Vice President Election: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच उपराष्ट्रपति पद को लेकर सियासी जंग तेज, उम्मीदवारों पर मंथन जारी।

भाजपा में खींचतान से इंडिया गठबंधन को मिली संजीवनी; उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करना बाकी

Vice President Election : जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिए जाने के बाद लगातार नए उपराष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा को लेकर चर्चा चल रही है। भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर मजबूत उम्मीदवार उतारने की कोशिश कर रही है जबकि दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी भाजपा को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगा। भारतीय जनता पार्टी के अंदर चल रही आंतरिक खींचतान के कारण इंडिया गठबंधन को उपराष्ट्रपति चुनाव में मजबूती मिल सकती है।

हाल ही में कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में भाजपा के राजीव प्रताप रूडी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के ही संजीव बालियान को हराने का असर भी उपराष्ट्रपति चुनाव पर देखा जा रहा है। उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आज मंथन किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कोशिश की जा रही है कि उम्मीदवार सर्व समिति से घोषित हो जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो विपक्ष के कुछ दलों को अपने साथ लाने की कोशिश भारतीय जनता पार्टी के द्वारा की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी अपनी रणनीति के तहत विपक्ष का उम्मीदवार घोषित होने का भी इंतजार कर सकती है। एनडीए संसदीय दल की बैठक 19 अगस्त को होगी। इसमें उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम फाइनल होने की संभावना है।

यूक्रेन की जमीन दिए बिना हुआ शांति समझौता तो ट्रंप को करूंगी नोबेल के लिए नॉमिनेट : हिलेरी क्लिंटन

बॉक्स ऑफिस पर रितिक रोशन और एनटीआर पर भारी पड़े रजनीकांत; ‘कुली’ ने पहले दिन कमाए 60 करोड़

पैडल टीम में सिलेक्ट हुई क्रिकेटर युवराज सिंह की बहन; एशिया पेसिफिक पैडल कप में भारतीय टीम का करेगी प्रतिनिधित्व

ट्रंप पुतिन मुलाकात को अमेरिका के पूर्व राजदूत ने बताया ट्रंप की असफलता

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग के द्वारा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके बाद लगातार उपराष्ट्रपति चुनाव में कैंडिडेट को लेकर चर्चा चल रही है। एनडीए की तरफ से कैंडिडेट की घोषणा 17 अगस्त को होगी। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक 17 अगस्त होगी। इस बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम घोषित किया जा सकता है। 17 अगस्त को उपराष्ट्रपति कैंडिडेट का नाम घोषित हो जाने के बाद उनके द्वारा 21 अगस्त को नामांकन दाखिल किया जाएगा। एनडीए समर्थित उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नामांकन में भाजपा और उसके समर्थित दलों की सरकार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री नामांकन में हिस्सा लेंगे।

‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक 18 अगस्त को संभव

उपराष्ट्रपति का पद खाली हो जाने के बाद विपक्ष के द्वारा भी मजबूत उम्मीदवार उतारे जाने की चर्चा चल रही है। इसे लेकर 18 अगस्त को बैठक होने की संभावना है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में लगातार विभिन्न दलों के बीच बातचीत चल रही है। ऐसे में पक्ष और विपक्ष दोनों ही मजबूत उम्मीदवार उतार कर उपराष्ट्रपति पद के लिए मजबूत दावेदारी पेश करने की कोशिश करेंगे। जगदीप धनखड़ के द्वारा 21 जुलाई को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिए जाने के बाद भारत का उप राष्ट्रपति पद खाली है। चुनाव आयोग के द्वारा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा इस्तीफा दे दिए जाने के बाद लगातार चुनाव आयोग के द्वारा नए उपराष्ट्रपति का चुनाव करने को लेकर तैयारी तेज कर दी गई थी। संभावना के अनुरूप ही कार्य करते हुए चुनाव आयोग ने उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम के मुताबिक उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन 21 अगस्त तक भरे जाएंगे। 7 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 21 अगस्त तक नामांकन भरने का कार्य होगा। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग हो जाने के बाद इसी दिन रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

चुनाव आयोग के द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर देने के बाद अब पक्ष और विपक्ष दोनों के द्वारा ही उम्मीदवार पद को लेकर चर्चा शुरू कर दी गई है। एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए थावरचंद गहलोत और ओम माथुर का नाम सबसे आगे चल रहा है। थावरचंद गहलोत वर्तमान में कर्नाटक के राज्यपाल पद पर कार्यरत हैं। दूसरी तरफ ओम माथुर सिक्किम में राज्यपाल के पद पर तैनात हैं। दूसरी तरफ यह संभावना जताई जा रही है कि इंडिया गठबंधन के द्वारा एक संयुक्त उम्मीदवार उतारा जा सकता है। राज्यसभा और लोकसभा दोनों को मिलाकर इंडिया गठबंधन के पास 313 सांसदों का समर्थन है जबकि एनडीए के पास 423 सांसद हैं। ऐसे में यह स्पष्ट है कि एनडीए के पास उपराष्ट्रपति चुनाव में बढ़त होगी लेकिन उलट फेर हो जाने की स्थिति में चुनाव का नतीजा प्रभावित हो सकता है।

Vice President Election: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच उपराष्ट्रपति पद को लेकर सियासी जंग तेज, उम्मीदवारों पर मंथन जारी।
Vice President Election: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच उपराष्ट्रपति पद को लेकर सियासी जंग तेज, उम्मीदवारों पर मंथन जारी।
कार्यकाल पूरा होने से पहले धनकड़ दिया था इस्तीफा

भारतीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया था। 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के द्वारा अचानक इस्तीफा देने का ऐलान किया गया था। जगदीप धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 को पूरा होने वाला था लेकिन अपने कार्यकाल से पहले ही इस्तीफा देकर उन्होंने सभी को चौंका दिया था। जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। उन्होंने कहा था कि खराब स्वास्थ्य और डॉक्टरों की सलाह के कारण मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद भारतीय राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के द्वारा 22 जुलाई को उनके इस्तीफे को मंजूर कर दिया गया था। जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद से ही लगातार नए उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर चर्चा चल रही थी।

बहुमत में एनडीए; विपक्ष देगा टक्कर

जगदीप धनखड़ के द्वारा इस्तीफा दे दिए जाने के बाद लगातार नए उम्मीदवार को लेकर चर्चा चल रही है। संसद में वर्तमान में सरकार चला रही एनडीए के पास पूरी तरह से बहुमत मौजूद है लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि विपक्ष के द्वारा भी उपराष्ट्रपति के चुनाव में मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारा जाएगा। NDAके पास वर्तमान में लोकसभा में कुल 542 सदस्य मौजूद है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के पास 234 सदस्यों का समर्थन है।बात की जाए राज्यसभा की तो एनडीए के समर्थकों की संख्या 130 है जबकि इंडिया गठबंधन के समर्थक 79 है। राज्यसभा और लोकसभा दोनों को मिलाकर इंडिया गठबंधन के पास 313 सांसदों का समर्थन है जबकि एनडीए के पास 423 सांसद हैं। ऐसे में यह स्पष्ट है कि एनडीए के पास उपराष्ट्रपति चुनाव में बढ़त होगी लेकिन उलट फेर हो जाने की स्थिति में चुनाव का नतीजा प्रभावित हो सकता है।

उम्मीदवार को लेकर चल रही चर्चा

चुनाव आयोग के द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर देने के बाद अब पक्ष और विपक्ष दोनों के द्वारा ही उम्मीदवार पद को लेकर चर्चा शुरू कर दी गई है। एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए थावरचंद गहलोत और ओम माथुर का नाम सबसे आगे चल रहा है। थावरचंद गहलोत वर्तमान में कर्नाटक के राज्यपाल पद पर कार्यरत हैं। दूसरी तरफ ओम माथुर सिक्किम में राज्यपाल के पद पर तैनात हैं। दूसरी तरफ यह संभावना जताई जा रही है कि इंडिया गठबंधन के द्वारा एक संयुक्त उम्मीदवार उतारा जा सकता है। चुनाव से पीछे हटने की बजाय इंडिया गठबंधन के द्वारा एनडीए को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *