India Pakistan Conflict : लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। सीमा विवाद तथा दूसरे कारणों से दोनों देशों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी रहती है। कुछ दिनों पहले ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बार फिर युद्ध की स्थिति पैदा हो गई थी। इसके बाद दोनों देश संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे लेकिन संघर्ष विराम को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा दिए जा रहे बयान को लेकर बार-बार भारत के द्वारा आपत्ति जताई जा रही है। एक बार फिर भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तीसरे देश की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों में मध्यस्थता किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जाएगी। इस बारे में हम बहुत स्पष्ट हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका के द्वारा संघर्ष विराम करने पर भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि जब भी दो देशों के बीच संघर्ष होता है तो वह एक दूसरे से बात करते हैं। दूसरे देशों के द्वारा भी फोन किए गए थे। यह कोई सीक्रेट बात नहीं है। रूस यूक्रेन तथा इजरायल ईरान के दौरान हमने भी विभिन्न फोन किए थे। आज के ग्लोबल रिश्तो में यह आम बात हो गई है लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम किसी तीसरे देश की वजह से हुआ था यह स्वीकार नहीं है।
इजराइल से नाराज होकर नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने दिया इस्तीफा
यूक्रेन के राष्ट्रपति ऑफिस को नष्ट करना चाहता था रूस
ट्रंप के ‘गेटकीपर’ को बनाया भारत में अमेरिका का राजदूत
रूसी तेल पर अपने हित को देखते हुए लेगा भारत फैसला
अमेरिका भूल रहा अपने पुराने रिश्ते
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर अमेरिका पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ अपने पुराने रिश्तों को भूल रहा है। पाकिस्तान के द्वारा लगातार आतंकवादी को बढ़ावा दिया जा रहा है। दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी पाकिस्तान में ही 2011 में मिला था। कुछ देश लगातार राजनीति और रणनीतिक फायदे के लिए इतिहास को नजरअंदाज करते हैं। पाकिस्तान और अमेरिका का एक लंबा इतिहास है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर बोलते हुए भारतीय विदेश मंत्री ने कहा है कि उनके द्वारा विदेश नीति को बिल्कुल अलग तरीके से चलाया जा रहा है। किसी भी पूर्व राष्ट्रपति के द्वारा यह कार्य नहीं किया गया था। डोनाल्ड ट्रंप का यह रवैया सिर्फ भारत के साथ सीमित नहीं है बल्कि पूरी दुनिया के साथ उनके द्वारा ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।
पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख के द्वारा कुछ दिन पहले भारत को चमचमाती मर्सिडीज़ कार की संज्ञा दी थी जबकि पाकिस्तान को रेत से भरा हुआ डंपर बताया था भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख के बयान पर बोलते हुए कहा कि मैं आसिम मुनीर के बयान को मजाक में नहीं लेता बल्कि उनकी नाकामी को स्वीकार करने वाला मानता हूं। भारत देश के द्वारा बड़ी ही मेहनत करके अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है जिससे अब भारत की अर्थव्यवस्था फरारी जैसी बन गई है जबकि उनकी अर्थव्यवस्था अभी भी डंपर जैसी बनी हुई है। यह उनकी नाकामी है। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को मलबे से भरे हुए डंपर की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि अगर इस गंभीर चेतावनी के पीछे छिपे संकट पर ध्यान दिया जाए तो यह हमारे लिए गंभीर चिंता बन सकती है। समय रहते हमें इस पर ध्यान देना होगा और इसके लिए तैयारी करनी होगी। तब ही भारत ऐसी चेतावनियों का करारा जवाब दे पाएगा।
‘जन्म से ही पाकिस्तान की मानसिकता लुटेरे जैसी’
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख तथा पाकिस्तान को लेकर कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख की मानसिकता लुटेरे जैसी है जैसी है। उनके द्वारा खुद यह स्वीकार किया जा रहा है। यह लंबे समय से है। पाकिस्तान जन्म से ही लुटेरे जैसी मानसिकता वाला रहा है। हमें जल्द ही पाकिस्तान का भ्रम तोड़ना होगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बाद भारतीय सेना के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को भ्रम पैदा नहीं करना चाहिए। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की समृद्धि संस्कृति और आर्थिक समृद्धि के साथ-साथ हमारी रक्षा क्षमताएं कैसे मजबूत हो हमें यह सुनिश्चित करना होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के पहलगाम में हमला हो जाने के बाद कई दिनों तक संघर्ष की स्थिति बनी रही थी। भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का कार्य किया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए युद्ध के हालातो में दोनों देशों के द्वारा नुकसान को लेकर अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं। एक तरफ भारत के द्वारा पाकिस्तान को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान लगातार इस संघर्ष में भारत के लड़ाकू विमान को गिराने का दावा कर रहा है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री के बाद अब पाकिस्तान के गृहमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच चले संघर्ष में भारत के 6 जेट पाकिस्तान के द्वारा गिराए गए थे। इसी के साथ उन्होंने भारत को मर्सिडीज़ कार की संज्ञा दी जबकि पाकिस्तान को रेत से भरा हुआ ट्रक बताया। इससे पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के द्वारा भी इसी तरह का बयान दिया गया था।
पाक गृहमंत्री ने दोहराया सेना प्रमुख का बयान
कुछ समय पहले सऊदी डेलिगेशन के द्वारा पाकिस्तान का दौरा करने पर पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर के द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए संघर्ष को लेकर कहा गया था कि भारत एक चमचमाती कार के समान है जबकि पाकिस्तान ट्रक। ट्रक और कार में यदि टक्कर होगी तो किसका नुकसान होगा यह सभी को पता है। पाकिस्तान के गृहमंत्री ने भी पाकिस्तान के सेना प्रमुख के उदाहरण का समर्थन किया। पाकिस्तान के गृहमंत्री के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की सेना के द्वारा भारत के जेट गिरने का भी दावा किया गया।
उन्होंने कहा कि इसके वीडियो फुटेज भी पाकिस्तान के पास हैं लेकिन बयान देने के बाद उनकी तरफ से कोई भी सबूत पेश नहीं किए गए। पाकिस्तान के गृहमंत्री के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा गया कि पाकिस्तान को भारत की योजना का पहले से ही पता था। हमें पता था कि भारत के द्वारा किसी योजना पर कार्य किया जा रहा है और कौन से विमान का उपयोग किया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि भारत के द्वारा उपयोग में ली गई किसी भी मिसाइल से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान नहीं उठाना पड़ा। पाकिस्तान की सेना ने भारत के एक बड़े तेल डिपो को तबाह कर दिया था।






