Asia Cup 2025 सुपर 4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज बड़ा मुकाबला। जीतने वाली टीम भारत से फाइनल खेलेगी, हारने वाली बाहर हो जाएगी।

13 साल बाद पाकिस्तान के मंत्री का बांग्लादेश दौरा

Pakistan Bangladesh relations : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लंबे समय से बना रहा है। इसी कारण लंबे समय से किसी भी पाकिस्तान के मंत्री के द्वारा बांग्लादेश का दौरा नहीं किया गया है लेकिन अब लगभग 13 साल बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बांग्लादेश पहुंचने वाले हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इस आकार के द्वारा बांग्लादेश का तीन दिवसीय दौरा किया जाएगा। इसके लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री 24 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेंगे। इससे पहले पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी के द्वारा 2012 में बांग्लादेश का दौरा किया गया था। जिसके बाद लगातार लंबे समय से किसी भी पाकिस्तानी मंत्री के द्वारा बांग्लादेश जाने से बचा गया है। 2012 में पाकिस्तान की विदेश मंत्री के द्वारा 1971 के बाद पहली बार बांग्लादेश का दौरा किया गया था।

1971 में पाकिस्तान से अलग होकर बना बांग्लादेश

भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश पूर्व में एक ही थे। 1947 में आजाद होने के साथ भारत और पाकिस्तान का बंटवारा कर दिया गया। लंबे समय तक भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी देश के रूप में कार्य कर रहे थे। 1971 में बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग होकर एक देश के रूप में सामने आया। 1971 में बांग्लादेश के पाकिस्तान से अलग होने के बाद से पाकिस्तान और बांग्लादेश एक दूसरे के दुश्मन माने जाते रहे हैं लेकिन अब लगातार दोनों देशों के द्वारा अपने रिश्तों को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री की यात्रा को इसी दिशा में माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विभिन्न समझौता को लेकर सहमति बन सकती है।

भारत का अमेरिका को करारा जवाब; 29 अगस्त से बंद होगी डाक सेवा

भारत-पाकिस्तान तनाव में अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकार नहीं : भारत

इजराइल से नाराज होकर नीदरलैंड के विदेश मंत्री ने दिया इस्तीफा

यूक्रेन के राष्ट्रपति ऑफिस को नष्ट करना चाहता था रूस

बांग्लादेश में चल रही अंतरिम सरकार

बांग्लादेश में वर्तमान में अंतरिम सरकार कार्य कर रही है। नौकरियों में आरक्षण को लेकर पैदा हुए आंदोलन के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था जिसके बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया था। आने वाले समय पर बांग्लादेश में आम चुनाव होने वाले हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री के द्वारा अपनी यात्रा के दौरान अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की जाएगी। बांग्लादेश के द्वारा हाल ही में पाकिस्तान के साथ समझौता करने का ऐलान किया गया था। इस समझौते के तहत दोनों देशों के अधिकारी और डिप्लोमेट्स 5 साल तक बिना वीजा के पाकिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा कर सकेंगे। पाकिस्तान सरकार के द्वारा बांग्लादेश के द्वारा ऐलान किए गए समझौते को लेकर पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।

चीन -पाकिस्तान इकोनामीक कॉरिडोर के नए प्रोजेक्ट पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। इसे लेकर पाकिस्तान और चीन के मध्य सहमति बन गई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री के द्वारा चीन के विदेश मंत्री से की गई मुलाकात के बाद यह सहमति बनी है। चीन पाकिस्तान इकोनामिक कॉरिडोर के तहत पाकिस्तान में रेल लिंक इलेक्ट्रिसिटी प्लांट और सड़कों का निर्माण किया गया है जो चीन के प्रमुख क्षेत्र को पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ने का कार्य करते हैं। इन सबके अतिरिक्त पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात में उद्योग कृषि विज्ञान तकनीक आदि के क्षेत्र में भी सहयोग करने का भरोसा दिया गया है। चीन और पाकिस्तान के द्वारा शुरू किए जाने वाले नए प्रोजेक्ट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

चीन ने मांगी पाकिस्तान से सुरक्षा

चीन के विदेश मंत्री के द्वारा पाकिस्तान के विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान में सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने पाकिस्तान में चीन के कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया। लंबे समय से पाकिस्तान में रह रहे चीन के कर्मचारियों के ऊपर बलूचिस्तान तथा दूसरे क्षेत्रों में लगातार हमले किए जा रहे हैं। इसी कारण चीन के विदेश मंत्री के द्वारा यह मांग की गई है। पाकिस्तान लंबे समय से चीन का समर्थक रहा है लेकिन अब चीन की जगह पाकिस्तान के द्वारा अमेरिका के साथ संबंध बनाए जा रहे हैं।

Pakistan Bangladesh relations में नई शुरुआत, 13 साल बाद पाक विदेश मंत्री बांग्लादेश दौरे पर, समझौते और कूटनीतिक रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा होगी।
Pakistan Bangladesh relations में नई शुरुआत, 13 साल बाद पाक विदेश मंत्री बांग्लादेश दौरे पर, समझौते और कूटनीतिक रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा होगी।

पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख के द्वारा कुछ दिन पहले भारत को चमचमाती मर्सिडीज़ कार की संज्ञा दी थी जबकि पाकिस्तान को रेत से भरा हुआ डंपर बताया था भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख के बयान पर बोलते हुए कहा कि मैं आसिम मुनीर के बयान को मजाक में नहीं लेता बल्कि उनकी नाकामी को स्वीकार करने वाला मानता हूं। भारत देश के द्वारा बड़ी ही मेहनत करके अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है जिससे अब भारत की अर्थव्यवस्था फरारी जैसी बन गई है जबकि उनकी अर्थव्यवस्था अभी भी डंपर जैसी बनी हुई है। यह उनकी नाकामी है। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को मलबे से भरे हुए डंपर की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि अगर इस गंभीर चेतावनी के पीछे छिपे संकट पर ध्यान दिया जाए तो यह हमारे लिए गंभीर चिंता बन सकती है। समय रहते हमें इस पर ध्यान देना होगा और इसके लिए तैयारी करनी होगी। तब ही भारत ऐसी चेतावनियों का करारा जवाब दे पाएगा।

‘जन्म से ही पाकिस्तान की मानसिकता लुटेरे जैसी’

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख तथा पाकिस्तान को लेकर कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख की मानसिकता लुटेरे जैसी है जैसी है। उनके द्वारा खुद यह स्वीकार किया जा रहा है। यह लंबे समय से है। पाकिस्तान जन्म से ही लुटेरे जैसी मानसिकता वाला रहा है। हमें जल्द ही पाकिस्तान का भ्रम तोड़ना होगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बाद भारतीय सेना के द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को भ्रम पैदा नहीं करना चाहिए। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की समृद्धि संस्कृति और आर्थिक समृद्धि के साथ-साथ हमारी रक्षा क्षमताएं कैसे मजबूत हो हमें यह सुनिश्चित करना होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के पहलगाम में हमला हो जाने के बाद कई दिनों तक संघर्ष की स्थिति बनी रही थी। भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट करने का कार्य किया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए युद्ध के हालातो में दोनों देशों के द्वारा नुकसान को लेकर अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं। एक तरफ भारत के द्वारा पाकिस्तान को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान लगातार इस संघर्ष में भारत के लड़ाकू विमान को गिराने का दावा कर रहा है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख और प्रधानमंत्री के बाद अब पाकिस्तान के गृहमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच चले संघर्ष में भारत के 6 जेट पाकिस्तान के द्वारा गिराए गए थे। इसी के साथ उन्होंने भारत को मर्सिडीज़ कार की संज्ञा दी जबकि पाकिस्तान को रेत से भरा हुआ ट्रक बताया। इससे पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के द्वारा भी इसी तरह का बयान दिया गया था।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *