी के बावजूद फिल्मी इंडस्ट्री में कार्य करने वाले रजनीकांत को पहली बार 1975 में फिल्मों में कार्य करने का मौका मिला। बाला चंद्र की फिल्म में रजनीकांत के द्वारा 1975 में पहली बार भूमिका निभाई गई थी। हालांकि इस फिल्म में रजनीकांत को मुख्य भूमिका में नहीं लिया गया था। उनका काफी सीमित रोल था। इसके बावजूद उनके द्वारा दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया गया। उनकी दमदार मौजूदगी की चर्चा चारों तरफ हुई थी। इसके बाद भैरवी फिल्म में 1978 में रजनीकांत को प्रमुख हीरो का रोल मिला। इस फिल्म के द्वारा रजनीकांत को पहचान मिली। इसके बाद लगातार रजनीकांत के द्वारा साउथ फिल्मों में एक से बढ़कर एक भूमिका में कार्य किया गया। उनके द्वारा किए गए कार्य को दर्शकों के द्वारा बड़े स्तर पर पसंद किया जाता है। अपने कार्य की बदौलत अब वह साधारण जीवन से शुरुआत करने के बाद टॉप लेवल पर पहुंच चुके हैं। रजनीकांत के द्वारा न सिर्फ साउथ फिल्मों में कार्य किया गया है बल्कि वह बॉलीवुड के क्षेत्र में भी कार्य कर चुके हैं। बॉलीवुड मैं रजनीकांत के द्वारा अंधा कानून, चालबाज, हम, फूल और अंगारे जैसी फिल्मों में कार्य किया जा चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *